Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 मार्च 2025 रविवार का दिन (30 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.

मेष राशि
आज के दिन मेहनत का फल पूरा पूरा मिलेगा. कोई भी निर्णय सोच समझकर करें. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. थकान महसूस होगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. आप अपने वाक्य चातुर्य से कार्य बना लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश कीर्ति की वृद्धि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ संभव है. समय पर कार्य करना सीखें. 

वृषभ राशि 
आज के दिन आप समय पर कार्य करना सीखेंगे तो सफलता मिलेगी. कहीं से अचानक धन लाभ होने की संभावना है. बनी पर ध्यान रखें, भाग्य आपको अपने वास्तविक लक्ष्य से विपरीत दिशा की ओर ले जाने को अग्रसर है. वर्तमान समय शुभ फल प्रदान करने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बने काम बिगड़ सकते हैं. अपनी सोच को बदलें ना कि दूसरों को बदलने की कोशिश करें. 

मिथुन राशि 
आज का दिन कुछ मिश्रित परिणाम प्रदान करने वाला हो सकता है. कानूनी मामलों में सावधानी बरतें. विवाद को बढ़ावा न दें. कुछ सकारात्मक घटनाक्रम होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से लाभ संभव. राज कार्य से जुड़े जातको के लिए समय मिश्रित फलदायी है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें अन्यथा नुक्कसान हो सकता है.

कर्क राशि
आज के दिन रचनात्मक कार्यो सफल रहेंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. घर परिवार में प्रसन्नता रहेगी. आप अपने व्यवहार में अत्यधिक सफल होंगे और ग्राहकों के साथ स्थायी संबंध बनाएंगे. आपको अपने कार्यस्थल पर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा. स्वस्थ रहें, मस्त रहें. व्यर्थ की चिंता छोड़ दें. खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए समय अति श्रेष्ठ है. 

सिंह राशि
आज के दिन प्रेम संबंधों में अनुकूलता रहेगी. लेन देन में सावधानी रखें. आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुचारु रूप से लाभ उठाएंगे. आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में नई उड़ान भरने का समय आया है, इसका लाभ लें. पारिवारिक जानों से भेंट होगी. अनायास खर्च हो सकता है. समाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कन्या राशि
आज के दिन भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. स्वस्थ का बिशेष ध्यान रखें. आय बनी रहेगी. धनकोष में वृद्धि होगी. अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लें. आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. मन में कई दुविधाएं चल रही है. आध्यत्मिक बल से लाभ होगा.

तुला राशि
आज के दिन उत्साह वर्धक सूचना प्राप्त होगी. जोखिम जमानत के कार्य टालें. रिश्तेदारों से मुलाक़ात होगी. लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. महत्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. आज ज्यादा घमंड से नुकसान आप को ही है.

वृश्चिक राशि 
आज के दिन स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. बहुत सारी व्यावसायिक गतिविधियां हो सकती हैं, लेकिन यह अधर में ही लटक सकती हैं. कार्यक्षमता में वृद्धि होगी. नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. आप कितना सोचते हैं पर करते कितना हैं, इस पर ध्यान दें. भूमि भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है. पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा.

धनु राशि 
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे. क्या करूं क्या न करूं इसी स्थिति से आप गुजर रहे है. शांति से फैसले लें, जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं. अपनी सोच को बदलें, लाभ होगा. मित्रों से मुलाकात मन प्रफुल्लित करेगी. स्वास्थ्य के संदर्भ में आज आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. आराम करने के लिए पर्याप्त समय लें. आर्थिक संदर्भ में अतीत के प्रयास अब फल देंगे.

मकर राशि

आज के दिन आप केंद्रित रहे और समर्पित रहें. महिला जातकों का सहयोग मिलेगा और उनसे सलाह करके किसी कार्य को करना लाभकारी रहेगा. आप दूसरों के लिए बुरा न सोचें. अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव है. समय कम है, काम ज्यादा. मन लगाकर अपने कार्य में लग जाएं, सफलता मिलेगी. मनचाहा जीवनसाथी मिलने से मन प्रसन्न होगा.

कुम्भ राशि 
आज के दिन मिला जुला रहेगा. आज आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि आप इन अवसरों का कितना लाभ उठा पाते हैं. आज शांति से विचार कर कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोतों में वृद्धि के आसार हैं. पुराने निवेश से लाभ होगा. निवेश-नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. 

मीन राशि
आज के दिन आप ख़ुश रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें .नौकरी में परिवर्तन के लिए यह सही समय नहीं है, अत: यथा स्थिति को बनाए रखने का प्रयास करें. कार्य की अधिकता के कारण जरुरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए समय उत्तम है. दान पुण्य से मन को शांति मिलेगी. स्वस्थ का ध्यान रखें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj ka rashifal 30 march 2025 today navratri 2025 first date horoscope sunday rashifal zodiac leo and virgo sign day prediction
Short Title
आज नवरात्रि का पहला दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें अपना राशिफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Caption

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार

Date updated
Date published
Home Title

आज नवरात्रि का पहला दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें अपना राशिफल 

Word Count
911
Author Type
Author