Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 27 फरवरी 2025 गुरुवार का दिन (27 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन नई ऊर्जा से भरपूर रहेंगे .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .सेहत का आज विशेष ध्यान रखें .दवाओं पर भी आज अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है. भोजन की असंयमितता पेट खराबी का कारण बनेगी. कार्य व्यवसाय से भी आज किसी की खुशामद के बाद ही लाभ के योग बन पाएंगे. पारिवारिक वातावरण आज अस्त-व्यस्त अधिक रहेगा. मुक़द्दमे आदि में सफलता प्राप्त करेंगे .
🌹-वृष राशि
आज के दिन धन लाभ के प्रबल आसार बनेंगे .साथ-साथ संबंधों में भी निकटता का अहसास होगा.कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी .वाणी पर नियंत्रण रखें .आपके व्यवहार से कुछ ऐसे संबंध बनेंगे जिनसे लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकेगा.घर मे अविवाहितों के लिए रिश्ते आएंगे लेकिन पक्के होने में संशय रहेगा. मनपसंद भोजन वस्त्र एवं अन्य सुख मिलने से प्रसन्नचित रहेंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज का दिन निवेश के लिए शुभ रहेगा.जीवनसाथी के सहयोग प्राप्त होगा .नौकरी पेशा जातको को अधिकारी वर्ग का प्रोत्साहन मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. आज आप स्वयं के कार्य के साथ ही परिचितों के कार्यो में भी सहयोग करेंगे. घर एवं बाहर के लोग आपकी प्रसंशा अवश्य करेंगे. सरकारी अथवा पैतृक संबंधित मामलों में विजय के साथ ही भविष्य के लिए लाभ सुनिश्चित होगा.
🌹-कर्क राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.इसके बाद का समय अधूरे कार्यो को पूर्ण करने में बीतेगा मध्यान तक परिश्रम का फल ना मिलने से निराशा रहेगी परन्तु संध्या के समय धन की आमद होने लगेगी व्यवसाय में आज विस्तार ना करें निवेश भी सोच समझ कर ही करें. नौकरी पेशा जातक कार्यभार बढ़ने से थकान अनुभव करेंगे.घर मे मांगलिक आयोजन हो सकता है.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन सभी महत्त्वपूर्ण निर्णय आपको स्वयं ही लेने पड़ेंगे जिससे कुछ समय के लिए असमंजस की स्थिति बनेगी फिर भी इससे किसी वरिष्ठ के सहयोग से बाहर निकल सकेंगे.आज आप पुरानी स्मृतियां ताजा होने से कुछ समय के लिए काल्पनिक दुनिया मे भी खोये रहेंगे. दाम्पत्य जीवन मे अहम के कारण खटास आ सकती है.
🌹-कन्या राशि
आज आपको आकस्मिक धन लाभ कराएगा.धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .व्यवहार में थोड़ी चंचलता रहने से आस-पास के लोग असहज अनुभव करेंगे फिर भी मसखरा स्वभाव आपकी उदंडता पर पर्दा डालेगा. पारिवारिक सदस्य तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे .कार्य व्यवसाय में शुरुआती मंदी के बाद गति आएगी धन लाभ प्रचुर मात्रा में होगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन आपको आर्थिक लाभ मिलेगा .नए योजना बनेगी .निवेश के लिए दिन अनुकूल है .माताजी के स्वस्थ के प्रति सतर्क रहें.किसी के झगड़े में टांग ना अड़ाए मान हानि हो सकती है. आर्थिक उलझने किसी के टोकने पर ही परेशान करेंगी अन्य समय इनको लेकर भी बेपरवाह ज्यादा रहेंगे. घर मे किसी सदस्य के मनमाने व्यवहार के कारण माहौल थोड़ा गरम हो सकता है. शारीरिक स्फूर्ति आज कम रहेगी.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन आपकी मनोवृति सुखोपभोग की अधिक रहेगी .पिता जी के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें .नौकरी के पदोन्नति की संभावना रहेगी .घर परिवार में सुख और आनंद की अनुभूति रहेगी .सरकारी कार्यो भी आज किसी के सहयोग मिलने से आगे बढ़ेंगे. सार्वजनिक कार्यो में अरुचि रहेगी. लंबी धार्मिक तीर्थ स्थानों की यात्रा के प्रसंग बन सकते है .संतानो के ऊपर खर्च होगा.
🌹-धनु राशि
आज के दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा.आज यात्रा के दौरान आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी .कार्य व्यवसाय में से भी आज निराशा ही हाथ लगेगी.धरेलू खरीदारी पर खर्च बढ़ेगा .आज आप केवल व्यवहारिकता के बल पर ही लाभ कमा सकते है. घर मे भी किसी सदस्य के हाथ नुकसान होने की संभावना है इसको अनदेखा करना ही बेहतर रहेगा अन्यथा पहले से ही उग्र वातावरण अधिक गंभीर हो सकता है.
🌹-मकर राशि
आज के दिन ज्ञान और चित्रकारी मैं रुचि बड़ेगी .सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .आज लंबे समय तक याद रखने वाली स्मृतिया देगा.धन लाभ भी आपके परिश्रम की तुलना में अधिक हो सकता है परंतु इसके लिए कार्य क्षेत्र पर अनर्गल बातो को छोड़ लक्ष्य को केंद्रित रकह कार्य करें. दैनिक उपभोग के खर्च आसानी से निकल जाएंगे.आंख बंद कर किसी पर विश्वास ना करें. लंबी यात्रा की योजना बनेगी.
🌹-कुंभ राशि
आज आप कार्यो में व्यस्त रहने के बाद भी दिन का भरपूर आनंद उठाएंगे. परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बनेगी .मन इच्छित कार्य होने से हास-परिहास का वातावरण बना रहेगा. कार्य-व्यवसाय में थोड़ा अधिक परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन इसका उचित लाभ भी अवश्य मिलेगा.कोर्ट कचहरी में आज आपको सफलता मिलेगी .आपकी आवश्यकता लोगो को आज अधिक रहने से सम्मान के साथ धन लाभ के अवसर भी मिलते रहंगे.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की राय लेना बहतर रहेगा .संतान के स्वास्थ्य पर विशेष सावधानी बरतें .आकस्मिक धन लाभ होगा .दिन का अधिकांश समय अनर्गल कार्यो में बर्बाद होगा.आज किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण के कारण सम्मान में कमी आने की भी संभावना है. क्रोध पर नियंत्रण अतिआवश्यक है वरना उलझने कम होने की जगह ज्यादा गंभीर बनेंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
इन लोगों पर होगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल