Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 21 मार्च 2025 शुक्रवार का दिन (21 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन घर परिवार के सदस्यों पर हुकुम चलाने से बचें, इससे नई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. परिजन आपके बात को नजरअंदाज कर सकते हैं. कारोबार में आपनी बुद्धिमानी से स्तिति सुधार लेंगे. सामाजिक कार्यों से लाभ मिलेगा. आर्थिक लेन देन से बचें, सेहत का ध्यान रखना जरूरी है. आज किया निवेश शीघ्र ही फलती होकर धन की आमद बढ़ाएगा. उधारी के व्यवहारों के कारण आज मन मे क्रोध भी रहेगा.
🌹-वृष राशि
आज के दिन आपके लिए सिद्धि दायक रहेगा. किसी काम को करने की ललक रहेगी. धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से समस्या का निराकरण होगा. कार्य व्यवसाय से धन की प्राप्ति निश्चित होगी लेकिन आज उधार के व्यवहार भी परेशानी में डालेंगे यथा सम्भव इनपर नियंत्रण रखें. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. पारिवारिक वातावरण में छोटी मोटी गलतफहमियां बनेंगी, आपसी तालमेल से इनपर विजय पा सकते है. महिलाएं मामूली बातो का बतंगड़ बनाएंगी. तीखी नोक झोंक से बचें.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन मित्रों के साथ मिलकर किसी नए कारोबार की शुरुआत करने का मन बनेगा. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. सेहत का विशेष सावधानी रखें. परिश्रम करने में कमी नही रखेंगे फिर भी सफलता असफलता संपर्क में रहने वालों पर निर्भर रहेगी. धन प्राप्ति में विलंब होगा फिर भी आज के दिन से वृद्धि की आशा रख सकते है भले ही इसमें विलंब क्यो ना हो. गृहस्थ में शांति रहेगी परन्तु आज किसी व्यक्ति विशेष का अभाव भी अनुभव करेंगे.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन शारिरिक दृष्टिकोण से बेहतर रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा. पठन पाठन में रुचि बढ़ेगी. बुद्धि चतुर्ज से अनेक समस्याएं दूर होगी. विरोधी आपके ऊपर दया भाव प्रदर्शित करेंगे लेकिन फिर भी सावधान रहें ये कुचक्र भी हो सकता है. जल्द पैसा कमाने की मानसिकता आज कुछ ना कुछ नुकसान ही कराएगी इससे बचकर रहें. धन की आमद मध्यान बाद होगी लेकिन अनर्गल खर्च रहने से आवश्यक कार्यों पर खर्च नही कर पाएंगे, घर के सदस्यों का स्वार्थी व्यवहार मन दुख का कारण बनेगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन शुभ फलदायी रहेगा. जीवनसाथी पर आनावश्यक क्रोध न करें. आर्थिक मामलों में जोखिम उठाने से बचें. लक्ष्य बनाएं कर कार्य करने पर ही उचित लाभ पाया जा सकता है. स्वभाव में थोड़ी तल्खी रहने के कारण किसी को भी मन की बाते समझाने में परेशानी आएगी. परिवार की अपेक्षा बाहर से अधिक सहयोग मिलेगा. धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. उच्च रक्तचाप अथवा अन्य रक्त पित्त संबंधित समस्या हो सकती हैं.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन घर के बुजुर्ग या आपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. किसी धार्मिक आयोजनों पर खर्च करने की योजना बन सकते है. परिवार के सदस्यों के साथ संबंध बेहतर रहेंगे. आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त भाग दौड़ करनी पड़ेगा लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नही मिलेगा. आज अधिकांश कार्य किसी अन्य पर निर्भर रहने के कारण अधूरे रह सकते हैं जोर जबरदस्ती करने पर हानि ही होगी. कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से अशुभ समाचार मिलने या किसी अप्रिय घटना की संभावना मन को बेचैन रखेगी. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा अधिकारी वर्ग से गलतफहमी बनेगी फिर भी मामला गंभीर नही होने देंगे.
🌹-तुला राशि
परिवार के मांगलिक आयोजनों में शामिल होंगे. पूर्व में किए गए कार्य फलीभूत होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. परिणय संबंध में निर्णय लेने में विलंब न करें. काम-धंधा कुछ समय के लिए फलदायी रहेगा लापरवाही की तो आज खर्च चलाने के लिए भी किसी से उधार लेना पड़ सकता है. नौकरी वाले लोग व्यवसायियों की तुलना में बेहतर रहेंगे लेकिन धन संबंधित मामले आज सभी के लिये चिंता का विषय बनेंगे. छाती में संक्रमण होने की सम्भवना है तले भुने एवं ठंडे प्रदार्थ के सेवन से बचें.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन आपके लिए मिश्रित रहेगा. स्थायी संपत्ति क्रय करने में जल्दी न करें. सामाजिक कार्यों में सम्मान प्राप्त होगा. आपने जो गलती की ही नहीं उसपर भी ताने सुनने को मिलेंगे. मौन धारण ही शांति का उत्तम उपाय है लेकिन ज्यादा देर तक धैर्य नही रखने पर मामला गंभीर होगा. कार्य क्षेत्र पर भी अधिकारी अथवा अन्य के साथ गरमा गरमी बढ़ने पर संबंध विच्छेद की संभावना है. धन लाभ कही ना कही से हो जाएगा लेकिन मानसिक उलझने यथावत रहेंगी.
🌹-धनु राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा. धर्म कर्म में विश्वास बढ़ेगा. व्यवसाहिक नवीन गतिविधियों में अनुबंध व समझौते के कारण आपको लाभ मिलेगा. आपका व्यवहार पल-पल में बदलने से संपर्क में रहने वालों को परेशानी आएगी आप कहेंगे कुछ करेंगे उसके विपरीत ही. कार्य व्यवसाय में उधारी के व्यवहार से बचें बाद में परेशानी बनेगी. आज विवेक से काम लें अन्यथा मनोकामना पूर्ति सम्भव नही होगी. झोकिम जमानत के कार्य टालें. साहस आरोग्य में कमी रहेगी. स्वस्थ का ध्यान रखें.
🌹-मकर राशि
आज के दिन समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. आय के नए स्त्रोत खुलेंगे. आस पास के वातावरण भी अनुकूल रहेंगे. आधात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. लेकिन महिलाए किसी भी बात को लेकर घर का वातावरण अशान्त बनाएंगी. कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा. शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है इसके अतिरिक्त कार्यों में धन फसने की संभावना है.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन आप अपनी ही धुन में रहेंगे. मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही किसी का कार्यो में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा जरा सी बात पर नाराज हो जाएंगे जिससे मुख्य लक्ष्य से भटक सकते है. इसका एक कारण आपका मानसिक रूप से तैयार ना होना भी रहेगा. लाभ हानि की परवाह किए बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे बाद में ले देकर पूरा करने का प्रयास कुछ ना कुछ हानि ही कराएगा. घर में किसी ना किसी से व्यर्थ की बातों पर बहस कर समय खराब करेंगे. मानसिक रूप से बेचैनी अधिक रहने पर पूजा पाठ से भी विमुख रहेंगे एक साथ दो जगह मन भटकेगा .
🌹-मीन राशि
आज के दिन आपके के लिए सामान्य रहेगा. दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी. सेहत के मामले में आज आपको कुछ अच्छा महसूस होगा. किसी भी कार्यो को लेकर पहले लापरवाही करेंगे बाद में उसे जल्दबाजी में करने पर कुछ ना कुछ कमी रह जाएगी. दान-पुण्य के साथ किसी की सहायता पर खर्च करना पड़ेगा परोपकार की भावना के कारण अखरेगा नहीं. घर मे समय पर आवश्यकता पूर्ति ना करने पर विवाद हो सकता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
कर्क और कुंभ वालों को उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल