Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 28 फरवरी 2025 शुक्रवार का दिन (28 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन कार्यों मै धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे .नई योजनाओं के निर्माण कार्य सफल रहेंगे .पार्टी व पिकनिक पर जाने की संभावना रहेगी .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी.आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.
🌹-वृष राशि
आज के दिन धरेलू खरीदारी पर खर्च बढ़ेगा .लैन देन में सावधानी बरतें .नौकरी में पदोन्नति की उम्मीद कर सकते है .जल्दबाजी से नुक़सान हो सकते है .मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा .व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.व्ययवृद्धि से तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं.पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आपको लाभ दायक रहेगा .घर परिवार मे खुशी का वातावरण रहेगा .मनचाही नौकरी मिलने के योग बन सकते है .धर्म कर्म मे रूचि बढ़ेगी .यात्रा के योग है .नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. प्रशंसा मिलेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. प्रमाद न करें.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन धनलाभ के लिए किसको खुशामद करनी पड़ेगी .काम-धंदे की गति भी मंद रहेगी .समाज में आपकी प्रशंसा होगी .सेहत का ध्यान रखें .व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी.भाग्य का साथ मिलेगा.जोखिम न लें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन मानसिक रूप से परेशान रह सकते है .वाद विवाद से दूर रहें .घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होगा .राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. ध्यान रखें. तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा.नौकरी में पदोन्नति होगी .
🌹-कन्या राशि
आज के दिन शुभ समाचार मिल सकते है .आज कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों में फ़ैसला लेने से पहले सावधानी बरतें .परीक्षा और प्रतियोगिता के आयोजन में आपको सफलता मिलेगी .व्यापार ठीक चलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें.
🌹-तुला राशि
आज के दिन नौकरी में पदोन्नति के आसार दिखाई देंगे .घरेलू मामलों में सफलता मिलेगी .धरेलू खर्च में बढ़ोतरी होगी .प्रॉपर्टी के काम काज में बढ़ा लाभ होगा .वाणी पर नियंत्रण रखें .कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.कार्यसिद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा.राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी.शत्रुओं का पराभव होगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन शुभ रहेगा.नौकरी में आधिकारी वर्ग प्रसन्न रहेंगे .महिलाये आज अपने परिवार के साथ अच्छा तालमेल बनाकर रखें .शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपनी सोच समझकर निवेश करें .प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी.मित्रों की सहायता कर पाएंगे. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं.
🌹-धनु राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .नौकरी पेशा जातिकों नौकरी में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा .स्वस्थ का ध्यान रखें .बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा.
🌹-मकर राशि
आज के दिन पार्टी के आयोजन हो सकते है .घर परिवार मे सुख समृद्धि बढ़ेगी .झोखिम व जमानत के कार्य टाले .आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.वाणी में मधुरता बनाए रखें .किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. थकान व कमजोरी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा.
🌹- कुंभ राशि
आज के दिन भाई बहनों के सहयोग मिलेगा .सेहत नरम गरम रहेगी .जीवनसाथी के व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा .कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें. निवेश में लाभ होगा.
🌹- मीन राशि
आज के दिन घर बाहर शुक शांति रहेगी .संतान की उन्नति होगी .घर मे कोई मेहमानों का आगमन होगा.नए मित्र बनेंगे.अच्छी खबर मिलेगी. प्कार्यों में गति आएगी.लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा.पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी.वाद विवादों से बचकर रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
वृश्चिक और कुंभ वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल