Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 7 दिसंबर 2024 शनिवार का दिन (7 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज सुबह से ही पूर्वाग्रह से ग्रसित रहेंगे. अपने आगे किसी की नहीं चलने देंगे, जिसकी वजह से हानि की आशंका रहेगी. जोखिम के कार्य टालें. कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी. समय शीघ्र अनुकूल होगा. अतिआत्मविश्वास से बचें क्योंकि आज अधिकांश निर्णय गलत हो सकते हैं. महिलाएं आज ईर्ष्यालु प्रवृत्ति से ग्रसित रह सकती हैं.
वृषभ राशि
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा. सुबह किसी योजना के पूर्ण होने से धन आगमन होगा. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. थकान रह सकती है. शांति बनाये रखने के लिए परिजनों की आवश्यकता पूर्ति करनी पड़ेगी.
मिथुन राशि
आज के दिन का पहला पहर व्यस्तता से भरा रहेगा. परिश्रम की अधिकता और स्वास्थ्य की अनदेखी के कारण शारीरिक रूप से कमजोरी और थकान महसूस करेंगे. हतोत्साहित न हों, आशानुकूल न सही पर काम चलाने लायक लाभ अवश्य होगा. पति, पत्नी या किसी अन्य से गरमा-गरमी हो सकती है. विवेकी व्यवहार अपनाए. यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी. खर्च सोच समझ कर करें.
कर्क राशि
आज दिनभर खयाली पुलाव पकाएंगे. अधिकांश कार्यों के निर्णय दूसरों पर डाल देंगे. आज आप फिजूल के झगड़े झंझटों से बच कर रहेंगे, फिर भी किसी अन्य के आपत्तिजनक व्यवहार के कारण माहौल उग्र बनेगा.धन संबंधी कार्यों में मध्यम सफलता मिलेगी. शाम के बाद मनोरंजन के अवसर उपलब्ध होंगे.
सिंह राशि
आज की दिनचर्या आर्थिक कारणों से उथल-पुथल भरी रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. अपरिचित पर अतिविश्वास न करें. किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें. आर्थिक लाभ परिश्रमानुसार अवश्य होगा, परन्तु उधार के व्यवहारों के कारण बचत मुश्किल से कर पाएंगे. महिलाओं को आज गृहस्थी में तालमेल बैठाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी. धर्म कर्म से लाभ मिलेगा.
कन्या राशि
आज का दिन सुख शांति से बीतेगा. कार्य व्यवसाय में छोटी-मोटी बाधाएं आती रहेंगी लेकिन इनकी परवाह नहीं करेंगे. धर्म-अध्यात्म के प्रति गहरी आस्था कर्म पथ से डिगने नहीं देंगी. भाई-बंधुओं में कुछ समय के लिए मनमुटाव से घर का वातावरण बिगड़ेगा. किसी बुजुर्ग के सहयोग से स्थिति सामान्य बनेगी. लेकिन मन मे क्षोभ बना रहेगा. व्यावसायिक यात्रा की संभावना है.
तुला राशि
आज सरकारी पक्ष से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा बेहतर रहेगी. मित्र परिचितों के साथ शाम के समय मौज-शौक पूरे करेंगे. पर रंग में भंग पड़ने वाली स्थिति बन सकती है. सतर्क रहें. विपरीत लिंग से आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम प्रसंगों में नजदीकी आएगी. संताने जिद पर अड़ेंगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन शुभ फल की प्राप्ति कराएगा. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी या अन्य लोगों पर आश्रित रहना पड़ेगा. फिर भी जरूरत के अनुसार लाभ अवश्य होगा. मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. सामाजिक कार्यों में योगदान के अवसर मिलेंगे. महिलाएं अपना व्यवहार संयमित रखें, मानहानि की आशंका है. आडंबरयुक्त जीवन पर खर्च अधिक रहेगा.
धनु राशि
आज जल्दबाजी न करें, हर कार्य में सावधानी बरतें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी और व्यवसाय दोनों में थोड़ी बहुत समस्या बनी रहेगी, फिर भी लाभ के अवसर मिलते रहेंगे. आकस्मिक दुर्घटना चोटादि का भय है. परिजनों की छोटी मोटी बातों का बुरा न मानें. भाई-बंधुओं से भी व्यर्थ बहस न करें. विवाद बढ़ सकता है. महिलाये आज किसी कारणवश स्वयं को लाचार अनुभव करेंगी.
मकर राशि
आज का दिन लगभग सभी कार्यों में सफलता दिलाएगा. अगर असफल हुए तो वहां वजह किसी अन्य की दखलंदाजी रहेगी. व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुलकर निर्णय ले सकेंगे. लेकिन आर्थिक लाभ के लिए थोड़ा इंतजार और किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी. महिलाएं कार्य बोझ के कारण चिड़चिड़ी रहेंगी.
कुंभ राशि
आज जितनी आसानी से धन की प्राप्ति होगी, उतनी ही तेजी से खर्च भी होगा. खर्च पर नियंत्रण न रहने से आर्थिक उलझन बनेगी. व्यवसाय में विस्तार की योजना बनाएंगे लेकिन आज निवेश न करें. धन फंसने की आशंका अधिक है. नौकरी वाले जातक कार्यो की अधिकता से परेशान रहेंगे. घर के बुजुर्ग या अधिकारी वर्ग से उचित मार्गदर्शन मिलेगा, फिर भी स्वभाव में जल्दबाजी के कारण इसका लाभ कम उठा पाएंगे.
मीन राशि
आज मन में कुछ न कुछ उधेड़बुन लगी रहेगी. किसी की बातों में न आएं. धन प्राप्ति सुगम होगी. यात्रा के योग बनेंगे. महिलाओं का विपरीत व्यवहार घर में कलह कराएगा. संध्या के बाद से मन में चंचलता अधिक रहेगी. पल-पल अपनी बातों से पलटेंगे, जिससे परिजनों के साथ मित्रों को भी असुविधा होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कर्क और धनु वालों को मिलेगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल