Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 12 अक्टूबर 2024 शनिवार का दिन (12 October 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज मन चंचल रहेगा. धन संबंधी मामलों में अड़चन आ सकती है. अधिक भावुकता के कारण आज किसी से धोखा खा सकते हैं. स्त्री एवं जल स्रोत से सावधान रहें. आज आपको दूसरों की बात जरा भी सहन नहीं होगी, भले वह कितनी भी छोटी सी बात हो. इसकी वजह से टकराव की स्थिति बनेगी. दोपहर बाद आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
वृषभ राशि
आज आनंद और स्फूर्ति की कमी रहेगी और काम में मन नहीं लगेगा. पहले लिए गए किसी गलत फैसले का असर आज हानि के रूप में सामने आ सकता है. आज यात्रा के योग हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. अधिक क्रोध से बचें. महिलाओं को सम्मान दें वर्ना मानहानि भी हो सकती है.
मिथुन राशि
आज का दिन लाभदायक सिद्ध होगा. वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक कार्य या धार्मिक यात्रा का माहौल बन सकता है. आज आप वाणी की मधुरता और युक्तियों के बल पर बड़े लोगों से संबंध बनाएंगे जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होगा. आलसी स्वभाव पल-पल में बाधक बनेगा, इससे बचने का प्रयास करें. संतानों पर नजर रखें, कुछ गड़बड़ कर सकते हैं.
कर्क राशि
आज का दिन शुभ फल देने वाला है. मित्रों और परिजनों के साथ आज किसी यात्रा पर जाने के योग हैं. घर के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आज के दिन मन में चल रही किसी कामना की पूर्ति से उत्साह बढ़ेगा. लेकिन सरकारी या अचल संपत्ति के दस्तावेज के अधूरे रहने और घर का वातावरण अचानक गरम होने से थोड़ी परेशानी भी होगी. शाम का समय दिनभर की तुलना में अधिक रोचक रहेगा.
सिंह राशि
आज सुख-शांति से दिन व्यतीत करेंगे. नए कार्य के आरम्भ की रूप रेखा बनाएंगे लेकिन आज आलस के कारण बीच में ही भूल जाएंगे. दोपहर बाद का समय मित्रों के साथ मनोरंजक होगा. पारिवारिक मतभेद सुलझने से राहत मिलेगी. स्त्री-संतान का सहयोग मिलेगा. असंयमित भोजन से पेट खराब हो सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन विशेष परिश्रम वाला रहेगा. मन न होने पर भी कई दिनों से रुके घरेलू कार्य और व्यावसायिक कार्य एकसाथ सामने आने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा. अचल संपत्ति संबंधित कार्य सरकारी अनियमितताओं के कारण अधूरे रहने पर क्रोध आएगा. परिजनों की अनदेखी से व्यवहार में थोड़ा रूखापन आएगा.
तुला राशि
आज मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे. लेकिन स्वभाव पल-पल में बदलने से साथ के लोगों को असुविधा होगी. किसी से विवाद न करें. सेहत लगभग ठीक रहेगी. कार्य क्षेत्र पर जो काम नहीं करना चाहिए, उसे करके भी अपनी बुद्धि से लाभ अर्जित करेंगे. अधिकतर कार्य निर्धारित समय पर पूरे होंगे, फिर भी धन संबंधी समस्या बनी रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. खर्च पर नियंत्रण नहीं रहेगा. फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा आगे आर्थिक उलझनों का सामना करना पड़ेगा. नए निर्माण की योजना बनेगी. आपके कार्य कुशलता और जीवनशैली की प्रशंसा होगी, जिससे मन में अभिमान आएगा. घर में माता पिता को छोड़ अन्य सभी लोग स्वार्थ सिद्धि के लिए मीठा व्यवहार करेंगे.
धनु राशि
आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. आज हर काम में आप अपनी ही चलाएंगे, चाहे उसका नतीजा भविष्य में विपरीत ही क्यों न निकले. व्यर्थ की यात्रा में समय और धन खर्च होगा. दोपहर बाद व्यवसाय में थोड़ा लाभ होगा. धन की आमद फिर भी आवश्यकता से कम होगी. सेहत में भी कुछ न कुछ गड़बड़ लगी रहेगी. सर्दी-जुकाम से पीड़ित हो सकते हैं, फिर भी मनोरंजन के अवसर खाली नहीं जाने देंगे.
मकर राशि
आज का दिन परेशानी से भरा हो सकता है. क्योंकि सुबह से ही परिजन या कोई खास शख्स किसी जिद के पूरा करने का दबाव बनाएगा. व्यवसाय में भी उतार चढ़ाव रहने से तालमेल नहीं बैठा सकेंगे. आज लाभ कमाने के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगाने वाली स्थिति बनेगी. प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो यह समय अनुकूल है. स्वास्थ्य कुछ समय के लिये प्रतिकूल होगा.
कुंभ राशि
आज के दिन का पहला पहर शुभफलदायी रहेगा. कार्य क्षेत्र पर मन नहीं लगेगा, पर सहयोगियों की सहायता से लाभ की संभावना बनेगी. धन की आमद संध्या के समय तक संतोषजनक हो जाएगी. दोपहर बाद सेहत आकस्मिक ढीली होने से काम-काज प्रभावित होगा, फिर भी सैर-सपाटे और मनोरंजन के लिए तैयार रहेंगे. कंजूसी बरतने पर भी घरेलू खर्च अधिक होंगे. किसी अन्य महिला के चक्कर में मानहानि हो सकती है.
मीन राशि
आज का दिन अनुकूल रहेगा. स्वभाव में आलस सुबह से ही छाया रहेगा. फिर भी जरूरी कार्यों में विलंब नहीं होने देंगे. नए कार्य शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. विपरीत लिंगों के प्रति आकर्षण अधिक रहेगा. वाद-विवाद से बचें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज मौज मस्ती से भरा रहेगा तुला वालों का मूड, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल