Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 29 मार्च 2025 शनिवार का दिन (29 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन सार्वजनिक क्षेत्र पर मान सम्मान मिलने से घरेलू उलझनों को भूल जाएंगे .ठंडी वस्तुओं के सेवन से बचें गला अथवा छाती संबंधित समस्याएं हो सकती है .उचित निर्णय ले पाएंगे. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. मार्गदर्शन व सहयोग मिलेगा. सरकारी करोनों से यात्रा हो सकती हैं .पारिवारिक जवाबदारी बढ़ सकती है.प्रसन्नता रहेगी. समय अनुकूल है. कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी.
🌹-वृष राशि
आज के दिन आपके दिमाग़ में चंचलता हावी रहेगी .किसी भी कार्य के प्रति गंभीर नहीं रहेंगे.अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होने से खिन्नता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. काम में मन नहीं लगेगा. बेकार बातों पर ध्यान न दें. आय बनी रहेगी. दौड़धूप अधिक होगी. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. शोक संदेश मिल सकता है. विवाद से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आप मन ही मन बड़ी बड़ी योजनाएं बनाएंगे लेकिन किसी अन्य के ढुल मूल रवैया के कारण इनको आगे नहीं बड़ा सकेंगे दिन के आरंभिक भाग में किसी परिजनों का मनमाना व्यवहार मन आहत करेगा. बेवजह विवाद की स्थिति बन सकती है. विवेक से कार्य करें. लाभ होगा. किसी बड़ी समस्या से सामना हो सकता है. व्यवसाय से संतोष नहीं होगा. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. थकान रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. काम में लापरवाही बड़ा नुकसान दे सकती है.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे .मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. समय अनुकूल है. नए कार्य करने का मन बनेगा. उत्साह बना रहेगा. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. पार्टनरों व भाइयों का सहयोग मिलेगा. जीवन सुखमय रहेगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
🌹-सिंह राशि
आज अस्नुकूल रहेंगे .आत्मसम्मान बना रहेगा. नए काम करने का मन बनेगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. दूर के अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. काम में मन लगेगा. जल्दबाजी न करें. जीवन सुखमय रहेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .रोजगार प्राप्ति सुगमता से होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. नए उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी. लाभ में वृद्धि होगी. पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रसन्नता में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलता रहेगा. नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन शुभ रहेगा.घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. शत्रु सक्रिय रहेंगे. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें. प्रमाद न करें. व्यवसाय लाभदायक रहेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .लोग आप से अधिक अपेक्षा करेंगे. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें. आय में निश्चितता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है. स्वास्थ्य पर खर्च होगा. कुसंगति से हानि होगी. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें.
🌹-धनु राशि
आज के दिन शुभ समाचार मिलेंगे .लाभ में वृद्धि होगी. वरिष्ठजन मार्गदर्शन व सहयोग करेंगे. पठन-पाठन व लेखन आदि में मन लगेगा. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. यात्रा आनंददायक हो सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा. उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे. आराम का समय नहीं मिलेगा. थकान रह सकती है.
🌹-मकर राशि
आज के दिन मिला जुला असर रहेगा .पारिवारिक सहयोग मिलेगा. समय अनुकूल है, लाभ लें. प्रमाद न करें. यात्रा लाभदायक रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लिया हुआ कर्ज समय पर चुका पाएंगे. थकान महसूस होगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. जल्दबाजी न करें.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन अच्छा रहेगा .मान-सम्मान मिलेगा. प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ेगा. योजना फलीभूत होगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. नए व्यापारिक अनुबंध हो सकते हैं. जीवन सुखमय रहेगा. कार्यस्थल पर परिवर्तन व सुधार संभव है. तत्काल लाभ नहीं मिलेगा. व्यय होगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.
🌹-मीन राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .किसी मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. जीवन सुखमय रहेगा. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. कोर्ट व कचहरी के काम निबटेंगे. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
सिंह और कन्या वाले रखें स्वास्थ का ध्यान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल