Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 30 अगस्त 2024, शुक्रवार का दिन (30 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार  (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..

मेष राशि
मेष राशि के लोग आज अपने बुद्धि बल पर हर जगह सम्मान पाएंगे. मेहनत भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक करने की नौबत आ सकती है. व्यावसायिक कारणों से यात्रा हो सकती है. सहकर्मी मतलब साधने के लिए आपसे मीठा व्यवहार करेंगे, लेकिन किसी के लिए ज्यादा समर्पित न हों. दोपहर बाद कमर दर्द या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग आज अपने काम से काम रखें. दिन भर क्रोध और कलह के प्रसंग बनते रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज अधिक परिश्रम के बाद भी लोगों को आपका काम पसंद नहीं आएगा. लोग आपके कार्य में हस्तक्षेप करेंगे. अधिकारी वर्ग बात-बात पर मीन मेख निकालेंगे. धन लाभ के लिए भी आज दिन विषम रहेगा. 

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. व्यवसाय से आर्थिंक लाभ के लिए ज्यादा मशक्कत करनी होगी, फिर भी आशाजनक लाभ न होने से नकारात्मक भाव आएंगे. धन की कमी रहने पर भी जीवनशैली धनाढ्यों जैसी रहेगी. आज दो पक्षों के झगड़े सुलझाने के लिए मध्यस्थता करनी पड़ सकती है. इससे बचने का प्रयास करें. घर में सुख-शांति रहेगी. परिजन आपकी प्रसंशा करेंगे. 

कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के आज का दिन सुख-शांति वाला रहेगा. दिन के फर्स्ट हाफ में अपने जॉली नेचर से घर का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे. कार्य व्यवसाय में आज परिश्रम करना हो सकता है. आज की गई मेहनत खाली नहीं जाएगी. आज नहीं तो कल अवश्य ही धन लाभ होगा. जोखिम वाले कार्यों में निवेश करने से न डरें. 

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. कार्य व्यवसाय में दोपहर बाद अचानक लाभ होने से लालच होगा.व्यवसाय में निवेश करने से निकट भविष्य में लाभ मिलेगा. पर आज धन की आमद सामान्य से कम ही रहेगी. नौकरी करने वाले कार्य क्षेत्र पर अपनी प्रशंसा कराने के चक्कर में हास्य के पात्र बन सकते हैं. स्वाभाविक कार्य करें, यही आपके लिए ठीक रहेगा.

कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों को आज नुकसान होने की प्रबल आशंका है.आज अधूरे कार्य पहले पूरा करें उसके बाद ही कोई नया काम शुरू करें. अन्यथा धन लाभ की कामना पर पानी फिर जाएगा. नौकरी करने वालों को आज अतिरिक्त काम मिल सकता है. बेमन से काम करने पर बड़ी चूक होने की आशंका है. घर का माहौल आपके विपरीत व्यवहार से उदासीन बनेगा.

तुला राशि
तुला राशि के लोग आज घर में किसी से व्यर्थ की बात पर उलझ सकते हैं. दोपहर बाद स्वभाव में गंभीरता आएगी. कार्य व्यवसाय में आज सोची गई योजना शाम तक फलीभूत होगी. धन लाभ आज पुरानी योजना से ही होगा. सामाजिक क्षेत्र पर ठाट-बाट का जीवन सामान्य वर्ग से दूरी बनाएगा. घर के सदस्य भी मतलब से आपका समर्थन करेंगे, पर बुजुर्ग वर्ग से किसी बात को लेकर ठनेगी. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग जिस काम में कई दिनों से लगे हैं. उसकी सफलता के करीब पहुंचेंगे, लेकिन उसकी पूर्ण सफलता आज संदिग्ध रहेगी. निष्ठा से लगे रहें, निकट भविष्य में धन और सम्मान दोनों मिलने वाले हैं. नौकरी पेशा लोगों पर अधिकारियों का भरोसा बढ़ेगा. आज धन की आमद में कई व्यवधान आएंगे फिर भी खर्च लायक लाभ मिल जाएगा. 

धनु राशि
धनु राशि के लोग आज किसी मुसीबत से बचने के लिए धर्म का सहारा लेंगे, स्वार्थसिद्धि के लिए मन में आध्यात्मिक भाव रहेंगे. पूजा पाठ, तंत्र टोटकों पर कुछ समय और धन खर्च होंगे, लेकिन मन में अज्ञात भय रहेगा और अशांति भी. कार्य क्षेत्र पर लेनदेन को लेकर किसी से टकराव की आशंका है. व्यवसाय की गति आज धीमी रहेगी. सेहत ठीक रहेगी फिर भी घरेलू कार्यों में अनमने रहेंगे.

मकर राशि
पहले बरती गई लापरवाही के कारण आज मकर राशि के लोगों की सेहत कमजोर रह सकती है. नौकरी पेशा लोगों को आज अधिक कष्ट होगा. मतभेद के कारण सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलेगा. खुद ही सभी कार्य करने होंगे. व्यवसायी वर्ग दोपहर तक थोड़ा बहुत लाभ कमा लेंगे. धन की आमद रुक रुक कर होने से हल्की राहत मिलेगी. 

कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन कामना पूर्ति वाला रहेगा. स्वजन और सहकर्मियों से विवेकी व्यवहार रखें, अन्यथा इच्छाओं पर पानी फिर सकता है.व्यवसायी वर्ग को आकस्मिक धन मिलने की संभावना है, लेकिन इसके लिए दिमागी कसरत करनी पड़ेगी. इससे घबराएं नहीं. धन और सम्मान दोनों मिलेंगे. नौकरी पेशा लोगों को भी आज अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे.

मीन राशि
मीन राशि के लोगों के मन में आज काफी उलझनें रहेंगी. एक काम को करने पर दूसरे में विलंब होगा. धन और व्यवसाय को लेकर दोपहर तक चिंतित रहेंगे. बौखलाहट में कुछ उटपटांग हरकत करने से बचें, अन्यथा अपने लिए नई मुसीबत बढ़ाएंगे. शाम में किसी की सहायता से जरूरत की पूर्ति हो जाएगी. यात्रा की योजना बनेगी, पर आज एक दिन बाद यात्रा करना बेहतर रहेगा.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 30 august 2024 today horoscope friday rashifal Cancer and Sagittarius sign day prediction
Short Title
कर्क और धनु वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

कर्क और धनु वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
942
Author Type
Author