Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 16 मार्च 2025 रविवार का दिन (16 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹मेष राशि
आज के दिन पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम प्रसंग में थोड़ा परेशानी के बाद नजदीकियां बढ़ेगी. घर परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. दिन सुख शांति वाला रहेगा. कार्य क्षेत्र और परिवार के बीच तालमेल बैठाने में थोड़ी असुविधा होगी फिर भी दिन आनंद दायक रहेगा. महिलाएं आज दिन भर मनोरंजन के मूड में रहेंगी, जिससे घरेलू कार्यो में विलंब हो सकता है. घर का माहौल अच्छा रहेगा .
🌹वृष राशि
आज के दिन शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते है. धन के मामलों में सावधानी बरतें. स्वस्थ रहने के लिए योगा और एक्सरसाइज करना आवश्यक है. भूमि भवन में निवेश से लाभ होगा. आज के दिन जो भी कार्य करेंगे उसका फल निकट भविष्य में शीघ्र ही देखने को मिलेगा. परिश्रम आज अधिक करना पड़ेगा परंतु फल मिलने में थोड़ा विलंब हो सकता है. दिमागी कार्यो में आज सफलता की संभावना अधिक रहेगी. पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति आज आर्थिक कारणों से अधूरी रहेगी.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन महिलाओं को अपने जीवनसाथी के सहयोग करना चाहिए. वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. आज महिलाएं पारिवारिक वातावरण को बेहतर बना सकती हैं, लेकिन अपने वाणी पर संयम बनाए रखें. घर मे अथवा किसी अन्य महिला के कारण कलह क्लेश हो सकता है. भावुकता अधिक रहने से विपरीत लिंगीय के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जाएंगे. संध्या तक मन मे उहापोह की स्थिति बनी रहेगी कही से भी कोई कार्य बनता नजर नही आएगा, जिससे मन पर नकारात्मकता हावी रहेगी. कार्य क्षेत्र पर भी ज्यादातर मौन रहने का प्रयास करें.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. सजगता से कार्य पूर्ण होंगे. घर परिवार में शुभ मांगलिक कार्य बनेंगे. प्रातः काल से ही कार्यो में जुटने से लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी साथ ही थकान भी ज्यादा अनुभव करेंगे. व्यवसायी लोग आज निर्णय लेने में थोड़ा असमंजस अनुभव करेंगे. व्यवासायिक गतिविधियां काम चलाऊ रहेंगी फिर भी संतोषजनक स्थिति बना ही लेंगे. अतिरिक्त घरेलू कार्य बढ़ने से व्यस्तता अधिक रहेगी फिर भी परिजनो को पूर्ण संतुष्ट नहीं कर सकेंगे.
🌹-सिंह राशि
आज का दिन आलस्य के चलते आवश्यक कार्यो में विलंब होगा. आज मन में नकारात्मक विचारों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है .आज आप जल्दी से किसी कार्य को करने के लिए तैयार नही होंगे लेकिन एक बार आरम्भ करने के बाद पूरा करके ही दम लेंगे. व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर मंदी के कारण मध्यान तक ऊबन अनुभव करेंगे. नौकरी पेशा जातक आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ ना कुछ त्रुटि अवश्य रह जाएगी. आज किसी के उकसावे में आकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे छोटी बात का बतंगड़ बनेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन घर में मांगलिक कार्यों में खर्च होगा. अपनों के सफलता से मन में प्रसन्नता रहेगी. महिलाओं को आज अपने जीवनसाथी के स्वस्थ का ध्यान रखना जरूरी होगा. आज मनोरंजन की ओर ध्यान ज्यादा रहने से जरूरी कार्य बिगड़ सकते है. इसके पहले एवं बाद का अधिकांश समय उदासीन रहेगा. आज कोई व्यक्ति आपकी उदारता का नाजायज लाभ उठा सकता है भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें बाद में परेशानी होगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रमो पर खर्च बढेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन घर के बुजुर्ग का मार्ग दर्शन काम आएगा. विशेष कर आज धन संबंधित उलझने बढ़ सकती है. अधिकारियों को बातो की अवहेलना आज भारी पड़ सकती है सावधान रहें. व्यवसायी वर्ग नए कार्यों में धन निवेश से दुख अनुभव करेंगे. धर्म कर्म में आज कम ही रुचि लेंगे लेकिन ज्योतिष आदि विषयों को समय देंगे. संध्या का कुछ समय बाद आकस्मिक धनागम से राहत प्रदान करेगा पारिवारिक वातावरण किसी सदस्य के उद्दंड व्यवहार के कारण उग्र बनेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन घर परिवार में महिलाओं को मन में सकारात्मक विचार रहेगा. घर में रिश्तेदारों के भेंट हो सकते है. आपके घरेलू सुखों में वृद्धि होगी. व्यापार नौकरी से भी आशाजनक लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे, नौकरी पेशा जातको को उच्चाधिकारियों की निकटता का लाभ मिलेगा. व्यवसायी वर्ग को नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे पुराने कार्यों से भी शीघ्र ही लाभ की संभावना जागेगी. दैनिक उपभोग की वस्तुओं में निवेश लाभदायक रहेगा. लेकिन शेयर आधी में अनुभव वालों की सलाह से ही धन लगाए. संध्या के समय शुभ समाचार मिलने से मन हर्षित होगा. व्यवहारिकता से आज के दिन का लाभ उठाएं.
🌹-धनु राशि
आज के दिन घर के वातावरण में सुख समृद्धि बना रहेगा. आज कार्यो में सफलता की संभावना अधिक रहेगी. सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्य मध्यान तक पूर्ण करें सफलता अवश्य मिलेगी. नौकरी वाले जातकों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी व्यवसायी लोग भी निसंकोच होकर निर्णय के सकते है थोड़े विलंब से ही सही पर लाभ अवश्य होगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा लेकिन किसी के भ्रमित करने से कुछ समय के लिए दुविधा की स्थिति बनेगी. महिलाये पुरुषों से अधिक प्रभावी सिद्ध होंगी.
🌹-मकर राशि
आज आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही रख सकेंगे मन की बात हर किसी को बताने से बाद में परेशानी हो सकती है. आध्यात्मिक कार्यो में अधिक रुचि लेंगे गूढ़ विषयो को जानने की लालसा रहेगी. देव यात्रा अथवा अन्य पूण्य के कार्यो में संलग्न होंगे मानसिक शांति के लिए ये विशेष लाभदायी रहेगा. आर्थिक रूप से दिन मिला जुला रहेगा बिक्री सामान्य रहेगी फिर भी धन की आमद निश्चित नही होगी. परिवार के वरिष्ठ जनों से वैचारिक मतभेद उभर सकते है.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन आप कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. किसी के कहे में ना आये भ्रामक बातो पर जल्द विश्वास करने से हानि हो सकती है. सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा. कार्य व्यवसाय के प्रति कम ही गंभीरता दिखाएंगे. व्यवसायी वर्ग मनमाने रवैये के कारण हानि उठा सकते है. धन का निवेश आज ना ही करे तो बेहतर रहेगा. धन लाभ बिना किसी की सहायता के होना मुश्किल ही रहेगा. पारिवारिक वातावरण भी डांवाडोल रहेगा सदस्यों में एक राय ना होने से संघर्ष की स्थिति बनेगी. विपरीत लिंगीय आकर्षण सम्मान हानि कराएगा सावधान रहें.
🌹-मीन राशि
आज का दिन भी सामान्य से अच्छा रहेगा.कार्य व्यवसाय में आज दिमागी मेहनत ज्यादा रहेगी प्रतिस्पर्धा आज अधिक रहेगी, धन लाभ के लिए भाग-दौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी. सामाजिक क्षेत्र पर समय देना पड़ेगा इसका फल सम्मान के रूप में मिल जाएगा. महिलाये आवश्यकता से अधिक दिमाग लड़ाएगी जिससे सर दर्द के साथ ही परिवार में अनबन हो सकती है. पैतृक संपत्ति के कार्यों को फिलहाल विराम देना ही बेहतर रहेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजुमदार
Rashifal 16 March 2025: मिथुन और सिंह राशि के जातक वाणी पर रखें नियंत्रण, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल