Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 26 फरवरी 2025 बुधवार का दिन (26 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
🌹-मेष राशि
आज के दिन भाई-बंधुओं से या परोसियों से हुई मामूली निउकझोक बढ़े झगड़े का रूप ले सकते है .दिन अनुकूल नहीं रहेगा .घर के सदस्य आपसे किसी न किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे.आज आपको अपने वाणी पर नियंत्रण रखना होगा .जीवनसाथी के व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन हो सकते है .वाणी और व्यवहार में नरमी रखें वर्ना परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी.संतान के व्यवहार से मन दुखी रहेगा .परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .पराक्रम और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी .घर में कोई नया कार्य शुरू होगा जिससे लाभ मिलेगा .पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा .निवेश के लिए दिन अनुकूल है .स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा.कार्य में पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह सम्मान दिलाएगी.काम-धंधा आज सामान्य रहेगा लेकिन खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा.महिलाएं आज अपने ऊपर खर्च करेंगी.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन मिश्रित फल मिलेगा .रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी .घर में महमानों का आगमन होगा .घर के सदस्य किसी न किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे.भाई-बंधुओं या पड़ोसियों से हुई मामूली नोकझोंक बड़े झगड़े का रूप ले सकती है.वाणी और व्यवहार में नरमी रखें वर्ना परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी.नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे.परीक्षा और साक्षात्कार में सफलता मिलेगी .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे .परिवार के लोगों के साथ यात्रा पर जाने का योग बन रहे है .सेहत का विशेष सावधानी रखें .वाणी पर संयम रखना जरूरी है.प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं. नौकरी में प्रशंसा मिलेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.दैनिक कार्यों के अतिरिक्त अन्य अधूरे कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी.आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा.घरेलू खरीदारी पर खर्च होगा.गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस में भिड़ सकते हैं.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन माता के स्वास्थ्य का विशेष सावधानी रखें .निवेश मे सावधानी बरतें .पार्टी व पिकनिक का आयोजन कर सकते है .घर-बाहर सहयोग प्राप्त होगा.नई योजना लाभप्रद साबित होगी कारोबार ठीक चलेगा.काम के समय भी ध्यान मनोरंजन और आराम की ओर भटकेगा.फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा.कार्य व्यवसाय से धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे.व्यवसायियों की पुरानी योजना पूर्ण होगी.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन भूमि संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी .उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे .परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते है .धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.सुबह से ही यात्रा की योजना बनाएंगे लेकिन घर में मेहमानों के अचानक आने से थोड़ी असुविधा होगी.घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाओं को थकान और शिथिलता की शिकायत रहेगी.मित्रों को छोड़कर शेष सभी से आज उदासीन रहेंगे
🌹-तुला राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .नौकरी में पदोन्नति होगी .घर परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा .बाहर जाने की योजना बनेगी.लंबे समय से रुके कार्य में गति आएगी.कोई भी काम बहुत सतर्कता से करें.सेहत भी आज नरम रहने की आशंका है, जिससे बनी बनाई योजना लटकी रहेगी.स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात साझा करने से बचेंगे.काम-धंधे की गति भी मंद रहेगी.धनलाभ के लिए आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे.आज दिखावे पर अधिक खर्च करेंगे.बाद में इसका पछतावा भी होगा.कार्य व्यवसाय में पिछले दिनों की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सुलभ होंगे.सहयोगी आज सहयोग करने में आनाकानी करेंगे.वाद-विवाद से बचें.आज पिता जी के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी.
🌹-धनु राशि
आज का दिन घर में मांगलिक कार्य होगा.आज के दिन आपको ईमानदारी से काम करने की आवश्यकता पड़ेगी .आज अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कर लेंगे.तुरंत फल देने वाले कार्यों में निवेश करना शुभ रहेगा.नौकरी वाले लोग आज एकांत में रहना चाहेंगे.महिलाएं आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी.जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
🌹-मकर राशि
आज के दिन मालिक से आपका मतभेद हो सकते है .नौकरी में सहकर्मी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी.लेकिन धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.धार्मिक स्थानों की यात्रा और दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे.किसी की भी बात पर जल्दी विश्वास कर लेंगी.व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यों में भी लापरवाही दिखाएंगे.बुजुर्ग अपने मन की कुछ बातें कहना चाहेंगे पर संकोचवश कह नहीं सकेंगे, उनका ध्यान रखें.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन महिलाये अपने वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें.आज का दिन धार्मिक यात्रा का प्लान बनेगा.धन की आमद आशाजनक रहेगी. दोपहर के आसपास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है. गुस्सा करने से बचें वर्ना नुकसान होगा.आज मनपसंद भोजन मिलने से रोमांचित रहेंगे.
🌹-मीन राशि
आज के दिन सुख-शांति वाला रहेगा.धन लाभ होगा .पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा .दूर से शुभ समाचार प्राप्त होगा .पर मन चंचल रहने से कारोबारी अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे और किसी भी कार्य को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाएंगे.लाभ पाने के लिए आज गंभीर होना अतिआवश्यक है.धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अचानक ही होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
इन लोगों पर होगी महादेव की कृपा, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल