Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 29 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन (29 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
मेष राशि
आज मित्रों के साथ यात्रा का योग है. सेहत लगभग ठीक रहेगी.आज आप अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने का प्रयास करेंगे और इसमें काफी हद तक सफल भी रहेंगे, लेकिन इच्छाएं मारना दुख का कारण बनेगा. कार्य क्षेत्र से लाभ की आशा अन्य दिनों की तुलना में कम रहेगी. शाम में थोड़ा बहुत धन मिलने से संतोष होगा.
वृषभ राशि
आज लोगों की सेहत ठीक रहने पर भी आज आलस महसूस करेंगे. आज हर काम मे सफलता निश्चित रहेगी. काम शुरू करने से पहले भ्रमित होने से बचें. अन्य किसी से मार्गदर्शन की उम्मीद न रखें. धन की आमद में सुधार होगा. दैनिक खर्च आसानी से निकल जाएंगे, भविष्य के लिए संचय भी कर सकेंगे. व्यवसाय विस्तार में निवेश शुभ रहेगा.
मिथुन राशि
आज लोगों के मन में महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर दुविधा होगी, लेकिन परिजनों या वरिष्ठों के मार्गदर्शन से इसका हल निकलेगा. कार्य-व्यवसाय में भाग्य का साथ मिलने पर संतोषजनक लाभ पा लेंगे. धन के साथ ही अन्य सुख के साधनों में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा लोग बेहतर कार्य करने पर सम्मानित होंगे.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों के व्यक्तित्त्व में विकास होगा. वाणी में मिठास रहेगी लेकिन अपनी खुन्नस परिजनों से नहीं छुपा सकेंगे. कार्य क्षेत्र पर किसी पुरानी बात को लेकर बैरभाव बढ़ेगा. काम-धंधे में आज चालाकी से ही लाभ कमाया जा सकता है, परंतु लालच से बचें, अन्यथा पुराने व्यावसायिक संबंध खराब हो सकते हैं.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों को परिजनों से बिना कारण फटकार मिल सकती है. कार्य क्षेत्र पर भी मानसिक दबाव रहेगा, जो निर्णय सही लग रहे होंगे वह अंत समय मे गलत सिद्ध होंगे. धन संबंधित लेनदेन आज सोच-समझकर करें. विवाद होने की आशंका है. शाम के समय घर में मौन रहकर बिताएं, धैर्य खोने पर विवाद हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातक आज कुछ अधिक आशा लगाए रहेंगे. धन लाभ आज किसी न किसी रूप में जरूर होगा, पर आशानुकूल न होने पर मन उदास भी रहेगा. आपका मनमौजी व्यवहार स्नेहीजन से रिश्ते में खटास लाएगा. किसी से किया वादा अंत समय मे तोड़ने पर कलह की स्थिति बनेगी. कार्य व्यवसाय की गति सामान्य रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार आएगा.
तुला राशि
तुला राशि के लोग आज जिस काम को करने का मन बनाएंगे, उसके शुरू में खराब सेहत बाधा डालेगी. कार्य क्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी. सहकर्मी अथवा कर्मचारी आपकी अनदेखी का फायदा उठाने से चूकेंगे नहीं. लोग अपना हित साधने के लिए आपके नुकसान की परवाह नहीं करेंगे. धन को लेकर आज कुछ न कुछ समस्या लगी रहेगी.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि को आज लाभ की सम्भावना है. कार्य क्षेत्र में अन्य दिनों की तुलना में कम मेहनत से अधिक लाभ की उम्मीद है.जल्दबाजी से बचें, धन लाभ देर से सही पर होगा जरूर. व्यापार में विस्तार कर सकते हैं, लेकिन नया व्यवसाय शुरू करने के लिए एक दिन और प्रतीक्षा करें. सेहत में आपकी चूक से शिथिलता आ सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों की परिस्थिति हानिकारक है. सही दिशा में जा रहा काम भी किसी की गलती से खराब हो सकता है. कार्य व्यवसाय में नुकसान की आशंका है. धन को लेकर दो पक्षों में खींचतान की स्थिति बनेगी. धैर्य से काम लें, अन्यथा मामला गंभीर हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों का असहयोगी व्यवहार अखरेगा. घर के सदस्य कठिन परिस्थिति में साथ देंगे.
मकर राशि
मकर राशिक के लोगों की प्रतिष्ठा आज बढ़ेगी. थोड़ी सी प्रशंसा पाकर अहं की भावना आएगी. कार्य व्यवसाय में अपनी चतुराई से लाभ कमाएंगे. लेकिन किसी न किसी कारण कुछ समय के लिए अशांति बनी रहेगी. सहकर्मियों पर दबाव डालने पर अकेले काम करने की नौबत आ सकती है. गृहस्थ जीवन में हास्य के पात्र बनेंगे. सेहत आज कुछ बेहतर रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन सफलता दिलानेवाला रहेगा. पर सफलता को धन से न देखें, अन्यथा दुखी होंगे. आज आप व्यावहारिक रहेंगे, लेकिन उच्च वर्ग के लोगो के संपर्क में आने पर अभिमान जागेगा, जो स्नेह संबंधों में खटास ला सकता है. नौकरीवालों पर अधिकारी कृपादृष्टि रखेंगे. सेहत में कुछ समय के लिए नरमी रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा. धर्म-कर्म के प्रति निष्ठा रहेगी. दान-पुण्य के अवसर सुलभ होंगे. इनका लाभ निकट भविष्य में किसी भी रूप में अवश्य मिलेगा. कार्य-व्यवसाय की स्थिति दोपहर तक दयनीय रहेगी, इसके बाद एक आध सौदे मिलने से खर्च निकालने लायक आय हो जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज वृश्चिक राशि वालों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल