Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 8 जनवरी 2025 बुधवार का दिन 8 January 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज दिन मंगलमय गुजरेगा .कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा .किस्मत का साथ मिलेगा कम प्रयास से ही अधिक सफलता प्राप्त करेंगे .आज आप दिन भर आप कार्य में जुटे रहेंगे. बावजूद इसके आप थकान महसूस नहीं करेंगे. शारीरिक रूप से आज खुद को आप बेहतर महसूस करेंगे. जीवनसाथी से तनाव हो सकता है. बहस करने से बचें.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन साझेदारी के काम में संभलकर रहिएगा नहीं तो नुक़सान हो सकता है .सेहत के प्रति आपको सजग रहना होगा .विवादों से बचकार रहें .आज कार्यों की अधिकता रहेगी लेकिन उनके मुताबिक जो धन आपको प्राप्त होगा वह उम्मीद से कम ही रहेगा. आज कम धन में ही आपके सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे. आज जीवनसाथी से मन की बातें करें.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा .आर्थिक निवेश करना लाभप्रद रहेगा .स्त्रीयों की और से सम्मान मिल सकता है .माता के साथ संबंध मधुर रहेंगे .आज आपको अपने परिवार को भरपूर समय देना चाहिए.आज किसी को भी पैसा उधार देने से बचें.आज आपके रुके हुए कार्यों में गति आएगी. स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें .शरीर में कमजोरी महसूस होगी .आज आपके ऐसे काम बनेंगे जो भविष्य तक धन लाभ देते रहेंगे. व्यापारियों के लिए सामान्य लाभ के योग दिखाई दे रहे हैं. आज किसी को भी बिना पूछे सलाह देना आपके लिए उचित नहीं है. दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप ना करें.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन अनुकूल वातावरण रहेगा .स्वस्थ नरम रहेगा .नकारात्मक विचारों से दूर रहें .आपको वाहन चलाते समय थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है. सावधानी बरतें सड़क पार करते समय भी सावधान रहें. आज खर्च के योग आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं. आशियाना खरीदना चाहते हैं तो आज भाग्य आपके साथ है. आज मन में चंचलता बनी रहेगी.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन मेहनत के अनुपात में लाभ मिलेगा .आलस्य से बचें .घूमने जाने की योजना बनेगी .स्वास्थ्य सुधार के योग दिखाई दे रहे हैं. खर्च के योग भी आपकी राशि में आज बने हुए हैं. बेवजह खर्च करने से बचें उन वस्तुओं की खरीदारी करने से बचे जिनकी बहुत आवश्यकता आपको नहीं है. आज आपके पास समय की कोई कमी नहीं रहेगी. परिवार को भी समय देना जरूरी है
🌹-तुला राशि
आज के दिन आपको पैसा कहीं अटका हुआ हो तो आज वह मिल सकता है .सामाजिक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा .शाम तक कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें. दिन की शुरुआत अशुभ योग के साथ हो रही है. प्रयास से सभी बनने की संभावना है .मान सम्मान में वृद्धि होगी .रुका हुआ धन मिलेगा .आज आपको अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उदासी से बाहर आएं और खुश रहें. आज आपके चेहरे पर प्रसन्नता बेहद आवश्यक है. इससे ही आज आपके सारे कार्य पूर्ण होने वाले हैं. प्रसन्नता से ही आज आप दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे.
🌹-धनु राशि
आज के दिन सहकर्मी और अधिकारियों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा .लेनदेन से आपको बचना चाहिए. आज किसी को भी उधार पैसा देने से बचें.छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है. गुस्से से बचने की आवश्यकता है. आज प्रिय से आपको भरपूर प्रेम मिलने वाला है. आज लालच में कोई भी निर्णय करने से बचें.
🌹-मकर राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .वाणी पर नियंत्रण रखें .कार्यक्षेत्र के तनाव को घर लेकर ना पहुंचे. इससे विवाद हो सकते हैं जब आप घर पहुंचे तो प्रसन्न मुद्रा के साथ ही जाएं. आज बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान देना आवश्यक है. अगर आप की शादी अभी तक नहीं हुई है तो आज विवाह के प्रस्ताव भी आपके लिए आने के योग दिखाई दे रहे हैं.
🌹-कुम्भ राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .आर्थिक लेन-देन के मामलों में सचेत रहना होगा. आज अचानक यात्रा आपको करनी पड़ सकती है लेकिन इससे तनाव बढ़ेगा. जल्दबाजी न करें रफ्तार से बचें. आज जीवन साथी से मन की बातें करें. परिवार के सदस्यों को समय दें. आज परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की हालत बिगड़ सकती है.
🌹-मीन राशि
आज आप खुद को रिलैक्स महसूस करेंगे अचानक यात्रा के योग आपकी राशि में दिखाई दे रहे हैं. मित्रों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं परिवार के साथ कहीं घूमने आप जा सकते हैं. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आज आपके व्यापार और बिजनेस में वृद्धि होने के योग दिखाई दे रहे हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
- Log in to post comments
सिंह और मकर वालों को मिलेगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल