Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 26 जनवरी 2025 रविवार का दिन (26 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..

मेष राशि
आज के दिन परिजनों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं .शेयर मार्केट में निवेश के लिए दिन अनुकूल है .शत्रु बलहीन रहेंगे .विदेश से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी .नौकरी में भाग्योन्नति के योग बन रहे है. समझ और संभलकर कार्य करें सफल रहेंगे. साझेदारी संभल कर करें.

वृषभ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .अचानक धन लाभ होगा .धार्मिक कार्यों के प्रति आकर्षित रहेंगे .विद्यार्थियों को पड़ने-लिखने में अनुकूलता रहेगी .संतान के कार्यों से तनाव, चिंता बढ़ सकती है.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. विरोधी सक्रिय रहेंगे. विद्युत उपकरण पर खर्च संभव है.

मिथुन राशि
आज कहीं भी जायें सतर्क रहें .जरा भी लापरवाही आपको नुक़सान पहुँचा सकती है .वाणी पर नियंत्रण रखें .जो भी करें बहुत होशियारी और समझदारी से करें. कई लोगों की नजर आप पर है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. 

कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी .माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें .अध्ययन में रुचि न होने से परिवारजनों से अनबन हो सकती है. आय बनी रहेगी .मान सम्मान मिलेगा .व्यावसायिक नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा .

सिंह राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .लंबी यात्रा होगी .आज उन्नतिदायक दिन है .धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .परिजनों के साथ तीर्थाटन संभव है. बाहरी जनों से सहयोग मिलेगा. मन में कार्यसिद्धि होगी. भवन निवेश शुभ रहेगा. मस्तिष्त पीड़ा संभव है. नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है.

कन्या राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .आपके व्यवहार के कारण लोग आप की तारीफ करेंगे. वाहन-मशीनरी, अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. कीमती वस्तु गुम हो सकती है. गलत मार्ग पर जा कर जोखिम न लें. विवाद से बचें. भविष्य के लिए किसी निवेश की आशंका है.

तुला राशि
आज के दिन घर में महमानों का आगमन होगा .संगत के कारण अपमानित होना पड़ सकता है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासन-प्रशासन से सहयोग मिलेगा. परिणय संबंध के लिए की गई यात्रा सफल रहेगी. वायदा बाजार में लाभ होगा.

वृश्चिक राशि
आज के दिन विरोधी परस्त होंगे .जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें निवेश करने में जल्दबाजी न करें.संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. व्यवसायिक उन्नति होगी.यश कीर्ति में वृद्धि होगी. झूठ बोलने से बचें. मित्रों से मुलाक़ात होगी .

धनु राशि
आज आरिजनों के साथ समय आनदपूर्वक बिता पाएंगे .समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .घर के कामकाज में व्यस्त रहेंगे. मित्रों की सहायता करनी पड़ेगी. पिकनिक-पार्टी का आनंद मिलेगा. कलात्मक कार्य सफल होंगे. स्वर्ण की प्राप्ति संभव है.

मकर राशि
आज के दिन मंगलमय बीतेगा .भाग्य अनुकूल रहेगा .महनत के अनुपात में शुभ लाभ आवश्य प्राप्त होगा .स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .आप बोलते कुछ हैं, करते कुछ है. निर्णय लेने में कमजोर रहेंगे. आप का मन अत्यंत चंचल है. पुराना रोग उभर सकते हैं. 

कुम्भ राशि
आज के दिन विदेश या किसी धार्मिक यात्रा से मन प्रसन्न होगा .शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे .आज धन प्राप्ति के विशेष योग बन रहे हैं .संतान पक्ष की चिंता स्वास्थ खऱाब कर सकती है. विरोधी शांत रहेंगे. निवेश शुभ रहेगा. आज कलम कुमकुम जरूर खरीदें.

मीन राशि
आज के दिन घर बाहर सभी प्रकार से सफलता प्राप्त होगी. मानसिक रूप से आज प्रसन्नता बनी रहेगी परिणय प्रयास सफल रहेंगे. धन प्राप्ति के योग सुगम हैं. भागदौड़ अधिक होगी. आभूषण की प्राप्ति होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
aaj ka rashifal 26 january 2025 today horoscope Sunday rashifal zodiac sign day prediction
Short Title
मंगलमय होगा मकर राशि वालों का दिन, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

मंगलमय होगा मकर राशि वालों का दिन, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
669
Author Type
Author