Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 13 जून 2024, गुरुवार का दिन (13 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशिफल -उपाय-ॐ क्लीम केशवाये नमः
आज महनत ज़दा रहेगा.वाणी पर नियन्त्रण रखें.व्यापारी अपनी प्रखर सोच के लिए प्रशंसा एवं सम्मान के पात्र बनेंगे. आकास्मिक लाभ प्राप्त के योग है.आर्थिक रूप से आप सुरक्षित महसूस करेंगे और आप संपत्ति या संप्रेषण में निवेश कर सकते हैं. मानसिकता बदलने से स्थिती अनुकूल होगी. पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे.करियर में मेहनत के बावजूद आप को सफलता न मिलने से तनाव रहेगा.
🌹-वृषभ राशिफल-उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा.जल्दबाजी में निर्णय न लें और जोखिम भरे उपक्रमों से बचें. आज आपका स्वास्थ्य या आपका कोई करीबी थोड़ा परेशान कर सकता है. दिन मंगलकारी रहेगा. नए नियमों का पालन करेंगे. श्रेष्ठजनों से भेंट होगी. नई योजनाओं से लाभ होगा. परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. संतान सुख मिलेगा. व्यापार लाभप्रद रहेगा. कर्ज से मुक्त होने में समय लगेगा.
🌹-मिथुन राशिफल-उपाय-ॐ क्लीम मधुसूधनाये नमः
आज दिन ख़ुशनुमा रहेगा.आप एक नई साझेदारी में प्रवेश कर सकते हैं, जो आने वाले समय में आपके लाभ को बढ़ा सकते हैं. आज भाग्य आपके साथ है. आप चाहते है की परिजन आप को प्रेम करें इसके लिए पहले आप को उन्हें प्रेम देना होगा, क्योंकि प्रकृति का नियम है जो बोया है वही निकलेगा. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होने के आसार हैं. महत्वपूर्ण कामों से लाभ के योग हैं.
🌹-कर्क राशिफल -उपाय-ॐ श्री गणेशाये नमः
आज दिन मिला-जुला रहेगा.आप अपनी बुद्धि और कौशल से अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल जाएंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्यस्थल पर आप के द्वारा किये कार्यों से सहकर्मियों को ईर्ष्या होगी. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होने की संभावना है. परिवार में उत्तरदायित्व की पूर्ति कर पाएंगे.
🌹-सिंह राशिफल -उपाय-ॐ क्लीम बासुदेवाये नमः
आज दिन शुभ रहेगा.घर में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. अगर आप विदेश यात्रा के बारे में सोच रहे हैं, तो उत्तम समय है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी आप बहुत ज्यादा बोलते है, अपने विचारों पर संयम रखें. संपत्ति के क्रय विक्रय से लाभ होगा. नौकरी करने वालों से अधिकारी वर्ग संतुष्ट रहेगा. पारिवारिक स्थिति सुखद रहेगी. वाहन प्रयोग में सावधानी रखें, दोस्त बनेंगे.
🌹-कन्या राशिफल -उपाय-ॐ नमः भगबते रुद्राये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा.समय कमजोर चल रहा है. अत: धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों में निरंतरता बनाए रखें. नए और बड़े निवेश से बचें. जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिये. जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए. अपनों से दुरियां खत्म करें. कार्यक्षमता में कमी आएगी. पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे. पूछ-परख बढ़ेगी.
🌹-तुला राशिफल -उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन उत्तम् रहेगा.अपनी कमजोरियों को किसी के आगे ना बताएं चाहे वह कितना भी करीबी क्यों ना हो. नौकरी बदलने का खयाल छोड़ दें. अपने स्वभाव में नम्र और सहज बनें. नौकरी में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे है. विरोधी आपकी छवि खराब करेंगे. परिवार के सदस्यों की प्रगति होगी.
🌹-वृश्चिक राशिफल -उपाय-ॐ श्री गानाधिपतये नमः
आज दिन मिला -जुला रहेगा.कार्य स्थल पर बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. खर्च बढ़ेंगे. आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाना होगा. आपका महत्व लोगों को पता चलेगा. यश, सफलता मिलेगी. निर्माण कार्य में रुके काम पूरे होने के योग हैं. परिवार में किसी चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा होगी. व्यापार अच्छा चलेगा.
🌹-धनु राशिफल -उपाय-ॐ नमः शिवाये नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा.आर्थिक रूप से आप सुरक्षित रहेंगे, लेकिन खर्चों का दबाव अधिक रहेगा. आत्मविश्वास के साथ काम करना जारी रखें. कारोबार में विश्वासप्रद वातावरण रहेगा. नौकरी में परिश्रम का उचित फल मिल सकेगा. परिवार में कार्य की प्रशंसा होगी. किसी सरकारी कार्य के न होने से व्याकुल रहेंगे. पिता का मार्गदर्शन मिलेगा.
🌹-मकर राशिफल-उपाय-ॐ क्लीम केशवाये नमः
आज दिन मिश्रित रहेगा.आमदनी में बढ़ोतरी संभव है. साथ ही आज व्यावसायिक संदर्भ में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. आपके महत्व को स्वीकार किया जाएगा. सुखद एवं सफल यात्रा के योग बनेंगे. योग्यता, अनुभवों का लाभ मिलेगा. परिवार में समस्या रह सकती है.
🌹-कुम्भ राशिफल -उपाय-ॐ क्लीम रमाये नमः
आज दिन मिला जुला रहेगा.वरिष्ठों को खुश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस अवधि के दौरान कड़ी मेहनत और विनम्र स्वाभाव ही सफलता की कुंजी है. कयासों के लिए समय ठीक नहीं है. नौकरी के लिए बेहतर प्रस्ताव आयेंगे. व्यावसायिक सफलता से हर्ष होगा. सुख साधनों में वृद्धि होगी. निवेश में जल्दबाजी न करें. आय में वृद्धि होगी.
🌹-मीन राशिफल-उपाय-ॐ नमःशिवाये नमः
आज दिन अनुकूल रहेगा.आमदनी बढ़ेगी और आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने के नवीन रास्ते भी मिलेंगे. आज आपके सहकर्मी समूह के मध्य आपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. आप की अपनी जिद के कारण आप अपना नुकसान कर बैठेंगे. बहनों से अनबन हो सकती है. पारिवारिक चिंता से मन खिन्न रहेगा. अधिक खर्च न करें, अन्यथा परेशानी हो सकती है. प्रेम-प्रसंग के चलते मन प्रसन्न रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
आज इन लोगों पर रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल