Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 नवंबर 2024 शनिवार का दिन (30 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

मेष
मेष राशि का दिन आज भागमभाग भरा होगा, बावजूद सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. एकतरफा प्यार आपके लिए थोड़ा खतरनाक रहेगा. जीवनसाथी से मिलकर भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं. उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी. आपकी कड़ी मेहनत और निष्ठा खुद आपके लिए बोलेगी और दूसरों का विश्वास और सहयोग हासिल होगा. आज कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में पूरा दिन गुजार सकते हैं. खर्च को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है.

वृष
वृष राशि काम को भूलकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो. महिलाएं अधिक बोलने से बचें. संतानों की बात की अनदेखी न करें. अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी. आज अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफी वक्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है.

मिथुन
मिथुन राशि का दिन ऊर्जा से भरा रहेगा. बड़ी योजना और विचार के जरिए कोई आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले भली-भांति जांच-पड़ताल कर लें. जीवनसाथी से झगड़ा मानसिक तनाव की ओर ले जा सकता है. आज अपनी क्षमता दिखाने के मौके होंगे. यात्रा और भ्रमण न सिर्फ आनंददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. 

कर्क
कर्क राशि का व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. धन का आगमन कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है. आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें. यदि आप किसी से जुड़ना चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें. आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं. वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं, आज इसका सामना करना पड़ सकता है.

सिंह
सिंह राशि का दिन मिश्रित रहेगा. बहुत ज्यादा चिंता करना मानसिक शांति बर्बाद कर सकता है. इससे बचें, क्योंकि जरा-सी चिंता और मानसिक तनाव शरीर पर खराब असर डालते हैं. व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है. अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक गौर न करें, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएं. दफ्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आंखें खोलकर रखिए.

कन्या
कन्या राशि का दिन लाभदायक रहेगा. दूसरों की आलोचना में समय खराब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएं तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें. अतीत में किया गया काम आज परिणाम और पुरस्कार लेकर आएगा. आज लंबा सपर करना पड़ सकता है – जो काफी दौड़भाग भरा होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होगा.

तुला
तुला राशि का दिन मिश्रित रहेगा. गर्भवती महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा दिन नहीं है. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा. आज संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्खी आस-पास के लोगों को दुखी कर सकती है. जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं.

वृश्चिक
वृश्चिक राशि का दिन मिलाजुला रहेगा. घरेलू परेशानियां तनाव दे सकती हैं. आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा. परिवार को पर्याप्त समय दें. कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ कर आज का दिन आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं. कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता. लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है.

धनु
धनु राशि के लोग आज ऊर्जा से लबरेज होंगे. हर काम आज आधे वक्त में ही कर लेंगे. दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्च न करें. अगर पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अच्छे दोस्तों को बुलाएं. ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढ़ाएंगे. रोमांस रोमांचक होगा - इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ लें. आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा.

मकर
मकर राशि के जातक आज धार्मिक कामों के लिए समय देंगे. बुजुर्गों के पास कुछ समय अवश्य बिताएं. सरकारी कार्य में ढील न दें वर्ना अधूरे लटके रहेंगे. शरीर के किसी अंग में दर्द होने की आशंका है. किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज्यादा शारीरिक मेहनत की जरूरत हो. पर्याप्त आराम करें. आज निवेश के जो नए अवसर आएं, उनपर विचार करें. लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का दिन है. अपने दिल की बात जाहिर करके आप खुद को काफी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे. 

कुंभ
कुंभ राशि का दिन मिला-जुला रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. आसपास के लोग बहुत ज्यादा मांग करने वाले हैं. लेकिन जितना कर सकते हैं, उससे ज्यादा करने का वादा न करें. दूसरों को खुश करने के लिए खुद को तनाव से नहीं थकाएं. आज कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं. योजनाओं को अमलीजामा पहनाने और नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए दिन अच्छा है. 

मीन 
मीन राशि का दिन लाभदायक रहेगा. मुस्कुराएं, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है. आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी. अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. अगर जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है.
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 30 november 2024 today horoscope saturday rashifal gemini zodiac sign day prediction
Short Title
आज का दिन इन राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज शनिवार का दिन इन राशि के जातकों के लिए रहेगा शुभ, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल

Word Count
1084
Author Type
Author