Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 18 मार्च 2025 मंगलवार का दिन (18 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन आपके मस्तिष्क में विचारो की भरमार रहेगी स्वभाव में भी पल पल में परिवर्तन आएगा जिस कारण अन्य व्यक्ति आपके बारे में गलत धारणा रख सकते है.कार्यों क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी.जीवनसाथी के व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा .प्रतिस्पर्धी भी आपको हानि पहुचाने का प्रयास करेंगे. कार्यो में विलम्ब एवं असफलता के कारण मनोबल टूट सकता है.सन्तानो के विषय में अपेक्षा के विपरीत समाचार मिलने से कष्ट होगा.
🌹-वृषभ राशि
आज का दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा.आज के दिन किसी के ऊपर अधिक दयालुता से आपकी हानि हो सकती हैं इसलिए अपने काम में आपको सावधानी बरतनी चाहिए .धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .स्वभाव में थोड़ा परिवर्तन आ सकते है .आज आप यथार्थ पर कम अमल करेंगे काल्पनिक बाते ज्यादा प्रभावित करेंगी. कार्य क्षेत्र पर मेहनत के अनुसार लाभ होगा. आलस्य के कारण आयवश्यक कार्य में देरी हो सकती है. धन सम्बंधित लेन देन अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना ही लें.धर्म क्षेत्र पर निस्वार्थ सेवा देंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज का दिन बीते कुछ समय से बेहतर रहेगा. आज किस्मत का भरपूर सहयोग मिलेगा .घर में रिश्तेदारों के आना जाना बना रहेगा .स्वास्थ्य अनुकूल बने रहने से कार्यो के प्रति अधिक गंभीर रहेंगे. प्रातः काल से ही अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे.आशा से अधिक लाभ होने की सम्भवना है .बनी बनायी कार्य योजनाओं को किसी के हस्तक्षेप के कारण बदलने से हानि एवं परेशानी होगी फिर भी धन की आमद होने से कार्य सुव्यवस्थित रूप से चलने लगेंगे.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन आपको पारिवारिक मामलों के चलते थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है .अचानक किसी रिश्तेदारों के घर जाना पड़ सकते है .आज के दिन आप धैर्य धारण करेंगे. आपके विचार उच्च कोटि के रहेंगे परन्तु स्वयं के ऊपर इन्हें लागू करने में असमर्थ होंगे. कार्य क्षेत्र पर आपके सामने सभी प्रशंसा करेंगे परन्तु पीछे से आलोचना होगी. मित्र परिजन भी स्वार्थ सिद्धि की भावना रखेंगे.दोपहर के समय आकस्मिक लाभ होने से खर्च चलते रहेंगे. परिजनों की बात आपको अखरेगी परन्तु सही समय की प्रतीक्षा में शांत रहेंगे.
🌹-सिंह राशि
आज का दिन भी शुभफलदायक रहेगा. आपने भाई बहिनों से मुलाक़ात हो सकते है उनका मदद करने से आपको आछा महसूस होगा .सेहत उत्तम बनी रहेगी.जानने वालों से किसी महत्त्वपूर्ण कार्य का मार्गदर्शन मिलेगा. आज व्यवसाय आशानुकूल रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार अधिक रहने से धन की आमद कम ही रहेगी. कार्य से समय निकाल बाहर मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे. अनैतिक कार्यो अथवा व्यसनों से दूर रहें सामाजिक क्षेत्र पर बदनामी हो सकती है.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन आपके साथ किसी अन्य के भरोसे रहने के कारण धोखा हो सकता है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी .वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा आज .आवश्यक कार्यो में ही लापरवाही करने से हानि होगी.जिनसे काम निकालना होगा वही लोग रूखा व्यवहार करेंगे. आपकी प्रतिभा नजरअंदाज होने से मन में नकारात्मकता बढ़ेगी. कला के क्षेत्र से जुड़े जातक नए सृजन करेंगे. पारिवारिक जरूरतों की पूर्ति करने में असमर्थ रहने से अशांति बढ़ेगी.
🌹-तुला राशि
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रातः काल के समय किसी प्रियजन से विवाद होने के कारण दिन भर की क्रियाएं अस्त-व्यस्त रहेंगी.मेडिकल छात्राओं के लिए समय अनुकूल है जेड अधिक परिश्रम करने पर भी न्यून लाभ होगा. आवेश की मात्रा भी अधिक रहेगी फलस्वरूप लोग दूरी बना कर रखेंगे. किसी महिला के कारण मान भंग हो सकता है व्यवहार सिमित रखें. ना चाह कर भी खर्च करना पड़ेगा. आर्थिक कमी रहेगी. रक्त सम्बंधित व्याधि हो सकती है.करियर में नया अवसर प्राप्त होगा .
🌹-वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिये सफलता दायक रहेगा. अचानक धन प्राप्ति होगी .धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी .नौकरी अथवा व्यवसाय में आशा के अनुकूल कार्य होने से अन्य लोगो से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. धन लाभ भी रुक रुक कर होता रहेगा. जिससे भविष्य की योजनाएं बलवती होंगी.आत्मनिर्भर की भावना रहने से सफलता थोड़े विलम्ब से परन्तु अवश्य मिलेगी. पारिवारिक कारणों से यात्रा करनी पड़ेगी. घरेलु खर्च आज दिल खोल कर करेंगे. आज किसी को उधार देने से पहले सोच विचार कर लें .स्वस्थ को नज़रअंदाज़ न करें.
🌹-धनु राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा. माता पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी .शारीरिक रूप से शिथिल रहने के कारण कार्य व्यवसाय में मन कम ही लगेगा फिर भी मध्यान के आस-पास आकस्मिक धन आगम होने से ख़ुशी मिलेगी. आँख-माश्पेशी अथवा जोड़ो में दर्द सम्बंधित समस्या रहेगी. किसी सम्मलेन में भाग लेने के कारण दुविधा में रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर अधिकांश समय उदासीनता रहेगी. कार्य विस्तार अथवा नविन कार्यो की रूप रेखा बना सकते है परन्तु शुरुआत आज ना करें. पारिवारिक वातावरण आपके व्यवहार पर केंद्रित रहेगा.
🌹-मकर राशि
आज के दिन भी आपकी इच्छाओ के विपरीत कार्य होने से निराश रहेंगे. घर एवं कार्य क्षेत्र के अंदरूनी मामलो को लेकर दुविधा में फंस सकते है. भागीदारी अथवा कमीशन के कार्यो में अचानक रूकावट आने से धन फंसेगा. कार्य के सिलसिले से यात्रा भी करनी पड़ सकती है परन्तु इसमें भी आज असफलता का प्रतिशत अधिक रहेगा. टाल मटोल की वृति भी नुक्सान करा सकती है. संतोषी वृति रखने से भविष्य में लाभ कमा सकते है .व्यर्थ की बहस से बचें.सामाजिक कार्यों में सहयोग प्राप्त होगा .
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन उधारी के व्यवहार यथा संभव ना ही करे अन्यथा धन निश्चित रूप से फंसेगा. नौकरी पेशा जातक भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे. अधिकारी वर्ग आप पर अधिक भरोसा दिखाएंगे. व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर खुल कर निर्णय ले सकेंगे परन्तु धन की प्राप्ति थोड़े विलम्ब से होगी. नए कार्य की योजना फिलहाल टालना ही बेहतर रहेगा. धार्मिक यात्रा के प्रसंग बन सकते है. परिजनों का सहयोग मिलेगा.लवमेट के लिए दिन शानदार रहेगा .
🌹-मीन राशि
आज परिस्थितियां बदलने से दिनचर्या में भाग-दौड़ लगी रहेगी. धर्म कर्म में खर्च बढ़ेगा .उधारी के कार्यों से बचें दूर से शुभ सूचना प्राप्त होगी .अधिक क्रोध एवं व्यवहार का तीखापन बनते कार्य बिगाड़ सकता है सतर्क रहें. उधार लिए धन अथवा अन्य वस्तुओं के समय पर नहीं लौटाने के कारण शर्मिंदगी देखनी पड़ेगी. धन सम्बंधित कोई भी आयोजन करने से पहले बड़ो की सलाह अवश्य लें अन्यथा आज ना ही करें. स्त्री-सन्तानो की अनदेखी करना भी भारी पड़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
कर्क और धनु वालों को होगा धन लाभ, जाने आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल