Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 5 जनवरी 2025 रविवार का दिन 5 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा
🌹-मेष राशि
आज के दिन अपनों के साथ घूमने जा सकते हैं .सोशल्ट साइट्स पर आपनी प्रतिक्रिया पर ध्यान रखें.सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में भी बदलाव लाना होगा. दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा.आपकी सही रणनीति से शत्रु परास्त होंगे.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन दूर से शुभ समाचार प्राप्त होगा .आत्मविश्वास बढ़ेगा .कष्टों से मुक्ति मिलेगी. यदि आप कोई न एक व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज कर लीजिए यह आपके लिए बहुत अच्छा समय है. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे. समस्याओं को दिमाग से बाहर खदेड़ दें और घर व दोस्तों के बीच अपनी स्थिति सुधारने के बारे में सोचें.सेहत का ध्यान रखें .
🌹-मिथुन राशि
मिथुन राशिवाले बिजनेस से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. आपकी धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी. झूठ बोल कर आप परेशानी में आ सकते हैं. आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ खींचेगा. सहयोगी आप की कार्यशैली पर सवाल उठा सकते हैं. कला व साहित्य के क्षेत्र में रुझान बढ़ेगा. पत्नी व बच्चों पर ध्यान केंद्रित करेंगे.आज बीमारी का रखें ख्याल, योग से बचें
🌹-कर्क राशि
आज के दिन नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. किसी के बहकावे में आकर आप कोई निर्णय ना ले अपने विवेक से कार्य करते हुए आगे बढ़े. यदि संभव हो तो अनावश्यक यात्राओं से बचें. बिजनेस में बड़ी डील होने से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन जातक के लिए दूसरों की सेवा तथा सहयोग का भाव मन में रहेगा. कार्यक्षेत्र में उन्नति के लिए समय संघर्षपूर्ण है. आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बना सकते हैं. ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं. कुछ तनाव और मतभेद आपको चिड़चिड़ा और बेचैन बना सकते हैं. जीवनसाथी से बिगडते रिश्ते को सुधारने में कामयाब होंगे. कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. व्यापार का प्रस्ताव मिलेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन अनुकूलता देने वाला रहेगा .आज दूसरों पर भरोसा न करें .मध्याहन के बाद आप सुख-शांति का अनुभव करेंगे. व्यापार के क्षेत्र में आप को बड़ी सफलता मिलने की संभावना नजर आ रही है. व्यावसायिक योजना सफल होगी. वाणी की सौम्यता बनाकर रखना आवश्यक है. पारिवारिक संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूलता देने वाला होगा. आपके परिजन आपसे कोई वस्तु की मांग करेगे , लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें.
🌹-तुला राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .आगर नौकरी में परेशानी आ रही है तो दुर्गा मंत्र का जाप करें .सुबह उठकर सबसे पहले सूर्य देवता का स्मरण करके दिन की शुरुआत करें.आपका परिवार आपसे नाराज हो सकता है, उसे मनाने के लिए आप उन्हे एक सर्प्राइज़ गिफ्ट दें सकते हैं. निराशावादी विचारों को मन में स्थान न दें. धन-सम्पत्ति के मामले में सफलता मिलेगी कई दिनों से मकान का सोच रहे हैं, आज आप का सपना पूरा हो सकता है. क्रोध में आकर लिए गए निर्णय आप के लिए हानिकारक साबित हो सकते है .
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन पैसे के लेन-देन से बचे. आज जो भी आपसे मिले उनसे आप प्यार से बात करें .आज अच्छे मौके मिलने के योग हैं. आपकी एकाग्रता बढ़ेंगी.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा कुछ जरूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी. संतान को लेकर चिंता रहेगी. आज आपको पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं. पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें. वैवाहिक जीवन में सुख शांति स्थापित होगी.
🌹-धनु राशि
आज के दिन परिवार का ख्याल रखें .आपके मन में जल्दी कार्य निपटाने की तीव्र इच्छा होगी. पारिवारिक सदस्य आपको घरेलू काम-काज निबटाने में मदद करेंगे.परिवार का प्रोत्साहन आपका उत्साह बढ़ाएगा.अपनों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं. कार्य व्यवसाय करने के अवसर प्राप्त होंगे .
🌹-मकर राशि
आज के दिन अपना लक्ष्य निर्धारित करें .दिन-रात प्रयास करें. समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग विकसित होगा. घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा. आज आपको ईमानदारी से काम करने की जरुरत है. आपको माता-पिता की ओर से आपको तोहफा मिल सकता है. इनकम में बढ़ोतरी के योग हैं. आपकी लाइफ में अपने जीवन साथी के साथ चल रही है आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने के लिए पुरजोर कोशिश करेगे .पारिवारिक संबंधों के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल साबित हो सकता है. आज आपको अपने जीवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बिजनेस के क्षेत्र में आप प्रगति करेंगे सेहत में नरमी के आसार हैं. करियर में बेहतर प्रस्ताव मिलेंगे.
🌹-मीन राशि
आज के दिन जातक उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें. पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं तथा परिवार में किसी भी तरह का आपसी संबंध बिगड़ सकता है. मांगलिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी हो सकती है. पिता का सहयोग मिलेगा. राग-द्वेष से दूर रहें और शत्रुओं से संभलकर चलें.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कर्क और तुला वालों को मिलेगा आर्थिंक लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों भाग्यफल