Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 13 मई 2025 मंगलवार का दिन (13 May 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹-मेष राशि
आज के दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा.काम में सफलता मिलेगी.सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.मित्रों के साथ यात्रा के अवसर बनेंगे .घर एवं बाहर सर्वत्र आपके कार्य की प्रशंसा होगी.आपका हितैशी व्यवहार अन्य सभी से निकटता बढ़ाएगा लोग आपको अपने मन की बात निसंकोच होकर बताएंगे.बड़े लोगो से स्वार्थ सिद्धि पूर्ण कर लेंगे.

🌹-वृष राशि
आज के दिन आरंभिक भाग में धन लाभ होगा .कार्यो में सहज सफलता मिलने से उत्साह बढ़ेगा. भाग्य साथ देने से अटके कार्य पूर्ण होंगे धन की आमद भी रुक रुक कर होती रहेगी. पारिवारिक सदस्यों की कार्य क्षेत्र पर भी सहायता मिलेगी. सरकारी कार्य में बाधा आने की संभावना है फिर भी किसी के सहयोग से पार कर लेंगे. नौकरी पेशा जातको को अतिरिक्त कार्य का लाभ शीघ्र मिल जायेगा. 

🌹-मिथुन राशि
आज के दिन आपके अंदर बुद्धि विवेक की प्रचुर मात्रा रहेगी.आवश्यकता अनुसार धन लाभ आज बैठे बिठाये भी हो सकता है.महिला वर्ग आज कोई उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंशा की पात्र बनेंगी.आर्थिक कारणों से किसी प्रियपात्र से कलह हो सकती है.मध्यान के बाद शारीरिक कमजोरी अनुभव होगी थोड़ा आराम अवश्य करें. 

🌹-कर्क राशि
आज का दिन धैर्य की कमी के चलते किसी ना किसी बात पर मतभेद होने की संभावना है मामूली बात को बढ़ाने से परिणाम गंभीर भी हो सकते है.कार्य व्यवसाय में लाभ के अवसर अनिर्णायक स्थिति के कारण हाथ से निकलने की संभावना अधिक है.आज जोभी निर्णय लेना है शीघ्र ही लें कुछ ना कुछ लाभ ही होगा.महिलाओं को भी आज गुस्से पर काबू रखने की अधिक आवश्यकता है.बात-बात पर नाराज होने से घर का वातावरण अस्त-व्यस्त हो सकता है.

🌹-सिंह राशि
आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि करेगा.सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .आर्थिक कार्य मे कुछ ना कुछ व्यवधान अवश्य आएंगे परन्तु धैर्य ना त्यागे कर्म करते रहे परिणाम आशा से अधिक अनुकूल मिलेंगे. व्यवसायी वर्ग छोटे निवेश से बड़ा लाभ कमाने में सफल होंगे. नौकरी वाले लोग भी आज अतिरिक्त आय बना सकेंगे. घरेलू खर्चो में भी आज वृद्धि होगी फिर भी तालमेल बना रहेगा.पारिवारिक जीवन आपके व्यवहार कुशलता से आनदमय रहेगा.

🌹-कन्या राशि
आज आप अपनी व्यवहार कुशलता से बिगड़े कार्यो को भी बनाने की क्षमता रखेंगे. मित्र परिजन विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिये आपका सहयोग मांगेंगे अपना महत्त्व बढ़ता देख थोड़ी बहुत अहम की भावना भी आएगी जरूरत मंदों को व्यर्थ के चक्कर लगवाएंगे. कार्य क्षेत्र पर जिस काम को हाथ मे लेंगे उसमे निश्चित सफलता मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा में भी सफल होने की संभावना अधिक है.

🌹-तुला राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेंगे .घर अथवा कार्य क्षेत्र की साजसज्जा बढ़ाने के लिए तोड़-फोड़ भी करा सकते है.महिलाओं का मन आज बाहर घूमने यात्रा पर्यटन का रहेगा इसकारण घरेलू कार्य बेमन से ही करेंगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आने से आवश्यकताओं की पूर्ति आराम से हो जाएगी. महिलाओं को भी आज गृहस्थी में तालमेल बैठाने में अधिक मशक्कत करनी पड़ेगी. 

🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा .व्यवसायी वर्ग संतोषी वृति अपनाने से ही आज मानसिक रूप से शांत रह सकते है. व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी, जिससे सुकून से बैठने का समय नहीं मिलेगा. किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे. पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है. महिलाये अल्प साधनो से कार्य करने पर भाग्य को दोष देंगी. मन मे आज उथल पुथल अधिक रहने के कारण बड़ी जिम्मेदारी का कार्य सौपना उचित नहीं रहेगा.

🌹-धनु राशि
आज का दिन भी आपके लिये शुभफलदायी रहेगा. व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे.भाई-बंधुओ का सहयोग आज अपेक्षाकृत कम ही रहेगा. सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा. सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा. महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे. स्त्री से सुखदायक समाचार मिलेंगे. 

🌹-मकर राशि
आज के दिन आपके संपर्क में जो भी आएगा वह कुछ ना कुछ खुशिया ही देकर जाएगा. व्यवहार कुशलता से अपने काम बना लेंगे. आर्थिक रूप से दिन मध्यान तक उलझन बढ़ाएगा इसके बाद धन की आमद होने से स्थिति सुधरेगी.आज नए अनुबंध पाने के लिए ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ेगी. धन संबंधित उलझने कुछ हद तक शांत रहेंगी. घर के बुजुर्ग लोगों के सेहत पर ध्यान दें .

🌹-कुंभ राशि
आज के दिन मन ज्योतिष एवं अन्य गूढ़ रहस्यों को जानने की लालसा रहेगी पूजापाठ टोन टोटको पर विश्वास करेंगे इनपर समय एवं धन भी खर्च होगा.सार्वजिनक क्षेत्र पर नए व्यावहारिक संबंध बनेंगे परंतु कभी आकस्मिक उछाल कभी उदासीनता रहने से कार्य व्यवसाय में आज अनिश्चितता अधिक रहेगी.भाई-बंधुओ में कुछ समय के लिए अनबन रह सकती हैं.बाद-विवाद में न पड़ें .व्यावसायिक अथवा पर्यटन यात्रा की संभावना है दोनो में लाभ कम खर्च ही अधिक होगा.

🌹-मीन राशि
आज के दिन सेहत के दृष्टिकोण से आपका आज का दिन अशुभ रहेगा.  भाग्य का साथ भी आज कम ही मिलेगा. गहरे जल अथवा ऊंचाई वाले स्थानों पर जाने से बचे यात्रा भी अति आवश्यक होने पर ही करें. व्यवसायी एवं नौकरी वाले लोग अपूर्ण कार्य पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगे फिर भी कुछ कार्य अधूरे रह सकते है.हतोत्साहित ना हो आशानुकूल ना सही काम चलाने लायक लाभ अवश्य होगा. यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
aaj ka rashifal 13 may 2025 rashifal of tuesday horoscope zodiac Cancer and Virgo sign day prediction aaj ka rashifal kya hai
Short Title
कर्क और कन्या वालों को मिलेगी सफलता, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

कर्क और कन्या वालों को मिलेगी सफलता, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल

Word Count
969
Author Type
Author