Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 15 मार्च 2025 शनिवार का दिन (15 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा....
🌹-मेष राशि
आज के दिन आपकी सूजबूज़ से उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे .समय शुभ व अनुकूल फलों को देने मैं समर्थ होगा .तथा मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .भाई व मित्रों का सहयोग मिलने से कार्य पूरे होंगे .आप सोचते कुछ हैं और होता कुछ और है.बिना योजना के बनाए गए लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं, खर्च बढ़ेंगे.जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है .
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन मनोवांछित सफलता प्राप्त करेंगे .पिता जी या पिता समान किसी व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा .धन का आगमन होगा .समय अनुकूल रहेगा .आपकी मेहनत और व्यवहार कुशलता से यश तथा लाभ में वृद्धि होगी. आपके प्रभाव से शत्रु शांत होंगे. पारिवारिक शांति, सुख-चैन रहेगा. निजी संबंधों में मधुरता आएगी.धन का अपव्यय न करें .
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आपको अनचाहे रिश्ते में फँसा कर रख सकते है और अपने जीवनसाथी को अपने प्यार के प्रति आकर्षित करना जरूरी कार्य मैं से एक है .नई ज़िम्मेदारी मिलने की उम्मीद है .लंबे समय से चली आ रही चिंता दूर होगी. सफलता से यश में वृद्धि होगी. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. भय बना रहेगा, संतान के व्यवहार से नाखुश होंगे.पिता से मतभेद हो सकते है .
🌹-कर्क राशि
आज के दिन कमजोर राजनीति के कारण मनचाही सफलता नहीं मिलेगी .नए कार्य क्षेत्र में प्रवेश की संभावना है .सोचने-समझने की शक्ति में कमी आएगी. माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा. धनलाभ के शुभ अवसर बनेंगे. विवादों में कमी होगी. विरोधी काम बिगाड़ सकते हैं.संतान के कमो पर नजर रखना जरूरी है .
🌹-सिंह राशि
आज के दिन परिवार के मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी .कोर्ट कचहरी मुक़द्दमे आदि में सफलता प्राप्त होगी .परिवार में बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ेगा. आपके कार्यस्थल पर विवादों को बढ़ावा मिलेगा, संयम से काम लें. आज मौन रहना ही लाभदायक होगा.आर्थिक मामलों में किसी अनुभवी की सलाह लें .
🌹-कन्या राशि
आज के दिन आपको रुका हुआ पैसा प्राप्त करने के प्रयास सफल रहेंगे .समय के उतार चढ़ाव से निराश होंगे. जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है, आज पुराने रोग उभरने की संभावना है. दिनचर्या नियमित बनाए रखने से लाभ होगा.घर में रिश्तेदार के आगमन हो सकते है .सूझ बुझ द्वारा कार्य मैं सफलता मिलेगी .
🌹-तुला राशि
आज के दिन किसी निकटतमा व्यक्ति से मुलाक़ात होगी .दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा .निर्माण कार्य में हो रहे विलंब से चिंता बढ़ेगी .आपकी लोकप्रियता से शत्रु परास्त होंगे. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. मान-प्रतिष्ठा तथा लाभ के योग मजबूत होंगे. वाहन खरीदने के लिए समय उपयुक्त है. संपत्ति के विवाद समाप्त होंगे.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन आपको आर्थिक स्थिति मजबूत होगी .व्यापारिक तथा कार्य क्षेत्र में उन्नति के लिए अनुकूल वातावरण बनेगा .अपने आहार व्यवहार में तालमेल बनाए रखें. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें, लाभ होगा. परिवार में शांति बनाए रखें. उदर रोग से पीडि़त रहेंगे, दिन मध्यम है.यात्रा के योग हैं .
🌹-धनु राशि
आज के दिन रुके हुए कार्यों में गति आएगी .साझेदारी के कार्यों में रुचि बढ़ेगी .साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी .समय की अनुकूलता का आभास होगा. लंबे समय से अटके मामलों में आज गति आएगी. व्यापारिक व्यस्यता बढ़ेगी. स्वास्थ्य नरम रहेगा, खर्च बढ़ सकता है. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें .
🌹-मकर राशि
आज के दिन स्त्री पक्ष से संबंधित मामलों में सफलता मिलेगी. घरेलू काम काज में सुधार होगा .संतान के स्वास्थ में सुधार होगा. सोच के परे काम हो रहे हैं. लाभ से हानि का अनुपात कम होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. करियर में बदलाव आएंगे.भूमि भवन में निवेश कर सकते है.
🌹-कुम्भ राशि
आज किसी दूर के मित्र से मुलाकात हो सकती है. नए अनुबंध फायदेमंद साबित होंगे. आज धनलाभ होगा. शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा. कार्य की अधिकता रहेगी.भूमि भवन में निवेश कर सकते है .नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है .धरेलू काम काज के दौरान खर्च बढ़ेगा .
🌹-मीन राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा .स्वस्थ मै सुधार होगा .मन में निराशा व उदासी का भाव खत्म होगा .किसी को भी अपने राज न बताए .आपकृति हो सकती है .सतर्क रहें .मनोबल में वृद्धि होगी .समय की अनुकूलता का आभास होगा. व्यापर बदलने की जल्दबाजी ना करें. खर्च की जगह लाभ होगा. निराशा कम होगी. घर परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे .आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे लोग .
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
सिंह वालों का बिगड़ सकता है स्वास्थ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल