Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 21 अगस्त 2024, बुधवार का दिन (21 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन आपको अनुकूल फल देगा. छोटी छोटी उपलब्धियों को भी बड़ा चढ़ा कर पेश करेंगे समाज में दिखावे की प्रतिष्ठा बढ़ने से दिनभर मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे. आरोग्य अच्छा रहेगा घर के लोग डरे सहमे से रहेंगे जिसके कारण शांति का वातावरण छाया रहेगा. निवेश के लिये दिन शुभ नही है.वाणी पर नियंत्रण राख़ें.आज बैठे बिठाए ही कार्य क्षेत्र पर नई योजनाएं हाथ में आएगी .परिवार जनों के साथ आपसी संबंधों को महत्व देने से कई समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा. वाहन के इस्तेमाल मैं सावधानी रखें.संतान का सुख संतोष प्रदान करेगा. रक्त अथवा पित्त संबंधित शिकायत हो सकती है. मादक एवं तले पदार्थो का परहेज रखें.
🌹-वृषभ राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.आज लोहे के कोई भी ओजर और अग्नि से थोड़ा दूरी बनाकर राख़ें.पूर्व में बरती लापरवाही एवं असंयमित खान-पान एवं कार्य की अधिकता के कारण सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. सर पेट, कमर, घुटनो की समस्या रहने से बेचैनी रहेगी कार्य क्षेत्र पर भी इनका असर देखने को मिलेगा दिनचर्या आज धीमी ही रहेगी. धन अथवा किसी प्रियजन संबंधित अशुभ समचार मिलने से मन चिंताग्रस्त रहेगा. आज अपनी गलतियों का दोष किसी अन्य पर थोपने पर निजी सम्बंधियों से अनबन भी हो सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन धन लाभ होगा.
🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज आप का दिन लाभदायक सिद्ध होगा. पेट में जलन गैस या आंख सम्बंधित समस्याएं हो सकते है.आज भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी. इसके ऊपर खर्च भी बजट से ज्यादा होगा फिर भी आज व्यापार में उन्नति के साथ-साथ पुराने रुके धन की उगाही होने पर खर्च अखरेगा नही. आज आप अपनी कल्पना को साकार रूप देने में सफल रहेंगे. लेकिन प्रेम प्रसंगों से बचकर रहे धन के साथ मान हानि भी हो सकती है. मध्यान पश्चात का समय कार्य क्षेत्र पर अलग अलग राय बनने से भ्रम में डालेगा, लेकिन तुरंत निर्णय लेने की क्षमता भ्रम की स्थिति से बाहर निकाल लेगी. संध्या बाद कोई मनइच्छित कार्य होने से प्रसन्न रहेंगे.
🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाय नमः
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. दिन के आरम्भ से ही किसी अन्य के काम से भाग दौड़ करनी पड़ेगी फिर भी तुरंत कोई निष्कर्ष ना निकलने पर मायूस होंगे. आज अन्य लोगो की जगह अपने काम पर ध्यान दें अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा. नौजरी पेशाओ को कार्य क्षेत्र में प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा आज अपने काम से काम रखें. अर्थ लाभ के लिए आज विशेष परिश्रम करने पर ही आशा से कुछ कम सफलता मिलेगी. व्यर्थ की यात्रा से थकान होगी. सर्जरी अथवा बीमारी पर खर्च होने की सम्भवना है. पारिवारिक वातावरण भी अस्त-व्यस्त रहेगा.
🌹-सिंह राशि-ॐ सूर्य नारायणाये नमः
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. आज लंबी दूरी के यात्रा बानेंगे.दिन के पूर्वार्ध में समाज के श्रेष्ठ लोगो से पहचान होगी परन्तु घर के ही किसी सदस्य को इससे परेशानी होसकती है फिर भी निकट भविष्य को देखते हुए लाभदायक रहेगी. आज कार्यक्षेत्र में अधिकारियों की कृपा दृष्टि रहेगी आज इनका कोई भेद पता लगने .वैसे भी आज मध्यान बाद आकस्मिक धनलाभ की संभावना अधिक है. क्रोधी स्वभाव के कारण परिवारजनों के साथ व्यर्थ विवाद होने से रंग में भंग की स्थिति बनेगी.अग्नि से सावधानी रखें.
🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ हनुमते रामदूताए नमः
आज दिन के कुछ भाग को छोड़ शेष समय अशुभ फलदायी रहेगा. दिन के आरम्भ से ही विवाद का भय रहेगा आज किसी की बातों में ना आए अन्यथा दांपत्यजीवन में कलह-क्लेश हो सकता है. कार्य क्षेत्र पर भी स्वयं के निर्णय से ही कार्य करने में लाभ मिल सकेगा सहकर्मियों की लत लतीफी कार्यो में विलंब के साथ गरमा गरमी कराएगी. भागीदारी के कार्यो से आज हानि की संभावना है. आर्थिक रूप से दिन सामान्य से कम फलदायक रहेगा. संतान की मनमानी से मन विचलित होगा. आज का दिन धैर्य से बिताने में ही भलाई है. शरीर के अंगों में दर्द एवं अकड़न की शिकायत रह सकती है.
🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः
आज का दिन शुभफलदायी है. आज आपको प्रातः काल से ही धन लाभ की संभावनाएं बनने लगेंगी लेकिन टलते टलते मध्यान के आस पाँच ही हो पाएगी. व्यापारियों को दैनिक लाभ के अतिरिक्त भी आय के अवसर मिलेंगे. नए अनुबंध मिलने से भविष्य की आर्थिक योजनाएं बनाएंगे लेकिन अधूरे कार्य पूर्ण होंने पर ही नयी योजनाएं बनाना शुभ रहेगा. आज आप आध्यत्म एवं गूढ़ रहस्यों में भी रुचि लेंगे. परिवार के बुजुर्गो का सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा. संतान से किसी मामूली बात पर मतभेद हो सकता है. गले अथवा मल मूत्र संबंधित विकार होने की संभावना है.
🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन आपको मिला-जुला फल देगा. आज दिन के आरम्भ से ही बे फिजूल की मानसिक दुविधाओं और उलझनों के कारण कार्य में उत्साह नहीं रहेगा. कार्य क्षेत्र पर काम करते समय भी मन कही और ही रहेगा. शारीरिक रूप से भी शिथिलता और आलस्य अनुभव होगा. मध्यान पश्चात स्थिति सुधरेगी. धन की आमद होने पर आर्थिक समस्याओं में कमी आएगी. आज बीते कुछ दिनों से दाम्पत्य में बनी कड़वाहट भ्रम दूर होने पर जीवनसाथी से सम्बन्ध मधुर होंगे, लेकिन झगड़ा होने के बाद ही किसी पुराने मित्र से भेंट होने से हर्ष और खर्च होगा. सुख सुविधाएं जुटाने पर भी आज परिवार में सुख-शांति की कमी रहेगी.
🌹-धनु राशि-ॐ नमः शिवाय नमः-
आपका आज का दिन आनंददायक रहेगा.मित्रों या परिजनों के साथ बाहर घूमने का प्लान बनेगा.रक्तचाप या आजीर्ण से परेशान रह सकते हैं.आज के दिन आपका बुद्धि विवेक जाग्रत रहेगा प्रत्येक कार्य सोच समझ कर ही करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज हानि अथवा धोखा होने की संभावना ना के बराबर रहेगी. आज शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी चुस्त रहेंगे. व्यापार अच्छा चलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी फिर भी आज आर्थिक विषयो में बड़ो की सलाह लेकर कार्य करें. किसी इच्छित कार्य के पूर्ण होने से ख़ुशी होगी. बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार मिल स.
🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाए नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगी.पूर्व में किये निवेश का धन फंसने अथवा हानि होने से मानसिक व्याकुलता रहेगी. नए अनुबंध सोच-समझ कर हाथ मे लें. आज आत्मविश्वाश और सहयोग की कमी रहने से कार्य हानि की संभावना अधिक है. आर्थिक लेन-देन आज ना करें विशेषकर आज किसी से उधार लेने दें से बचे वापसी में परेशानी आएगी. धार्मिक कार्यों एवं सामाजिक समारोह में धन एवं समय लगेगा. परिवार का वातावरण उदासीन रहेगा छोटी छोटी बातों पर परिजनों के साथ मतभेद उजागर होंगे. सेहत पल पल में नरम गरम रहेगी.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज दिन आपके लिए आपके लिए लाभदायी रहेगा. आज प्रातःकाल के समय दिनचर्या थोड़ी सुस्त रहेगी लेकिन मध्यान आते आते गति पकड़ लेगी. कम समय मे बेहतर कार्य कर अधिकारी एवं सहकर्मी से प्रशंशा मिलेगी. आज कोई भी कार्य हो आप युक्तियों के बल पर उसे पूर्ण कर ही लेंगे. आज शेयर एवं सर्राफा व्यवसायियो को सरकारी कार्य से लाभ होगा. अन्य व्यवसाय से जुड़े जातको को भी संतोषजनक लाभ होगा. आज किसी सामाजिक कार्य अथवा धर्म क्षेत्र में अर्थ एवं श्रमदान से भी सम्मान में वृद्धि होगी. घर में मित्र रिश्तेदारो के आगमन से चहल-पहल रहेगी.
🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ श्री उमा पुत्राय नमः
आज आपका दिन का अधिकांश भाग कार्य करते हुए भी आनंद, मनोरंजन में बीतेगा. जीवनसाथी के साथ आज यात्रा पर जा सकते है.कार्य क्षेत्र पर कई दिनों से बन रही बाधाएं दूर होने से नए प्रयोग अपनाएंगे फिर भी आज नये कार्यो का आरम्भ करने के लिए दिन शुभ नही है. व्यक्तिगत रूप से नौकरी करने वालों एवं व्यावसायिकों के लिए दिन अच्छा है धन लाभ की तुलना में सम्मान अधिक मिलेगा.खर्च अधिक रह सकते है इन पर नियंत्रण करे अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. उत्तम भोजन वाहन पर्यटन सुख मिलेगा. खान पान संतुलित रखें अन्यथा पेट खराब हो सकते है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
मिथुन और कन्या वालों को हो सकती है धन हानि, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल