Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 31 मार्च 2025 सोमवार का दिन (31 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा. आपकी आर्थिक और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पूर्व में मिली असफलता अथवा किसी पुराने प्रसंग को लेकर दिमाग गरम रहेगा. महिलाएं आज विशेष कर वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा बात का गलत अर्थ निकलने की संभावना है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. धनार्जन सुगम होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा.
वृष राशि
आज के दिन धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. कारोबारियों को कोई नया लंबे समय तक लाभ देने वाला सौदा हाथ लगने की संभावना है. व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता बढ़ेगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी के व्यवहार से क्लेश हो सकता है. पुराना रोग उभर सकता है. शुभ समाचार मिल सकता है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.
मिथुन राशि
आज का दिन लाभदायक रहेगा. माता पिता की सेहत के प्रति लापरवाही न बरतें. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. रुक रुक कर धन की प्राप्ति होगी. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि हो सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. फालतू खर्च होगा. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. शत्रु नतमस्तक होंगे. विवाद को बढ़ावा न दें.
कर्क राशि
आज के दिन आपको सुख सुविधा और समृद्धि का अनुभव होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. जोखिम उठाने का अवसर मिलेगा. आज रोमांस में समय व्यतीत होगा. जीवनसाथी से संबंध अच्छे होंगे. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रमाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. शारीरिक कष्ट संभव है. शुभ समाचार मिलेंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
सिंह राशि
आज के दिन आपके कार्यों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. घर परिवार में प्रसन्नता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. आय में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. नौकरीपेशा को खुशखबरी प्राप्त होगी. माता-पिता के सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशि
आज के दिन सकारात्मक रहेंगे. नौकरी पेशा जातक अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे. अचानक धन प्राप्ति की संभावनाएं हैं. आपको आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. थकान महसूस होगी. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
तुला राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे .धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं .प्रेमी साथी से मुलाकात होगी. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. आय में कमी हो सकती है. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. किसी विवाद में उलझ सकते हैं. चिंता और तनाव रहेंगे. जोखिम न उठाएं. घर-बाहर असहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको लाभ मिलेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. व्यापार में पार्टनर का आर्थिक सहयोग मिलेगा. कारोबारी अनुबंधों में वृद्धि हो सकती है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. संतान को नेत्र पीड़ा हो सकती है. कानूनी बाधा आ सकती है. नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु राशि
आज के दिन पूजा पाठ में शामिल होंगे. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. तीर्थयात्रा की योजना बनेगी. धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. सुख के साधनों पर व्यय हो सकता है. बेचैनी रहेगी. चोट व रोग से बचें. काम का विरोध होगा. कोर्ट व कचहरी के काम अनुकूल होंगे.
मकर राशि
आज के दिन सामान्य रहेंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. राज्य के प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. विवाद से क्लेश संभव है. वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. अपेक्षित कार्यों में अप्रत्याशित बाधा आ सकती है.
कुंभ राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में सावधानी बरतें. आज आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. व्यापार में जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. मातहतों से संबंध सुधरेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. जल्दबाजी न करें. कुबुद्धि हावी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. कष्ट, भय, चिता व बेचैनी का वातावरण बन सकता है.
मीन राशि
आज के दिन आपको सुख और सम्मान की प्राप्ति कराएगा. आज पुरानी प्रॉपर्टी बेचकर भूमि, भवन, दुकान या फैक्टरी आदि के खरीदने की योजना बनेगी. नौकरी वर्ग को रोजगार में वृद्धि होगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धन प्राप्ति सुगम होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा खर्च हो सकता है. अपरिचितों पर अतिविश्वास न करें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Rashifal 31 March 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन चमकेगी इन राशियों की किस्मत, पढ़ें आज का अपना राशिफल