Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 21 सितंबर 2024, शनिवार का दिन (21 September 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज दिन के शुरू में खालीपन का अनुभव करेंगे. पर बाद में मित्रों के साथ पार्टी या पिकनिक का प्लान बनेगा. दोपहर बाद व्यस्तता रहने से मनोरंजन के कार्यक्रम रद्द करने पड़ेंगे. कार्य क्षेत्र पर केवल धन लाभ पाने के उद्देश्य से कार्य न करें. व्यवहार में कुशलता और मिठास रखने से न मिलने वाला धन भी मिल सकता है. परिजनों के साथ संबंधों में थोड़ी खटास रहने से मन भारी होगा.
वृषभ राशि
आज के दिन स्वास्थ थोड़ा नरम रह सकता है. आज बोली पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. लेनदेन में सावधानी बरतें. कार्य क्षेत्र पर आज दिन भर का परिश्रम बेकार जाएगा. प्रतिस्पर्धी प्रलोभन देंगे. इससे बचें ताकि हानि न हो. अव्यवस्था को सुधारने में दिन का अधिकांश समय खत्म होगा. लाभ और खर्च बराबर रहेंगे. व्यवसाय की खीज घर में उतारने से मतभेद ज्यादा गहराएंगे. नए काम की शुरूआत करने या निवेश करने से आज बचें.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके फेवर में रहेगा. कार्य क्षेत्र में अनुकूलता रहेगी. पहले किए गए काम का फल मिलने लगेगा. सेहत आज बेहतर रहेगी. यात्रा के योग हैं. वरिष्ठ जनों से सरलता से अपनी बात मनवा लेंगे. अपने विचार खुल कर प्रकट करने में सफल रहेंगे. अधिकारी वर्ग आप पर भरोसा दिखाएंगे. व्यावसायिक कारणों से यात्रा भी करनी पड़ सकती है जो की लाभदायक रहेगी. स्त्री वर्ग से आज लाभ होगा. साथ-साथ माथापच्ची भी करनी पड़ेगी. अधिक व्यस्तता के कारण घर का सुख कम ले पाएंगे.
कर्क राशि
आज थोड़ा धैर्य धारण करना होगा. दोपहर बाद सेहत थोड़ी नरम रह सकती है जिससे काम पर असर पड़ेगा. लेकिन जिस काम को हाथ में लेंगे उसे पूरा ही करके छोड़ेंगे. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. पहले किए गए निर्णय से थोड़ा बहुत धनलाभ होगा. शाम के समय आकस्मिक धन मिलने से दिन भर की कसर पूरी हो जाएगी. सरकारी या कमीशन के काम में अधिक लाभ की संभावना है. परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर भी मिलेंगे. घर में खर्च लगा रहेगा.
सिंह राशि
आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा. महत्त्वकांक्षाएं आज पूरी होंगी. नौकरीपेशा और व्यापारियों को अनुकूल वातावरण मिलने से निस्संकोच होकर निर्णय ले पाएंगे, जिसका फल शीघ्र ही देखने को मिलेगा. सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. परिजनों और मित्रों के प्रति अत्यधिक दया परेशानी में डाल सकती है, सोच समझकर ही कोई निर्णय करें. धन लाभ के अवसर रुक रुककर मिलते रहेंगे इनको हाथ से न जाने दें.
कन्या राशि
आज अपने गलत व्यवहार के कारण आज खुद को और परिजनों को परेशानी में डाल सकते हैं. सेहत ठीक नहीं रहने से बोली में कड़वाहट रहेगी. प्रियजनों से दूरी बढ़ेगी. दोपहर तक का समय उदासी भरा रहेगा. किसी अज्ञात कारण से मन में दुविधा बनेगी. व्यवसाय मंद रहने से आर्थिक लाभ के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. खर्च बने रहने से संचित धन में कमी आएगी. शेयर में निवेश से लाभ की संभावना है. परिवार में तालमेल की कमी रहेगी. विवेक से कार्य करें.
तुला राशि
आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा. शारीरिक स्फूर्ति रहने से कार्यों में उत्साह रहेगा. रुके हुए कार्य थोड़े प्रयास से पूर्ण होंगे. सरकारी कार्य आज करने से सफलता निश्चित मिलेगी. शाम के समय धन की आमद से आर्थिक स्थिति सुधरेगी. व्यवहार कुशलता से बिगड़े काम बना लेंगे. आप में थोड़ी स्वार्थसिद्धि की भावना रहेगी. मित्र रिश्तेदारों के साथ लंबी यात्रा की योजना बनेगी.
वृश्चिक राशि
आज परिश्रम की अधिकता रहने से थकान का अनुभव करेंगे. सरकारी कार्यों में भाग-दौड़ के बाद सफलता मिल ही जाएगी. व्यापारिक गतिविधियों की व्यस्तता के चलते परिवार की अनदेखी करनी पड़ेगी. कल की तुलना में आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. लेकिन किसी न किसी कमी का भी अनुभव होगा. सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के अवसर टालेंगे. संतानों पर ध्यान दें.
धनु राशि
आज आपकी इच्छापूर्ति होने वाली है, लेकिन इसके लिए दृढ़संकल्प शक्ति की आवश्यकता पड़ेगी. काल्पनिक दुनिया को छोड़ें. लाभ-हानि आपकी मानसिकता के ऊपर निर्भर करेंगी. बड़े बुजुर्गों या अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलने से इच्छित सफलता पा लेंगे. मित्र परिचितों से नए सुझाव मिलेंगे. खान-पान में संयम बरतें, पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है. प्रेम प्रसंगों को लेकर असमंजस रहेगा. स्त्री वर्ग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा लेकिन ज्यादा खुलापन मानहानि करा सकता है, सतर्क रहें.
मकर राशि
आज असामान्य रह सकती है जिससे शारीरिक कमजोरी का अनुभव होगा. कार्यों को आज बेमन से करना पड़ेगा. जिस कार्य को करने के लिए सब मना करेंगे, उन्हीं को करने में.आनंद आएगा. परिश्रम का फल आकस्मिक धन लाभ के रूप में मिलेगा फिर भी जोखिम के कार्यों में निवेश से बचें. भागीदारी के कार्यों में हानि की आशंका है. किसी अनुभवी की सलाह लेकर नए कार्यों में निवेश करें, भविष्य में लाभ मिलेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन लाभदायक होगा. आज कार्यों के प्रति लापरवाही अधिक करेंगे, जिससे बनते काम बिगड़ सकते हैं. आर्थिक प्रयोजन सरलता से बनेंगे. मेहनत का सार्थक फल नहीं मिलने से निराशा होगी. कोई भी अनैतिक कार्य करने से पहले परिणाम ध्यान में रखें. धार्मिक या ऐतिहासिक पर्यटन की इच्छा व्यस्तता के चलते निरस्त करनी पड़ सकती है. गृहस्थ जीवन में भावनात्मक संबंध बनेंगे.
मीन राशि
आज की परिस्थितियां. इसकी वजह से आज लाभ के कई अवसर मिलेंगे. व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी. नए स्रोतों से भी धन लाभ होगा. निवेश के लिए दिन बेहद शुभ है. सामाजिक या धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. दोपहर बाद विरोधियों से सावधान रहें. पारिवारिक वातावरण में स्वार्थसिद्धि अधिक रहेगी, परिजन कामना पूर्ति के लिए मीठा व्यवहार करेंगे, अन्यथा नाराज होंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कन्या और मीन वालों को निवेश में होगा लाभ, जानें आज सभी 12 रााशियों का भाग्यफल