Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 18 जुलाई 2024, गुरुवार का दिन (18 July 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि
उपाय-ॐ क्लीम कालिकाय नमः

आज का दिन आपके लिए सुख-शांति वाला रहेगा. संतान ज़िद कर के आपके ज़दा खर्चा करा सकती है. मित्र-परिजन के साथ मनोरंजन के लिए पर्यटक स्थल पर जाने का अवसर मिलेगा. खर्च अधिक रहने से धन सम्बंधित समस्याएं भी बनेंगी.
पारिवारिक सदस्यों का आज कार्य क्षेत्र पर  सहयोग मिलने से थोड़े परिश्रम के बाद आशा से अधिक लाभ प्राप्त करेंगे. परिवार में उल्लास का वातावरण रहेगा आज आप मित्र परिजनों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे. फिजूल खर्ची से बचें. महिलाओ का शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहने से अधूरे कार्यो को उत्साह से पूर्ण करेंगी लेकिन मिजाज का पता नही रहेगा रंग में भंग भी डाल सकती है.  

🌹-वृष राशि
उपाय-ॐ गणेशाय नमः

आज का दिन विपरीत फलदायी रहने से आप शारीरिक अस्वस्थ्यता अनुभव करेंगे. रक्तविकार अथवा सर्दी लगने से परेशानी होगी. कार्य क्षेत्र पर अतिरिक्त कार्य भार रहने से थकान अनुभव होगी असंयमित एवं क्रोधी व्यवहार के कारण बने हुए कार्य विवाद की भेंट चढ़ सकते है. नए कार्यो का आरंभ आज ना करें ना ही किसी को उधार दें. मध्यान बाद तक अपने आपको अकेला अनुभव करेंगे. इसके बाद परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलने लगेगा लेकिन घरेलू आवश्यकताओं को नजरअंदाज करने से अशांति बढ़ेगी. संध्या के समय सेहत प्रतिकूल रहने पर भी मनोरंजन के अवसर तलाशेंगे. आज फिजूल खर्च से बचे ऐसे ही खर्च अधिक रहेंगे.

🌹-मिथुन राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः

आज दिन भर शारीरिक और मानसिक स्फूर्ति रहेगी. आपका सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा दिन के पूर्वार्ध में आपके समस्त कार्य सरलता से बनते चले जायेंगे लेकिन लाभ के लिए इंतजार करना पड़ेगा धन को लेकर किसी से बहस भी होगी. नौकरी पेशा लोगों को अतिरिक्त कार्य मिलने से असुविधा होगी काम लापरवाही से करेंगे. मध्यान के बाद का समय मनोरंजन में बिताएंगे. मित्रो के साथ बाहर घूमने का अवसर मिलेगा. ससुराल से लाभ होगा. पारिवारिक दायित्व बढ़ने से व्यस्तता रहेगी. स्वभाव में भावुकता एवं कामुकता अधिक रहने से अन्य व्यक्ति इसका गलत फायदा उठा सकता है. 
 
🌹-कर्क राशि
उपाय-ॐ क्लीम कालिकाय नमः

आज आध्यत्म में विशेष रूचि रहेगी पूजन-सत्संग का आयोजन करेंगे शुभ धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते है. अधूरे कार्यो के पूर्ण होने में विलम्ब होने से हताश होंगे परंतु प्रयास करते रहे थोड़े परिश्रम के बाद सफलता मिल सकती है. पूँजी निवेश के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. उगाही से लाभ होगा कार्य क्षेत्र पर स्त्री का सहयोग मिलेगा. परिजनों के साथ मित्रवत व्यवहार रहेगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति के कारण खर्च बढ़ने से असहज अनुभव करेंगे. आज किसी भी प्रकार के उधार व्यवहार से बचें. सेहत ठीक रहेगी लेकिन अपने कामो को छोड़ अन्य का काम करने में आलस्य दिखाएंगे. 

🌹-सिंह राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः

आज का दिन मिला -जुला रहेगा. बुद्धि विवेक रहने पर भी मन में राग-द्वेष की भावना रहने से किसी प्रिय से दूरी बन सकती है. प्रातः काल से ही बाहर घूमने-फिरने का मन बनेगा मध्यान बाद का अधिकांश समय मनोरंजन में व्यतीत करेंगे कार्य क्षेत्र पर आवेश में आकार किसी से झगड़ा मोल लेंगे. क्रय-विक्रय के व्यापार से लाभ होगा विदेशी वस्तुओ के व्यापार में निवेश आगे के लिये लाभदायक रहेगा. प्रेम प्रसंगों में आपसी सम्बन्ध बिगड़ेंगे. संध्या बाद असंयमित दिनचर्या से थकान रहेगी गैस-कब्ज-पित्त के रोग से परेशानी होगी. संध्या के समय आकस्मिक खर्च के साथ लाभ के योग भी है. 

🌹-कन्या राशि
उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाय नमः

आज का आपका दिन मिश्रित रहेगा. आज अधिक परिश्रम के बाद भी कार्यो में विलम्ब होने से हताशा बढ़ेगी. दिन का अधिकांश समय अशान्त रहेगा. छोटी सी बात पर घरेलु कलह विकराल रूप ले सकती है. मन में नकारात्मकता हावी रहने से कई बार दुविधा की स्थिति बनेगी. नए कार्यो को आज आरम्भ न करें प्रलोभन में पड़ने से हानि हो सकती है. आकस्मिक यात्रा के योग बनेंगे यात्रा में चोटादि का भय है सावधान रहें. सरकारी दस्तावेजो को संभाल कर रखें. संतान के कारण हानि हो सकती है. किसी विदेशी अथवा दूर रहने वाले व्यक्ति से लाभ हो सकता है. क्रोध पर संयम रखें. सेहत ठीक रहेगी लेकिन मन पर संयम नहीं रहेगा.

🌹-तुला राशि 
उपाय-ॐ क्लीम वासुदेवाय नमः

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा. आज स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा. बीते दिनों की तुलना में आज कार्यों में आसानी से सफलता मिलने से आत्मविश्वाश बढ़ेगा. घर एवं कार्य क्षेत्र पर व्यवस्थाएं सुधारने में अधिक समय देंगे बदलाव लाने के लिए खर्च भी कर सकते है. आर्थिक लाभ के लिए अधिक प्रयत्न करना पड़ेगा मध्यान के समय किसी मनोकामना की पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे. परिवार के साथ मिलकर किसी शुभ आयोजन या पर्यटन के अवसर मिलेंगे ननिहाल पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. लेकिन सरकार की तरफ से अशुभ समाचार भी मिल सकते है. यात्रा से थकान होगी.

🌹-वृश्चिक राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः 

आज का दिन आपको मिश्रित फल प्रदान करेगा. प्रातःकाल से ही शारीरिक थकान व कमजोरी अनुभव होने से आलस्य बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र पर भी आज का दिन सामान्य रहेगा. लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. मन में यात्रा पर्यटन के विचार बनेंगे. धार्मिक स्थान की यात्रा हो सकती है. सामाजिक कार्यो में रूचि रहने से प्रशंशा मिलेगी. आप अपनी व्यवहार कुशलता और संतोषि स्वभाव से सम्मानित होंगे. आज उधारी वसूलने में परेशानी आ सकती है. घर में मेहमानों के आने से वातावरण आनंदित होगा. पारिवारिक खर्च बढ़ने से परेशानी भी होगी. 
 
🌹-धनु राशि
उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः 

आज का दिन भी आपके लिए शुभफलदायी रहेगा. दिन के आरंभ में थोड़ी सुस्ती दिखाएंगे काम की अपेक्षा आराम का मन रहेगा लेकिन मध्यान के समय आज आप अपने कार्यो को उत्साह से निर्धारित समय पर पूर्ण कर पाएंगे. नए कार्यो का आरम्भ अथवा व्यापार में निवेश लाभदायक सिद्ध होगा लेकिन विदेशी वस्तुओ के व्यापार में आज निवेश ना करें. कार्य क्षेत्र या घर में परिवर्तन अथवा साज सज्जा में बदलाव भी कर सकते हैं. समाज के प्रतिष्ठित लोगो से सम्मान मिलेगा लेकिन आर्थिक लाभ थोड़ा विलम्ब से होगा. दाम्पत्य सुख उत्तम रहेगा सुख सुविधा जुटाने पर खर्च करेंगे आकस्मिक यात्रा से लाभ होगा. संध्या के समय पेट सम्बंधित परेशानी हो सकती है. 

🌹-मकर राशि
उपाय-ॐ क्लीम कालिकाय नमः

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल परिस्थितियों वाला रहेगा जहां से लाभ की उम्मीद रहेगी वहां से निराशा मिलेगी. मध्यान तक मन में किसी अरिष्ट की आशंका से भयभीत रहेंगे. क्रोध भी आज अधिक रहने से व्यर्थ विवाद की संभावना अधिक रहेगी. किसी 
गलतफ़हमी के कारण स्वजनों से मनमुटाव होगा कार्य क्षेत्र पर भी हानि के योग है. संतान से पुराने मतभेद उभरने से पारिवारिक वातावरण अशान्त होगा. आर्थिक स्थिति बिगड़ने से कर्ज लेना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र पर आरंभिक बिक्री के बाद आज उदासीनता छायी रहेगी. बीमारी पर खर्च होगा. बुजुर्गो के साथ समय बिताएं मार्गदर्शन मिलेगा.

🌹-कुंभ राशि
उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः

आज का दिन  मिश्रित रहेगा. दिन भर शारीरिक व मानसिक रूप से चुस्त रहेंगे पुराने रोग में सुधार आने से राहत मिलेगी. कार्य क्षेत्र पर कम समय देंगे इसमे भी नए प्रयोगों में रूचि दिखाएंगे. सहयोगात्मक वातावरण रहने से आवश्यक कार्य समय पर पूरा कर लेंगे सीधे की अपेक्षा अनैतिक मार्ग से लाभ होने की संभावना रहेगी कम समय में अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. मध्यान पश्चात मित्र-परिजनों के साथ मनोरंजन के अवसर मिलेंगे धार्मिक कार्यो में भी उपस्थिति देंगे. उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा. सार्वजनिक जीवन अधिक बेहतर बनेगा उधारी वाले परेशान कर सकते हैं.

🌹-मीन राशि
उपाय-ॐ सूर्य नारायणाय नमः

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा. आज कार्यो में मनचाही सफलता मिलने से प्रसन्न रहेंगे. लेकिन सरकारी कार्य करने के लिए आज का दिन ठीक नही उलझने बढ़ेंगी अधूरे रहेंगे. आज घर एवं बाहर क्लेश मुक्त वातावरण बनने से राहत मिलेगी रिश्तेदारो से लाभ के अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा जातको को मेहनत का उचित फल मिलेगा विरोधियो पर विजय प्राप्त करेंगे कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा लेखक, साहित्यकार एवं पत्रकारों के लिए आज का दिन विशेष लाभदायक रहेगा. मित्र परिजनों के साथ संध्या का समय आनंद से बितायेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े

Url Title
aaj ka rashifal 18 july 2024 today horoscope thursday rashifal taurus and sagittarius sign day prediction
Short Title
जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

वृषभ और मिथुन वाले विवादों से रहें दूर, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
1424
Author Type
Author