Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 27 नवंबर 2024 बुधवार का दिन (27 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
मेष राशि
आज दिन की शुरुआत किसी विवाद से शुरू हो सकता है. कार्य क्षेत्र पर किसी गलत निर्णय के कारण आर्थिक हानि की आशंका है, जिसकी भरपाई में समय लगेगा. हाथ आए अनुबंध आज निरस्त हो सकते हैं. अधिक कार्य भार के कारण नौकरी पेशा जातक थकान अनुभव करेंगे. आकस्मिक खर्च भी परेशान करेगा.
वृषभ राशि
आज लाभ के अवसर मिलेंगे. आलसी प्रकृति रहने के कारण घर में थोड़ी बहस हो सकती है. आज निवेश के लिए दिन उत्तम रहेगा. पारिवारिक सदस्य पूरा सहयोग करेंगे. बड़े बुजुर्ग आपकी प्रगति से प्रसन्न रहेंगे. आज अतिआत्मविश्वास भी रहेगा, जिससे सम्मान की हानि हो सकती है.
मिथुन राशि
आज आसपास बन रहे वातावरण से क्षुब्ध होकर एकांतवास पसंद करेंगे. नौकरी पेशा जातक कार्य क्षेत्र बदलने का मन बनाएंगे. पर सांसारिक मोह के कारण ज्यादा समय एक निर्णय पर नहीं टिक पाएंगे. समाज और परिवार में एक समय अपने आप को अलग थलग पाएंगे. क्रोध भी अधिक रहेगा फिर भी थोड़ा संयम विवेक रहने से किसी को परेशान नहीं करेंगे. संतान आपकी भावनाओं की कद्र करेंगी. अहंकार के कारण किसी का सहयोग नहीं लेंगे.
कर्क राशि
आज का दिन आनंद से बीतेगा. आज वाणी पर नियंत्रण रखें. मौज और पार्टी पर खर्च होगा. किसी मनोकामना या बनाई योजना में सफलता मिलने की खुशी दिन भर रहेगी. सेहत थोड़ी असामान्य रह सकती है. कार्य क्षेत्र से आशा से अधिक लाभ कमा सकेंगे. यात्रा पर जाने का विचार होगा, जिसमे थकान भी रहेगी. पड़ोसियों से ईर्ष्या युक्त सम्बन्ध रहेंगे. आप किसी से भी मदद लेने में सफल रहेंगे परन्तु किसी की मदद करने में आनाकानी कर सकते हैं.
सिंह राशि
आज का दिन सभी कार्यों में आशा के विपरीत फल देगा. धन की अपेक्षा संबंधों को अधिक महत्त्व दें, वर्ना विरोध का सामना करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र की खीज घर में निकालने से वातावरण अशान्त बनेगा. पत्नी या संतान से तकरार हो सकती है. अनैतिक साधनों से धन कमाने की योजना में लाभ तो होगा परन्तु जोखिम भी अधिक रहेगा.
कन्या राशि
आज के दिन का पहला हिस्सा शांति से बीतेगा, परन्तु इसके बाद का समय थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है. आज जोड़तोड़ कर धन कोष में वृद्धि होगी. पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति मजबूरी में करेंगे. व्यापार में निवेश और उधार लेने और देने का काम सोच समझ कर ही करें. परिवार में किसी महिला के रूठने पर खुशामद करनी पड़ सकती है.
तुला राशि
आज परोपकार की भावना अधिक रहेगी. अपने कार्यों को छोड़ दूसरों के कार्य करने के कारण परेशानी होगी परन्तु मानसिक संतोष भी रहेगा. दो पक्षों के विवाद के बीच व्यर्थ में फंस सकते हैं. इसलिए मध्यस्थता करने की भूल न करें. परिश्रम वाले कार्यों में शारीरिक रूप से अक्षम रहेंगे. आर्थिक और पारिवारिक कारणों से चिंता रहेगी. किसी से मदद लेना चाहेंगे उसमे भी निराशा मिलेगी. लोग आपकी मदद करने की जगह आपका उपहास उड़ाएंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि का ध्यान कार्य क्षेत्र पर कम रहेगा, फलस्वरूप लाभ की आशा भी छोड़नी पड़ेगी. लेकिन आकस्मिक रूप से धन की आमद होने से आप चकित रह जाएंगे. भोग विलास में अधिक समय देंगे सुबह से ही किसी कार्य को पूर्ण करने की जल्दी रहेगी. प्रेम प्रसंगों में अधिक भावुकता मन दुखी करेगी. अविवाहित या बेरोजगारों के लिए परिस्थिति सहायक बनेगी. यात्रा में चोट का भय है सतर्क रहें.
धनु राशि
लगातार मिल रही असफलता के कारण धनु राशि को नकारात्मक विचार परेशान करेंगे. व्यवसाय संबंधी आयोजन अधूरे रहने से कार्य क्षेत्र पर आलोचना हो सकती है. दोस्तों के साथ आज पार्टी का प्रोग्राम बन सकता है. नौकरी पेशा जातक काम से मन चुराएंगे इसलिए अधिकारियों का कोप भाजन बनना पड़ेगा. शाम के समय किसी स्त्री के सहयोग से धन लाभ की सम्भवना है. परिजनों से संबंध ठीक नहीं रहेंगे.
मकर राशि
आज तनमन से एकदम चुस्त रहेंगे. मानसिक प्रसन्नता रहने से कार्यो को बेहतर ढंग से कर पाएंगे. अपने आसपास का वातावरण विनोदी स्वभाव से हास्यमय बनाएंगे लेकिन ध्यान रहे आपकी हास्य बातें किसी के दिल को चुभ भी सकती हैं. कार्य क्षेत्र से आशा के अनुसार लाभ नहीं होने पर भी परेशान नहीं होंगे. अधिकारी वर्ग आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण कार्य सौप सकता है जिसपर आप खरे उतरेंगे. परिवार में भी आप सक्रिय रहेंगे. परिजनों की परेशानियों को गंभीरता से लेकर तुरंत समाधान करेंगे.
कुंभ राशि
आज स्वार्थ सिद्धि के कारण मनमुटाव भुलाकर नए सिरे से कार्य करेंगे. कार्य क्षेत्र या घर पर किसी दूसरे के कारण हंगामा खड़ा हो सकता है, फिर भी पारिवारिक सदस्यों के एकजुट होने से समाधान निकाल लेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन परिश्रम वाला रहेगा. परिश्रम के बाद ही निर्वाह योग्य आय बना पाएंगे. लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनेगी. भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा.
मीन राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. कार्य क्षेत्र पर निर्णय लेने में थोड़ी परेशानी रह सकती है फिर भी सोची गईं योजनाएं अवश्य फलीभूत होंगी. धन लाभ थोड़े इंतजार के बाद होगा. शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. घर में पूजा पाठ का आयोजन करवा सकते हैं. सुख के साधनों में वृद्धि होगी. विरोधी परास्त होंगे. परिवार में शांति रहेगी.
(ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से)
- Log in to post comments
सिंह और मकर वालों को होगी हानि, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल