Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 दिसंबर 2024, सोमवार का दिन 30 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा....
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से आपको लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में भावुकता के साथ कोई निर्णय न लें. ऐसा करना भारी पड़ सकता है. नौकरी में बदलाव के प्रयास सफल होंगे. सामाजिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा. किसी पर बेवजह क्रोध करने से बचें.
वृषभ राशि
आपका दिन मिलाजुला रहेगा. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है. किसी वरिष्ठ के साथ आप चर्चा कर सकते हैं. इससे आपको लाभ होगा. सिंगल लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए दिन ठीक रहेगा. आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना रहेगी. समाज में आपके प्रताप में वृद्धि होती दिख रही है. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका काम पूरा होगा. किसी से बिना वजह मतभेद न करें. कोई भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार करें.
कर्क राशि
समाज में परोपकार के कार्यो से जुड़कर नाम कमाएंगे. परिवारिक तौर पर भी दिन अच्छा रहेगा. लेकिन आपको ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम व सहयोग मिलेगा साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जाने का मौका मिल सकता है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को व्यापार में सामान्य लाभ होने की संभावना है. इसके लिए थोड़ा सावधान होने की जरूरत है. योजना बनाकर चलने से आपको अधिक लाभ हो सकता है. राजनीति में कदम बढ़ा रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
कन्या राशि
आपका दिन खर्चीला रहेगा. खर्च बढ़ने से आप परेशान हो सकते हैं. खर्च के साथ ही काम काज को लेकर भी आपको भाग दौड़ बढ़ सकती है. आप पूजा पाठ का आयोजन करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा. शादीशुदा लोगों को ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सकारात्मक दिन रहेगा. आपको बिजनेस में आपको कोई योजना को लेकर टेंशन हो सकती है. हालांकि फंसा हुआ धन वापस मिलने की संभावना है. सेहत को लेकर भी परेशान हो सकते हैं. सेहत में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत मिल सकती है. किसी मित्र से आपको गिफ्ट मिल सकता है. जिससे आपको खुशी होगी. अविवाहित लोगों के जीवन में नया मेहमान दस्तक दे सकता है. आपको वाणी की सौम्यता बनाए रखने की जरूरत है.
धनु राशि
धनु राशि वालों का दिन व्यस्त रहेगा. आपको कार्य क्षेत्र में काम के बोझ के कारण थकान और तनाव हो सकता है. धन उधार लेने से बचना होगा. व्यापार में सुझबुझ के साथ काम करें. किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको कहीं छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है.
मकर राशि
कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है तो उससे छुटकारा मिल सकता है. दफ्तर में अधिकारियों का मार्गदर्शन मिलने से आपके काम बनेंगे. इसके चलते तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. वैवाहिक जीवन खुशनुमा होगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
कुंभ राशि
रोजाना के मुकाबले आपका दिन बेहतर होगा. लाभ के चक्कर में परेशान होंगे लेकिन आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा. घर परिवार में भाई-बहनों से रिश्तों में अनबन है तो वह दूर होगी. पारिवारिक मामलों में ध्यान देने की जरूरत है. पूरा दिन आनंदमय व्यतीत करेंगे.
मीन राशि
मीन राशि वालों को अच्छी इनकम होने से आर्थिक लाभ मिलेगा. भाग्य आपका पूरा साथ देगा. आपका प्रॉपर्टी संबंधित मामला सुलझ सकता है. नये घर, मकान या दुकान लेने का सोच रहे हैं तो यह कार्य सफल हो सकता है. आपके लिए नौकरी में बदलाव करना भी अच्छा रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सिंह राशि वालों के लिए मुश्किल भरा रहेगा दिन, जानें मेष से मीन तक सभी का भाग्यफल