Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 नवंबर 2024 बुधवार  का दिन (20 November 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा

मेष राशि 
आज जिस भी कार्य को करना शुरू करेंगे या करने का विचार करेंगे, उसमे कोई न कोई बिना मांगे अपना सुझाव देगा. इससे कुछ समय के लिए दुविधा पैदा होगी. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. जोखिम के कार्य टालें. पिता या किसी वृद्ध के स्वास्थ्य पर खर्च करना पड़ेगा, लेकिन भविष्य के लिए उनसे उत्तम मार्गदर्शन भी मिलेगा.

वृषभ राशि 
आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ में बीतेगा. घरेलू कार्यों को लेकर किसी से बहस होगी. दोपहर तक इस बहस का असर मन-मस्तिष्क पर रहेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. भाइओं का सहयोग मिलेगा. अविवाहित के लिए रिश्ते आएंगे. दुष्ट प्रकृति के लोंगो की संगत से बचे अन्यथा खुद के साथ परिजनों का भी अपमान करवाएंगे. महिलाएं आज वाणी पर नियंत्रण रखें. 

मिथुन राशि
आज के लोग कोई नापसंद कार्य करने पर गुस्से में रहेंगे, लेकिन कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. जोखिम न लें. पिता को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे प्रसन्न रहेंगे. घरेलू खर्च में वृद्धि होने से बजट प्रभावित होगा. मित्र-परिचितों से उपहार स्नेह का आदान-प्रदान होगा.

कर्क राशि
आज के परिजनों का व्यवहार आपके स्वभाव पर निर्भर रहेगा, इसलिए सनकी मिजाज त्याग मिलनसार बने. समाज में मान सम्मान मिलेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. घर में पति-पत्नी का स्वभाव पल-पल बदलने से कलह जैसी स्थिति बनेगी. धन की आमद कम होने पर खर्च की पूर्ति नहीं कर पाएंगे. दोपहर बाद का समय अत्यंत खर्चीला रहेगा. माता को छोड़ अन्य किसी से विचार मेल नहीं खाएंगे.

सिंह राशि
आज लोग अपने ही स्वभाव के कारण घर में अशांति का कारण बनेंगे. घर में स्त्री वर्ग से सावधान रहें. वाणी पर नियंत्रण रखें. घर के सदस्यों को मनाने के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा. शाम के बाद सभी प्रकार से सुखों की प्राप्ति होने पर मन आनंद से भरा रहेगा, लेकिन स्वयं या किसी परिजन की सेहत में अचानक खराबी आने पर रंग में भंग की स्थिति बनेगी. 

कन्या राशि 
आज की परिस्थिति में थोड़ा सुधार होगा, लेकिन कामना पूर्ति में कोई न कोई अड़चन बनी रहेगी. व्यावसायिक या सामाजिक क्षेत्र पर लोग आपको नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे. इसे नजरअंदाज करना बेहतर रहेगा, वर्ना मन में नकारात्मकता जन्म लेने से भविष्य के लिए हानिकारक रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. स्वास्थ्य आज ठीक रहेगा, फिर भी ठंडी वस्तु के सेवन से परहेज करें.

तुला राशि 
आज का दिन मिश्रित रहेगा. आपका अहंकार आज आपको गलत होने पर भी झुकने नहीं देगा. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है. दिन के पहले पहर से दोपहर तक तक घरेलू कार्यों की व्यस्तता के चलते अन्य कार्यों में फेरबदल करनी पड़ेगी. कार्य क्षेत्र पर भी आज विलंब होगा लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा. व्यवसाय में दोपहर बाद अचानक उछाल आने से कई दिनों से अटकी मनोकामना की पूर्ति कर सकेंगे. पति-पत्नी के बीच आर्थिक विषय और मनमर्जी कलह का कारण बनेंगे. 

वृश्चिक राशि 
आज व्यक्तित्त्व में निखार रहेगा, पर स्वभाव का जिद्दीपन परिजनों के लिए भारी पड़ेगा. जाने अनजाने कोई अनैतिक कर्म करेंगे, जिसका खामियाजा परिजनों को भुगतना पड़ेगा. इससे घर का शांत माहौल खराब होगा. व्यवसाय में निवेश भूलकर भी न करें, वर्ना हानि होगी. काम वासना अधिक रहेगी. अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करें.

धनु राशि 
आज का दिन ढुलमुल व्यवहार वाला रहेगा. दोपहर तक आप हर काम में आलस दिखाएंगे. थकान और कमजोरी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. दोपहर बाद सेहत में नरमी आने लगेगी इसलिए आवश्यक कार्य पहले ही निबटा लें. कार्य व्यवसाय में परिश्रम के बाद ही लाभ की प्राप्ति होगी, वह भी जरूरत से कम ही. 

मकर राशि
आज बैठे बिठाए अचानक लाभप्राप्ति होगी, चाहे किसी भी रूप में हो. आज भूमि भवन के रखरखाव या अन्य प्रकार से अचल संपत्ति पर खर्च करना पड़ेगा. घर का वातावरण धार्मिक रहेगा. मित्र रिश्तेदारों के आगमन से उत्साह बढ़ेगा. महत्त्वपूर्ण कार्यों को आगे के लिए न टालें, वर्ना पूर्ण होने में संदेह रहेगा. किसी न किसी से कलह हो सकती है, वाणी का संतुलित प्रयोग करें.

कुंभ राशि 
आज का दिन आरामदायक रहेगा. मनोरंजन को छोड़ अन्य किसी भी कार्य के लिए तैयार नहीं होंगे. कार्य करते वक्त किसी के टोकने या इच्छा पूर्ति में बाधा पहुचाने पर एकदम उग्र हो जाएंगे. सेहत को नजरअंदाज न करें. किसी के उकसाने में न आएं. नौकरी करने वालों को आज किसी न किसी की सुननी पड़ेगी. भाई-बंधुओं को प्रसन्न देख मन मे ईर्ष्या बनेगी. 

मीन राशि 
आज लोग कार्य को लेकर गंभीर नहीं रहेंगे. दिन के शुरू से ही आलस और सुस्ती बनी रहेगी. अपरिचित पर अंधविश्वास न करें. आय में निश्चियता रहेगी. दोपहर बाद का अधिकांश समय इधर-उधर की करने में खराब करेंगे. धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे. रात्रि का समय आनंद मनोरंजन में बीतेगा. खर्च आज अनियंत्रित रहेंगे.

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 20 november 2024 today horoscope wednesday rashifal lord shri ganesha happiness zodiac signs predictions
Short Title
आज इन राशियों पर रहेगी भगवान गणेश की कृपा, जानें मेष से मीन वालों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज इन राशियों पर रहेगी भगवान गणेश की कृपा, जानें मेष से मीन वालों का भाग्यफल

Word Count
925
Author Type
Author