Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 6 मई 2025 मंगलवार का दिन (6 May 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन पारिवारिक वातावरण किसी न किसी कारण अस्त व्यस्त रहेगा .यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का अनुभव कर सकते हैं.सेहत संबंधित समस्याओं के कारण मन खराब रहेगा.शारीरिक समस्याओ के साथ ही आर्थिक कारणों से भी परेशान रहेंगे. दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता रहने के कारण काम करने का मन नही होगा.प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल रहेगा.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन धन की स्थिति अच्छी रहेगी.घर के बुजुर्ग कि स्वस्थ के प्रति विशेष सावधानी बरतें .दिन के आरंभ में नौकरी अथवा व्यवसाय में किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा होगी इसमे किसी की सहायता के बाद ही आगे बढ़ सकेंगे.सहकर्मियों का ऊपर बेवजह क्रोध करना भारी पड़ सकता है संभल कर व्यवहार करें अन्यथा अकेले ही कार्य करना पड़ेगा. महिलाओ की मनोकामना पूरी होने में देरी होने पर जानबूझ कर कार्यो को बिगाड़ भी सकती है.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन महिलायें शक के आदत से परेशान रहेंगे इसलिए अपने ये आदत बदलें .नौकरी वाले लोग कार्य बोझ से परेशान रहेंगे फिर भी निष्ठा से समय पर खत्म कर लेंगे. आपके कार्यो में टांग अड़ाने वाले या सही मार्ग से भटकाने वाले भी मिलेंगे इनकी सुने अवश्य पर करें विवेक से ही. कार्यो को जल्दी निपटाने के चक्कर मे गलती करेंगे स्वयं ही सुधार भी कर लेंगे लेकिन समय बर्बाद करके. व्यवसाय में आज बिक्री बढ़ेगी धन लाभ भी ठीक ठाक हो जायेगा खर्च आज कम रहने से बचत कर लेंगे. सरकारी काम में सफलता प्राप्त होगी .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आप अपनी बुद्धि एवं विवेक के बल पर मान-सम्मान के हकदार बनेंगे.जीवनसाथी को छोड़ आप किसी को भी भरोसा नहीं करेगे .अपनी राय किसी के मांगने पर ही दे .सामाजिक जीवन बेहतर रहेगा घर से बाहर रहने में ज्यादा आनंद मिलेगा.धन लाभ की कामना थोड़े प्रयास के बाद पूर्ण हो जाएगी आपकी जरूरते कम रहेंगी फिर भी घरेलु बेमतलब के खर्च पर नियंत्रण रखें अन्यथा भविष्य की योजनाए बिगड़ेंगी.कार्य क्षेत्र पर मध्यान बाद तक व्यस्तता रहेगी .
🌹-सिंह राशि
आप आज के दिन मानसिक रूप से अशान्त रहेंगे.संताने उदण्ड व्यवहार करंगे .पारिवारिक वातावरण गलतफहमियों के कारण उग्र रहेगा पति-पत्नी एक दूसरे पर छींटा कशी करेंगे बुजुर्ग एवं बच्चे पारिवारिक माहौल से दुखी रहेंगे. भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है. वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी. महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी. नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे.
🌹-कन्या राशि
आज आपकी दिनचार्य व्यवस्थित रहेगी.कार्य व्यवसाय में आज लाभ तो होगा लेकिन अनजान लोगों के माध्यम से ही. महिलाये भी स्वयं को अन्य से निम्नतर आकेंगी अन्य लोगो से बराबरी करने के चक्कर मे स्वयं ही परेशान रहेंगी. कार्य व्यवसाय में वृद्धि होने से आय के नए स्त्रोत्र बनेंगे पर आज आप जितना भी कमाई करे उससे संतोष नही होगा. ज्यादा कमाने के लोभ में अनैतिक कार्य भी कर सकते है आरम्भ में इससे लाभ ही होगा लेकिन बाद में कोई नई समस्या बनेगी.परिवार में किसी की जिद पूरी करने में खर्च भी करना पड़ेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आर्थिक मामलों को लेकर वैसे तो ज्यादा माथा पच्ची नही करेंगे फिर भी किसी के उकसावे में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बेहतर है शांत बैठे धन की हानि हो सकती है. आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अन्य के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा. आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलाये भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी काम बिगड़ने पर बाद में पछताएगी. व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी.सरकारी कार्य मे समय खराब होगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज दिन भर चंचलता मन पर हावी रहेगी.लोग पहले आपकी बाते गंभीर नही लेंगे परन्तु बाद में पछतावा होगा.नौकरी पेशाओ को पदोन्नति में आरही बाधा दूर होने पर कुछ राहत मिलेगी .व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा. पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है. उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम मे बाधा डाल सकते हैं .
🌹-धनु राशि
आज के दिन आप परस्पर सम्बंधो को लेकर चिंतित रहेंगे.मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे फिर भी धन संबंधित समस्या यथावत बनी रहेगी. मध्यान से पहले कोई अशुभ समाचार मिलने से मन विचलित रहेगा. व्यवसायी भी आज हानि की आशंका से प्रत्येक कार्य को डर कर करेंगे. नए कार्य मे निवेश कर सकते है लेकिन अपने आस-पास के लोगो में स्वार्थ ना खोजे अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है. भले बुरे का विवेक ना होने से काम उटपटांग होंगे इसे ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा.
🌹-मकर राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा .व्यस्तता आज अधिक रहेगी .जहां से लाभ की उम्मीद नही वहां से भी कुछ ना कुछ अवश्य मिलेगा.फिर भी कार्यो में बाधा नही आने देंगे. व्यवसायी वर्ग आकस्मिक धन लाभ होने से उत्साहित रहेंगे लेकिन खर्च भी अधिक होंगे. शेयर सट्टे आदि में धन का निवेश शीघ्र लाभ देगा विदेश संबंधित वस्तुओं के व्यवसाय में आज हानि हो सकती है इसमे निवेश से बचें.परिजनों का व्यवहार अपेक्षित रहेगा महिलाये थोड़ी चंचल रहेंगी.सेहत भी सामान्य बनी रहेगी.
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन कार्यसफलता देने वाला है. जिस भी कार्य को करें दृढ़ निश्चय के साथ करें विजय अवश्य मिलेगी. आज आकस्मिक यात्रा के योग बन रहे है अथवा अचानक किसी कार्य के आने से पूर्व निर्धारित कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा. महिलाओ के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाए विवाद से बचे रहेंगे. व्यवसाइयों का काम-धंधा बेहतर चलेगा धन की आमद भी समय पर होने से आर्थिक उलझने नही रहेंगी फिर भी आज धन के लेनदेन में अधिक स्पष्टता बरते उधारी के कारण किसी से झगड़ा हो सकता है. नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल है .
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे.व्यवसायी वर्ग धन कमाने के लिये अनैतिक मार्ग को ज्यादा पसंद करेंगे बाद में इससे लाभ की जगह हानि होगी फिर वो किसी भी रूप में ही हो. कार्य क्षेत्र पर बेमन से कार्य करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा.धन संबंधित कार्य लिख कर ही करें भूल होने की संभावना है. महिलाये धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य लोगो को भी इस कारण परेशान कर सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
सिंह और तुला वालों को मिलेगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल