Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 9 मई 2025 शुक्रवार का दिन (9 May 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावनाएं बनते बनते आपकी मनोदशा का विरोधी लाभ उठाएँगे .पुराने मित्र या सहयोग प्राप्त होगा.कार्यक्षेत्र में जोखिम लेना चाह रहे हैं तो दिन बेहद शुभ है. व्यापारिक डील के लिये समय बहुत अच्छा है.आपकी तार्किक क्षमता में वृद्धि होगी.बुद्धिमान लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा.दूसरे शहर की यात्रा कर सकते हैं.
🌹-वृषभ राशि
आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे परिस्थिति स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएगी .वाणी पर नियंत्रण रखें.भोजन में शुद्धता और पौष्टिकता का ध्यान अवश्य रखें.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है.आज का दिन आपके लिये काफी शुभ रहने वाला है.यात्रा के योग हैं .मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन घर के वातावरण आनंद प्रदान करेगा .आराग्य बना रहेगा.कारोबार में नया प्रयोग करने के लिये दिन शानदार है.विवादित मामलों के सुलझने के योग बन रहे हैं.परिवार की जरूरतों का ध्यान रखें. भोग-विलास में आप धन खर्च करेंगे.प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों की आय बढ़ सकती है.नौकरी पेशा लोगों को नौकरी में तरक़्क़ी होगी .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन दौड़ भाग के कारण अत्यधिक थकान अनुभव होगी फिर भी मनोरंजन से नहीं चूकेंगे.छोटी-छोटी बातों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ेगा.आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा तनाव रहेगा. लेकिन आपको गलत मार्गों का चयन करने से बचना चाहिये. नजदीकी लोग आपकी भावनाओं को ठेस पहुँचा सकते हैं.इसीलिये आज गम्भीर विषयों पर चर्चा करने से बचें.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .कार्य क्षेत्र में आज एक ही बार में लाभ कमाने के चक्कर में रहेंगे .आपके व्यवहार से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे.आयात-निर्यात सम्बन्धी व्यवसाय से बड़ा लाभ अर्जित कर सकते हैं.राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन विशेष रूप से शुभ है.जोड़ों में दर्द और गठिया से पीड़ित जातकों के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन धन की स्थिति अच्छी रहेगी.धन की कामना है तो उसी क्षेत्र में प्रयास जारी रखें.मध्यस्थता के जरिये समस्याओं का समाधान कर लेंगे.आपकी तर्कशक्ति दूसरों की समस्याओं का समाधान करने में मदद करेगी.पुराने मित्रों से मुलाक़ात हो सकती है.कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहने वाला है. व्यावसायिक अनुबन्धों के लिये दिन बेहद शुभ है.
🌹-तुला राशि
आज के दिन सामान्य रहेगा.समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी .अराग्य बना रहेगा .धार्मिक कार्यों में आप काफी रुचि लेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी सावधान रहेंगे. आपकी अधूरी इच्छाओं को पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है. दूसरों के साथ अपनी तुलना न करें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज आप जिस कार्य को लग्न से करेंगे उसकी अपेक्षा बेमन से किया कार्य अधिक शीघ्रता से पूर्ण होगा और लाभदायक रहेगा.मार्केटिंग से जुड़े कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यदि आपका वजन बढ़ा हुआ है तो योग्य चिकित्सक या न्यूट्रीशन विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.ज्यादा सोच-विचार करने के कारण तनाव में आ सकते हैं. प्रेमी जोड़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
🌹-धनु राशि
आज के दिन दौड़ भाग के दौरान सतर्क रहें .लेन देन में लापरवाही न करें .काम को आगे बढ़ाने को लेकर बेहतरीन अवसर मिलेंगे.अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होने से आपका मन शान्त रहेगा.समय से पहले महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर लेने से मन उत्साहित रहेगा.घर में सुख के साधन बढ़ाने से लेकर विचार मन में चलता रहेगा .
🌹-मकर राशि
आज के दिन परिवार के सदस्यों आपसे काफ़ी आशाएं लगायें रहेंगे .धन कमाने की नए अवसर प्राप्त होंगे.व्यापार में बड़ी पार्टनरशिप हो सकती है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है. जीवनसाथी से अपने मन की बातें शेयर करेंगे. सन्तान को लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे. पैतृक संपत्ति से संबंधित मामलों में सावधानी रखें .
🌹-कुम्भ राशि
आज के दिन घर के वातावरण आनंद दायक रहेगा .आवश्यकता पूर्ति होगी .पुरानी योजनाओं के लाभ प्राप्त होंगे.प्रेम सम्बन्धों में कड़वाहट हो सकती है. सम्पत्ति की खरीदी में परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.छोटी-छोटी बातों पर क्रोध न करें. अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करेंगे.पिता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे.परिजनों के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी .धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी.सोशल मीडिया पर आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं.राजनीतिक बहसबाजी के कारण सम्बन्ध खराब हो सकते हैं.वाणी में संयम रखें .यात्रा के दौरान असुविधा होने की सम्भावना बन रही है. बेरोजगार लोग जॉब को लेकर थोड़े चिन्ताग्रस्त रहेंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
तुला और कुंभ वाले आज स्वास्थ्य का रखें खास ध्यान, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल