Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 अप्रैल 2025 बुधवार का दिन (30 April 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है.जल्दबाजी से नुकसान हो सकते हैं.नौकरी में कार्यभार अधिक रहेगा.वाणी पर नियंत्रण रखें .किसी आपने ही व्यक्ति से कहसुनी हो सकती हैं .आय में बढ़ोतरी होगी आपको बिजनेस में चुटपुट लाभ की योजना पर भी ध्यान देना होगा. यदि आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में लगे रहे, तो आप लाभ से हाथ धो सकते हैं.आप कोई धन संबंधी डील बहुत ही सोच समझकर फाइनल करें. जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिल सकता है.
🌹-वृष राशि
आज का दिन रुके हुए कार्यों में गति आएगी .विधार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा .मित्रों का सहयोग समय पर प्राप्त होगा .स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा .घर परिवार में प्रसन्नता रहेगी.आपके लिए लेन-देन से संबंधित मामलो में ध्यान देने के लिए रहेगा.आप अपने घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन कर सकते हैं. परिवार में सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे, लेकिन माता जी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा .
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.धन प्राप्ति सुगम होगी .भूमि व भवन इत्यादि की खरीद फरोख्त की योजना बनेगी .प्रमाद न करें .लेन देन में सावधानी रखें .आपका मन किसी काम को करने का तो करेगा, तो उसमें कुछ ना कुछ विघ्न अवश्य आएंगे.संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं, जो लोग व्यवसाय करते हैं, उन्हें पार्टनरशिप करने से बचना होगा, नहीं तो उनके साथी उन्हे धोखा दे सकते है.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन लिए अनुकूल रहने वाला है, लेकिन आपको किसी गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा.नौकरी में शांति रहेगी .धन प्राप्ति सुगम होगी.किसी व्यक्ति विशेष की नाराजगी झेलना पड़ेगी.कार्य समय पर पूर्ण होंगे.आप अपने अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे.किसी दूर रहकर परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं.यदि आपने जल्दबाजी के चक्कर में कोई जोखिम उठाया, तो उससे आपको भविष्य में नुकसान अवश्य होगा.
🌹-सिंह राशि
आज का दिन अच्छा रहेगा.कोर्ट कचहरी के कार्यों मानानुकूल रहेंगे .नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी .भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा. किसी साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त होगा .राजनीतिक कार्यो में आप बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपसे कामों में कोई गड़बड़ी हो सकती है. जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी. भाई बहनों से यदि अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. वरिष्ठ सदस्य आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं.
🌹-कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है.समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें.परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे.आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है.वाणी में मधुरता बनाए रखें .आपका कोई संपत्ति संबंधित मामला सुलझ जाएगा.किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा.आप अपने भविष्य को लेकर कोई धन संबंधी प्लान बना सकते हैं.आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहना होगा.नौकरी में आप अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है.आप अपने किसी लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तभी वह पूरा होगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन आप्रयसित खर्च सामने आएगा.किसी भी व्यक्ति की बातों में न आए.महत्वपूर्ण निर्णय सोच समझकर करें,लाभ होगा .सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी .आप जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं. संतान की सेहत में गिरावट आने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा. घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन निवेश मनानुकूल लाभ हो सकते हैं .परीक्षा व प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी .भूमि भवन में निवेश कर सकते हैं .आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. कारोबार में आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है.आप अपने माताजी को लेकर किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.आप किसी से मांगकर वाहन ना चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है.कोई प्रॉपर्टी से जुड़ा आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
🌹-मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है.बड़ों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. घर परिवार में खुशियां आएंगी.प्रसन्नता बनी रहेगी .कामकाज में आप पूरी लगन दिखाएंगे. जीवनसाथी से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है.आपको राजनीति में कदम बढ़ाने का मौका मिलेगा.लोग आपके कामों की सराहना करेंगे.धन को लेकर यदि कोई समस्या थी, तो वह भी सॉल्व हो सकती है
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.परीक्षा में सफलता मिलेगी .दूर से अच्छा समाचार प्राप्त होगा .किसी पैतृक संपत्ति की आपको प्राप्ति हो सकती है. आप अपने घर में कोई निर्माण कार्य कर सकते हैं. आपको कामकाज और घर दोनों में बैलेंस बनाकर चलना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं.आप अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी .आपको किसी से कोई धन संबंधित मदद लेनी पड़ सकती है.
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा.परिवार के चिंता रहेगी .घर में आथितिओं का आगमन होगा .विवाद में न उलझें .आपको कुछ मानसिक तनाव रहने के कारण इसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा.संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, जो विद्यार्थी कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मिथुन और कन्या वालों को होगा धन लाभ, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल