Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 23 फरवरी 2025 रविवार का दिन (23 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा.
🌹-मेष राशि
आज का दिन आपके लिये धूप छांव जैसी परिस्थिति बनाएगा एक पल में किसी शुभ समाचार से उत्साहित होंगे तो अगले ही पल किसी अन्य कारण से निराशा बनेगी .आज के दिन जोखिम व जमानत के कार्य करने से बचना चाहिए .आर्थिक लाभ आज अवश्य होगा पर जिस समय आशा नही होगी तब ही. घर मे छोटे मोटे सुख के साधनों पर खर्च करना पड़ेगा. विद्युत उपकरणों से सतर्क रहें. यात्रा लाभदायक रहेगी.
🌹-वृष राशि
आज के दिन अधिक स्वाभिमानी रहेंगे.जीवनसाथी के व्यवहार से खुश रहेंगे आज .धार्मिक यात्रा के कार्यक्रम बनेंगे .घर पर मेहमानों की आवक होगी .कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय की गति धीमी रहेगी .सेहत का विशेष सावधानी रखें .विरोधी लोग भी आपकी कार्य कुशलता की पीठ पीछे प्रशंसा करेंगे जिससे मन मे अभिमान आएगा. घर का वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा फिर भी पति-पत्नी अकड़ छोड़ एक दूसरे का सहयोग करे तो व्यर्थ की बहस से बचेंगे. आरोग्य कुछ पुराने रोग को छोड़ ठीक रहेगा.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आप स्वयं ही अपनी परेशानी का कारण बनेंगे छोटी छोटी बातों पर क्रोध कर आस पास का वातावरण अशांत बनाएंगे. आज बोल चाल में सावधानी बरतें अन्यथा आपका शत्रुता बढ़ेगी .कार्य क्षेत्र पर पहले ही अव्यवस्था रहेगी उर से ध्यान अनर्गल विषयो में रहेगा जिससे हानि होने की संभावना अधिक बनेगी. किसी अन्य के कार्य अथवा झगड़े में पंच ना बने अपमान होगा. आर्थिक मामलों में भाई बंध, मित्रो के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन रूखा व्यवहार बाधक बनेगा माता का सहयोग मिलेगा लेकिन अपर्याप्त.रक्तचाप अथवा अल्पता के कारण परेशान होंगे.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आपके स्वभाव में दिखावा एवं ईर्ष्या अधिक रहेगी.आज के दिन धनलाभ के योग हैं . पूर्व में किया परोपकार और भाग्य का साथ धन लाभ में सहायक बनेगा पर आज कार्य व्यवसाय से जितना धन मिलेगा खर्च के रास्ते पहले बना लेगा.आज परिजनों विशेषकर पिता से संबंध मधुर बनाये रखे इनसे कुछ ना कुछ फायदा हो सकता है. पैतृक कार्यो में भी रुचि रहेगी लेकिन भागदौड़ करना अखरेगा. घरेलू सुख सुविधा में कुछ कमी अनुभव होगी.
🌹-सिंह राशि-आज के दिन असमंजस की स्थिति में रहेंगे आपका स्वभाव पल पल में बदलेंगे .व्यवसाय में ले देकर लाभजनक स्थिति बना लेंगे लेकिन इसके लिये किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी धन लाभ जरूरत के अनुसार हो ही जायेगा. पति पत्नी में धन अथवा खर्च के कारण बहस होगी. भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा .सेहत का नज़रअंदाज़ न करें .
🌹-कन्या राशि
आज के दिन आपका स्वभाव अटपटा रहेगा शुभ कर्मों को छोड़ वर्जित कार्यो में अधिक रुचि दिखाएंगे. आज आप अपना काम निकालने के लिये जिद का सहारा लेंगे .अपना काम निकल कर ही चैन आएगा. घर का वातावरण उथल पुथल रहेगा पति पत्नी अथवा अन्य परिजनों में शंकालु वृति के कारण झगड़ा हो सकता है.आँख एवं मस्तिष्क संबंधित संमस्या को छोड़ आरोग्य सामान्य रहेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन धैर्य से काम लेने की सलाह है .आज महिलायें पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने से लाभ प्राप्त करेंगे .सेहत का ध्यान रखें .वाणी पर संयम बरतें .कार्य क्षेत्र पर धन अथवा किसी वस्तु के कारण झगड़ा हो सकता है यहाँ भी व्यवहारिकता से काम ले नही तो व्यवहार खराब होंगे. धन लाभ पाने के लिये आज बौद्धिक के साथ शारीरिक परिश्रम भी करना पड़ेगा तब जाकर काम चलाऊ हो सकेगा. मन मे गुप्त योजनाए बनाएंगे इनसे लाभ भी उठाएंगे लेकिन .
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .संताने भी आज जिद्दी व्यवहार करेंगी जिनको पूरी करने पर खर्च करना पड़ेगा. इस कारण यात्रा भी हो सकती है. कार्य व्यवसाय में सफलता मिलेगी .संतान के स्वास्थ्य का विशेष सावधानी रखें .घर मे छोटे भाई बहन अथवा मित्रो, नौकरों से भी बहस होगी लेकिन नतीजा कुछ नही निकलेगा. संध्या का समय शांतिदायक रहेगा एकांत में रहना पसंद करेंगे. दिन की तुलना में संतोषि भी रहेगें. हाथ, कान संबंधित समस्या रह सकती है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन आपको कामना पूर्ति के अवसर मिलेंगे .व्यवसाय में आरम्भिक लाभ मिलने लगेगा.धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए समय अनुकूल है .सामाजिक क्षेत्र पर किसी के वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा. सरकारी उलझनों में फंसने की भी संभावना है अनैतिक कार्यो से बचे अन्यथा फल विपरीत भी हो सकते है. गृहस्थ में भी थोड़ा विरोध का सामना करना पड़ेगा लेकिन यहाँ विजय आपकी ही होगी.ठंड से बचे जुखाम बुखार की समस्या हो सकती है.
🌹-मकर राशि
आज के दिन शुभफलों की प्राप्ती कराएगा.नौकरिपेशाओ के लिये भी दिन विजय दिलाने वाला रहेगा .आज यात्रा के योग बन सकते है .वाणी पर नियंत्रण रखें .व्यवसायी एवं नौकरी पेशा दोनो को ही नियमित आय से संतोष करना पड़ेगा अतिरिक्त आय बनाने के प्रलोभन से बचे अन्यथा परेशानी होगी. घर मे पति-पत्नी अथवा किसी अन्य से थोड़ी कलह के बाद ही शांति मिलेगी.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन स्वभाव शारीरिक दुर्बलता के कारण उदासीन बना रहेगा.दिन के आरंभ से मध्यान तक कि दिनचर्या खराब रहेगी कार्य करने की हिम्मत जुटाएंगे लेकिन परिस्थिति कोई न कोई बाधा डालेगी मन मे उटपटांग विचार आएंगे.कार्य व्यवसाय में आज सफलता कम ही मिलेगी जोड़ तोड़ कर थोड़ा बहुत धन मिलेगा परन्तु तुरंत खर्च हो जाएगा. घर मे शांति रहने के बाद भी मन मे उच्चाटन बनेगा. सामाजिक सम्मान में कमी आएगी.
🌹-मीन राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .नौकरी पेशाओ को भी कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है यात्रा शुभ ही रहेगी नए मित्रो से संपर्क, मेल मिलाप बढ़ेगा मशीनरी अथवा अन्य संसाधनों का लाभ होगा लेकिन यात्रा को सीधे धन लाभ से ना जोड़े अन्यथा उदासी ही मिलेगी. लाटरी मे निवेश करने से पहले सोच समझ कर निर्णय लेना.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
मिथुन और कर्क वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल