Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 3 दिसंबर 2024 मंगलवार का दिन (3 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
मेष राशि
आज के दिन बीते कल से काफी बेहतर रहेगा.संध्या के आस पास आकस्मिक धन लाभ से उत्साह बढ़ेगा.उदर शूल एवं हड्डियों संबंधित समस्या हो सकते है.महिला के सहयोग से भाग्यौन्नती के मार्ग खुलेंगे.व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी. नई योजना बनेगी. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. विवाद से बचें. वाहन सुख मिलेगा.
वृषभ राशि
आज के दिन सरकारी कार्य न करें धन और समय व्यर्थ होंगे.आवश्यकता के अनुसार खर्च करें.समय रहते जरूरी कार्य पूरा करें. धार्मिक यात्रा संभव है. राजकीय बाधा दूर होगी. भागदौड़ अधिक रहेगी. निवेशादि मनोनुकूल रहेगा. आवश्यकता रहेगी. कुछ भी बोलने से पहले सोचें.
मिथुन राशि
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर जल्दबाज़ी के कारण ग़लत निर्णय नुक़सान कराएगा.हर किसी पर बहूत जल्दी विश्वास न करें. अपने राज दूसरों को न बताएं, मुसीबत में फंस सकते हैं. पुराना रोग उभर सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. चोट-चोरी आदि से हानि संभव है, जोखिम न उठाएं.
कर्क राशि
आज के दिन जल्दबाजी मैं किसी की ज़िम्मेदारी न लें अन्यथा परेशानी मैं पड़ सकते है.लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी. गृहस्थ सुख मिलेगा. बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी. अज्ञात भय से चिंता रहेगी. व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा.
सिंह राशि
आज के दिन का पूर्वार्ध आपको बेचैन कर सकता हैं.कुटुंब मैं अशांत को लेकर टकराव होने से वातावरण कलुषित होगा भाई बंधुओं मैं बचने पर भी किसी बात को टकराव होने की संभावना हैं न चाहकर भी बीच बचाव मैं पड़ने से आपको पीसना पड़ेगा.मन के अनुकूल काम न होने से परेशानी बढ़ सकती है. तनाव तथा चिंता वृद्धि होगी. संपत्ति के कार्य से लाभ होगा. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. यात्रा होगी. भवन बदलने के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि
आज संतान के कारण चिंता रह सकती हैं.आरोग्य पेट अथवा सर्दी संबंधित कारणों से प्रतिकूल रहेगा.जो लोग आपके कार्य में अवरोध पैदा कर रहे थे. वे अब खुद आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे.
तुला राशि
आज के दिन नौकरी पेशा एवं थोक के व्यापारी आज खुल कर कार्य नहीं कर पायेंगे कुछ सौदे हानि उठा कर भी करने पड़ेंगे इसके बाद भी लाभ के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा.अपने विवेक से रुके काम पूरे करेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. शारीरिक पीड़ा संभव है. चिंता, तनाव व भय का वातावरण बनेगा. दुखद समाचार मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
आज के दिन धन लाभ दोपहर के समय होने की संभावना हैं,लापरवाही मैं तालु भी सकताहैं.प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास सफल होंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. निवेश शुभ रहेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें. विवाह में आ रही परेशानी को दूर करने के लिए सबसे सलाह लें.
धनु राशि
आज के दिन आपके लिए शुभ योग बने रहेगी.आपके विचारों मैं आत्मविश्वास एवं दया रहेगी परोपकार के कार्यों को बिना बोले करेंगे छोटे बड़ों सबका साथ मिलने से कठिन कार्य भी आसान बनेंगे.समय से अपने काम को करना सीखें. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. शुभ समाचार मिल सकता है. धनलाभ होगा. निवेश शुभ रहेगा, जोखिम न लें.
मकर राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा.परिजन की सेहत संध्या के आस पास अचानक ख़राब होने से भागदौड़ करनी पड़ेगी.वाणी पर नियंत्रण राखें.व्यवसाय में उन्नति के अवसर आएंगे. अचानक लाभ के अवसर हाथ में आएंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे. चिंता रहेगी. न्यायपक्ष मजबूत होगा.
कुंभ राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा.घर के सदस्य आपसे डर के कारण मन के भेद बताने मैं संकोच करेंगे.आपकी सेहत आज ठीक टाक रहेगी.न चाहते हुए भी आपको दूसरों के लिए काम करना होगा. विवाद आदि से सम्मान को ठेस पहुंच सकती है. फालतू खर्च बढ़ेंगे. तनाव व चिंता का माहौल रहेगा.
मीन राशि
आज धन लाभ तो अवस्य होगा परन्तु धन आने से पहले जाने का मार्ग बना लेगा.किसी मित्रों के साथ अप्रिय स्थल की यात्रा अथवा कार्य को करना पड़ेगा.आप जो सोचते हैं वो तो करते नहीं और दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास करते हैं. स्वविवेक से सोचें. बकाया वसूली होगी. तनाव और अशांति रह सकती है. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कन्या वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ्य, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल