Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 17 दिसंबर 2024, मंगलवार का दिन (17 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन बीते दिनों की अपेक्षा राहत भरा रहेगा .कुछ दिनों से चल रही शारीरिक समस्याओं का आज दोपहर बाद से धीरे धीरे समाधान होने लगेगा .आपका भौतिक और सांसारिक दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है. दूर यात्रा की योजना बनेगी .किसी व्यक्ति को देख आपके मन में संवेदना, प्रेम और सद्भावना जन्म ले रही है. आप उसे तन, मन और धन से मदद कर सकते हैं.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन मध्यम फलदायी रहेगा .आज आप प्रत्येक कार्य को सोच समझकर ही करेंगे .नौकरी में चैन रहेगा. लेन देन में सावधानी बरतें .आज आप ऐसे स्वार्थी व्यक्ति से टकरा सकते हैं, जो आपसे बार-बार फायदा उठाता रहा है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें .जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी पर सही नियंत्रण रखें. फिजूलखर्ची और लापरवाही से चलने पर आप आर्थिक संकट के चपेट में आ सकते हैं.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे .प्रत्याशित लाभ हो सकता है .निवेश शुभ रहेगा .नौकरी में पदोन्नति के योग हैं .किसी के प्रति निष्ठा रखने से आप लोगों का दिल जीत सकते हैं. एक बार लोगों मे मान प्रतिष्ठा बन जाने पर फिर आजीवन उसका सुख भोग भी मिलता रहता है.धार्मिक यात्रा के योग है .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन अनुकूल रहेगा. किसी भी व्यक्ति के काम की जवाबदारी न लें .कुसंगति से बचें .कर्ज लेना पड़ सकता है .आजकल आपके पास अनेक प्रकार के लोग आश्रय लेने आ रहे हैं. अतिथि भी कुछ अधिक ही लंबा पड़ाव डालना चाहते हैं. इस वक्त आप अपने पूरे मान-सम्मान से सभी को आदर सत्कार की इच्छा पूरी कर दें.
🌹-सिंह राशि
व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी .लाभ के अवसर हाथ आएंगे .भाग्य का साथ मिलेगा.निवेश शुभ रहेगा .इस वक्त आपके लिए व्यवस्था और जीवन यापन के कई सवाल सामने रहेंगे. घरेलू स्तर पर आपको काफी उतार चढ़ाव देखना है. आप युवा हैं और अभी करियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो वहीं काम करने की चेष्टा करें, जिसमें आत्म सम्मान मिले.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन किसी जानकार व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलेगा .कोर्ट कचहरी के कार्य मनानुकूल रहेंगे .वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है .शारीरिक कष्ट संभव है .आज का दिन आपके कामकाज को सुधार लाने में विशेष योगदान दे रहा है. किसी जानकार मित्र की सलाह पर आप अपने बिगड़े हुए काम को ठीक कर सकते हैं. आज के दिन पढ़ाई-लिखाई के लिए थोड़ा समय निकाल लेना अच्छा होगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .जहां तक हो सके अपने बलबूते पर ही अपनी समस्याओं का हल निकालें क्योंकि दूसरे का सहारा लेकर या शासन के बल पर कुछ कर लेने से अधिक दिनों तक प्रभाव कायम नही रहता और यह भी जरूरी नहीं है.चिंता तनाव रहेंगे .भागदौड़ रहेगी आज .
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन पार्टनरों से कहसुनी हो सकती है .विवाद से बचकर रहें .स्वस्थ का पाया कमजोर रहेगा. व्यापार व व्यवसाय की तरफ नजर रखना आपकी काम की पहली प्राथमिकता है. आज दोपहर तक आप अपना बिखरा हुआ कारोबार सही तरीके से समेट लें. उसके बाद कुछ ऐसा समय आ सकता है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी .कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि अपमान हो .सभी काम भगवान के भरोसे रखकर नहीं चलना चाहिए. कुछ अपनी तरफ से भी हाथ पांव मारने जरूरी है. ईश्वर उनकी मदद करता है जो अपनी मदद आप करते हैं. अपने हितों की रक्षा करना एक जिम्मेदार आदमी का काम है.मित्रों का सहयोग मिलेगा .
🌹-मकर राशि
आज के दिन मिला जुला रहेगा .आपके सभी कार्यों में शुरुआती दौर बहुत तेजी से आगे बढ़ता है और जब आप इसमें अपने फायदे का इंतजार करते हैं तो आपके काम अटक जाते हैं. आज भी आप किसी व्यक्ति के साथ होने वाले टकराव से बचें.कानूनी अड़चन दूर होकर स्तिति अनुकूल बनेगी .
🌹-कुम्भ राशि
आज जिस स्तर पर कार्यरत हैं वहां पर चुप रहना ही अधिक कुशलता का सूचक है. लेकिन ऐसी जगह पर काफी लंबे समय तक काम करना किसी के लिए भी संभव नहीं है. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी .कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके कार्यों में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे.
🌹-मीन राशि
आज सुख आराम की इच्छा सभी की होती है लेकिन यह तोहफा पहले कुछ परिश्रम करने से ही मिलता है. सुख के साधन जुटेंगे .उत्साह बना रहेगा .आप अपने जीवन में भाग्यशाली हैं. आज आपसी वार्ता व्यवहार में संयमित सावधानी बरतें.उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे .
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वृश्चिक और मकर वालों को हो सकता है नुकसान, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल