Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 20 फरवरी 2025 गुरुवार का दिन (20 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .घर परिवार में थोड़ी बहस होगी लेकिन शांति बनी रहेगी .लोग आपके नरम स्वभाव का फ़ायदा उठाएंगे .सरकारी और ज़मीनी कार्यों आगे के लिए टलेंगे जिससे आपके समय और धन नष्ट होगा .सेहत का विशेष सावधानी बरतें .चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. भाइयों से कहासुनी हो सकती है.

🌹-वृषभ राशि
आज के दिन नौकरी में सहकर्मी विरोध कर सकते है .निवेश के लिए समय उपयुक्त है .वाणी में मधुरता बनाए रखने की आवश्यकता होगी आज .कोर्ट व कचहरी में लाभ की स्थिति बनेगी. लेन देन में सावधानी बरतें .नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. पिछले लंबे समय से रुके कार्य बनेंगे.दूसरों से अपेक्षा न करें.दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. व्यापार लाभदायक रहेगा. 

🌹-मिथुन राशि
आज के दिन शुभ रहेगा .मांगलिक कार्य में भाग लेने की संभावना रहेगी .जोखिम उठाने की बजाय अपने परिवार को समय दे .भूमि व भवन संबंधित कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. व्यापार अच्‍छा चलेगा. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. कर्ज की रकम चुका पाएंगे. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. आलस्य न करें. 

🌹-कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .अकस्मात धन लाभ के योग बनेंगे आज .मित्रों के साथ पार्टी में जा सकते है .घर परिवार के साथ दो तीन दिन के लिए बाहर घूमने निकल सकते है .पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. व्यापार ठीक चलेगा.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. वाणी पर संयम रखें. अनहोनी की आशंका रहेगी. पारिवारिक जीवन सुख-शांति से बीतेगा. 

🌹-सिंह राशि
आज के दिन क्रय-विक्रय अथवा शेयर बाज़ार में निवेश से बचें .दाम्पत्य जीवन में तनाव के बाद मधुरता बढ़ेगी .बेवजह दौड़धूप बनी रहेगी. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कोई शोक अपेक्षित कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है. पार्टनरों से मतभेद संभव है. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी.दूसरों को कार्य में हस्तक्षेप न करें.

🌹-कन्या राशि
आज के दिन धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे .रिश्तेदारों से मुलाक़ात होगी आज .दूर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. भाग्य का साथ मिलेगा .व्यापार में वृद्धि होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. नए काम करने की इच्छा बनेगी. प्रसन्नता रहेगी.मनोरंजन का वक्त मिलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.

🌹-तुला राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. ऐश्वर्य के साधनों पर व्यय होगा. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. शत्रुओं का पराभव होगा.

🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन लाभ होगा .भाग्य का साथ मिलेगा .पुराने स्नेहीजन से आनंददायक मुलाक़ात संभव है .जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. यात्रा लाभदायक रहेगी. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. किसी बड़ी समस्या का हल निकलेगा.भाग्य अनुकूल है. लाभ लें. प्रमाद न करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

🌹-धनु राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .घर की कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. यात्रा के दौरान आभूषण या कोई खास चीज भूलें नहीं. फालतू खर्च होगा. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. लापरवाही न करें. बनते काम बिगड़ सकते हैं. विवेक का प्रयोग करें.लाभ में कमी रह सकती है. नौकरी में कार्यभार रहेगा. आलस्य न करें.

🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .वाणी पर संयम रखें .लेन देन में सावधानी रखें .डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है. यात्रा लाभदायक रहेगी.व्यापार में वृद्धि के योग हैं. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. नौकरी में चैन रहेगा. व्यवसाय में अधिक ध्यान देना पड़ेगा. किसी अपने का व्यवहार दु:ख पहुंचाएगा. कानूनी समस्या हो सकती है.

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा .धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी .आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई बड़ी योजना फलीभूत होगी. किसी बड़ी समस्या का हल एकाएक हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. आय में वृद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा.

🌹-मीन राशि
आज के दिन भाग्य का साथ मिलेगा .माता के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें .प्रापर्टी विवाद में कानूनी सहयोग मिलेगा. लाभ में वृद्धि होगी. तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी. सत्संग का लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट से लाभ होगा.व्यापार में वृद्धि होगी.थकान महसूस हो सकती है. आलस्य हावी रहेगा.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 20 february 2025 today horoscope thursday rashifal zodiac Gemini and Libra sign day prediction
Short Title
मिथुन और तुला वालों को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

मिथुन और तुला वालों को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
825
Author Type
Author