Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 14 मार्च 2025 शुक्रवार का दिन (14 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि  
आज के दिन अनैतिक कार्यों से बचना चाहिए .मन भ्रमित रहने के कारण निषेधात्मक कार्यों में भटकेगा .लोग आपसे भबनात्मक संबंध बनाएँगे परंतु  आवश्यकता के समय कोई आगे नहीं आयेगा .कार्य क्षेत्र पर भी सहकर्मियों का रूखा व्यवहार रहने से  स्वयं के ऊपर थोड़ा जायदा निर्भर रहना पड़ेगा .अपनों का सानिध्य व सहयोग मिलेगा.वाणी में कठोरता के भाव रहेगा, संचित धन में कमी आ सकती है. घर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी. क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी, दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं, लेखनादि कार्यों से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

🌹-वृषभ राशि 
आज के दिन आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे ,परंतु परिस्थिति हर तरह से कार्यो में बाधा डालेगी .कार्य व्यवसाय से मन ऊबने लगेगा .धैर्यशीलता में कमी आ सकती है, अपनी भावनाओं को वश में रखें.नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी, वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आएंगे, संतान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन मन में असंतोष भी रहेगा. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, वस्त्रादि उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. अनियोजित खर्चों में वृद्धि होगी. जीवनसाथी से धन की प्राप्ती हो सकती है, यात्रा लाभप्रद रहेगी.

🌹-मिथुन राशि 
आज के दिन आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे ,परंतु परिस्थिति हर तरह से कार्यों में बाधा डालेगी .कार्य व्यापार में मन ऊबने लगेगा धैर्य से कार्य करते रहें संतोषजनक लाभ प्राप्त होगा .संपत्ति से आय में वृद्धि होगी, माता से धन की प्राप्ती हो सकती है. कला व संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है, स्थान परिवर्तन भी संभव है. कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी.पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. संपत्ति से आय में वृद्धि हो सकती है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. नौकरी में तरक्की की संभावनएं बन रही हैं, अफसरों का सहयोग मिलेगा.वाहन सुख का विस्तार संभव है.

🌹-कर्क राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यों से सावधान रहें .लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते है .परिवार में अनावश्यक खर्च बड़ेंगे किसी की गलती का विरोध करना भी बेवजह कलह का बनेगा .परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकते है .आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें. अपनी भावनाओं को वश में रखें,पिताजी से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी मत्रि के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. आय में वृद्धि होगी, परंतु किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आशा-निराशा के मिश्रिति भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

🌹-सिंह राशि 
आज के दिन आर्थिक दृष्टि कोण से उन्नति वाला रहेगा .दांपत्य सुख में भी वृद्धि होगी .पर्यटन की योजना बनेगी .आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, कुटुंब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. संतान सुख में वृद्धि होगी, क्रोध के अतिरेक से बचें. उच्च शक्षिा एवं शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना बन रही है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन भी संभव है. मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, आत्मवश्विास से लबरेज रहेंगे लेकिन अतिउत्साही होने से बचें. माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ती के योग बन रहे हैं. नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है.

🌹-कन्या राशि 
आज के दिन किसी भी कार्य को लेकर भाग दौड़ करने के पक्ष में नहीं रहेंगे .आसानी से जितना मिल जाए उसी में संतोष कर लेंगे .आय में वृद्धि होगी मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन बातचीत में संयत रहें, क्रोध के अतिरेक से बचें. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, स्थान परिवर्तन हो सकता है. वाणी में कठोरता का भाव रहेगा, बातचीत में संयत रहें. वस्त्रों आदि की ओर रूझान बढ़ेगा, नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा, तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.संचित धन भी बढ़ेगा लेकिन किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है.

🌹-तुला राशि
आज के दिन सामान्य रहेगा .मित्रों का सहयोग मिलेगा .स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है, परंतु आत्मवश्विास में वृद्धि होगी. पारिवारिक मामलों में सावधानी बरतें .जगह परिवर्तन के संकेत मिल सकते है .कार्यों के  प्रति जोश व उत्साह रहेगा. नौकरी व कार्यक्षेत्र में वस्तिार हो सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी .महिलाओं के मन में आज प्रसन्नता रहेगी .स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. अफसरों का सहयोग मिलेगा, कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी. मानसिक शांति तो रहेगी लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. नौकरी में कार्यभार में वृद्धि संभव है, आय में भी वृद्धि होगी. 

🌹-वृश्चिक राशि 
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा .सरकारी कार्यों से जुड़े जातकों को आज सफलता मिलेगी .संबंधों के प्रति आज ईमानदार रहें .भवन सुख का विस्तार होगा. धार्मिक यात्रा के अवसर बनेंगे .सेहत में मानसिक दबाव चलते उतार चढ़ाव लगा रहेगा .मात-पिता का सहयोग मिलेगा. वस्त्रों आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा, संचित धन में कमी आ सकती है. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे, संतान सुख में वृद्धि होगी. आय में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है. अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. भवन सुख का विस्तार होगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं.

🌹-धनु राशि
आज के दिन प्रत्येक कार्य में सावधान रहने की आवश्यकता है .धन के पीछे भागने की प्रवृत्ति पर आज लगाम लगाकर रखें .अपनी वाणी में वश में रखें, आत्म संयत रहें. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों से यश व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार में शांति रहेगी, वाहन सुख में वृद्धि होगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. आत्मवश्विास में वृद्धि होगी लेकिन क्रोध की भी अधिकता रहेगी. पारिवारिक वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. अपनों का सानिध्य व सहयोग मिलेगा. व्यापारिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी.परिजनों से मनमुटाव हो सकते है .

🌹-मकर राशि
आज के दिन लाभ के अवसर आपकी तलाश में रहेंगे .दिन मैं जिस किसी के भी संपर्क में रहेंगे उससे कुछ ना कुछ लाभ मिलेगा .मन में निराशा के भाव उत्पन्न हो सकते हैं. पिताजी का सहयोग मिलेगा, नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है, संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है. वस्त्रों व गहनों के प्रति रूझान रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में उन्नति होगी .स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, किसी पुराने परिजनों से भेंट हो सकती हैं. आत्मसयंत रहें. वाणी में सौम्यता रखें. परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. कार्य में परश्रिम की अधिकता अधिक रहेगी.प्रेम प्रसंग में निकटता रहेगी .

🌹-कुंभ राशि 
आज के दिन कार्य सफलता वाला रहेगा .प्रातः काल जल्दी कार्यों में जुटने का फल शीघ्र ही धन लाभ के रूप में मिलेगा .अपनों का सहयोग प्राप्त होगा .अधिकारी वर्ग मुश्किल कार्यों में सहयोग की करेंगे .मानसिक शांति नही  रहेगी , असंतोष भी रहेगा. परिवार में सुख शांति रहेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं. सामाजिक मनमुटाव हो सकता है. बातचीत में संयत रहें, वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे. खर्च में वृद्धि हो सकती है. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है .

🌹-मीन राशि
आज के दिन काफ़ी उठा पटक वाला रहेगा .कला और साहित्य और संगीत में रुचि रहेगी .लंबी यात्रा पर जाने के योग बन सकते है .मानसिक शांति तो रहेगी, फिर भी क्रोध के अतिरेक से बचें. धर-परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, परिवार में सुख-शांति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं, इच्छाविरुद्ध कुछ नए कार्यों की जम्मिेदारी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी, संतान को कष्ट रहेगा. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा, आत्मवश्विास में वृद्धि होगी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
aaj ka rashifal 14 march 2025 today horoscope friday rashifal holi festival zodiac sign day prediction
Short Title
होली पर इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

होली पर इन राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत, जाने आज मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल

Word Count
1438
Author Type
Author