Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 12 मई 2025 सोमवार का दिन (12 May 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा, सुख शांति बनी रहेगी. पड़ोसियों से भरपूर आनंद प्राप्त होगा. भाग दौड़ में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मन विचलित रहेगा. धन का लाभ होगा. धर्म कार्य में वृद्धि होगी. राजकाज में विशेष सफलता मिलेगी. आर्थिक योजनाओं में धन खर्च हो सकते हैं.
वृष राशि
आज के दिन आपको किसी गलती का अहसास होगा. मन में प्रसन्नता रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. पराक्रम में वृद्धि होगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. परिजनों की समस्या रहेगी, निराकरण के बाद समय अच्छा होगा. अच्छे कार्य में धन खर्च होगा. भूमि-वाहन में सुख मिलेगा.
मिथुन राशि
आज के दिन घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें, जोखिम न लें. दिन ठीक रहेगा. रोज के कार्य अनियमित समय से होंगे. परिवार से खिन्नता हो सकती है. धन का व्यय और आंशिक लाभ मिलेगा।पार्टी और पिकनिक का आयोजन हो सकता हैं.
कर्क राशि
आज के दिन स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. भोग की वस्तुओं का उपयोग करें. समस्या से थोडी निजात मिलेगी. कारोबार से लाभ मिलेगा. राजकाज के कार्य में अच्छा परिणाम आएगा. शेयर मार्केट में निवेश करने से बचें.
सिंह राशि
आज के दिन स्वभाव में परिवर्तन आएगा. आवेश में आ कर किसी से आपशव्द प्रयोग न करें. अकस्मात व्यय होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. प्रतिष्ठा, यश, ख्याति प्राप्त होगी. समस्या का समाधान होगा.
कन्या राशि
आज के दिन विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा रहेगा. आप के व्यवहार ही लोगों को आकर्षित करेंगे. कर्ज़ लेना आपको उचित लगेगा. धन का लाभ होगा. किसी प्रियजन से मुलाकात होगी. पराक्रम प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अफसरों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.
तुला राशि
आज के दिन शुभ रहेगा. भीतरघात वालों से सावधान रहें. कार्य क्षेत्र पर नियंत्रण रखें. नौकरी पेशा लोगों को लाभ होगा. कारोबार में प्रगति होगी. कोई अच्छा समाचार मिलेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि
आज के दिन यदि आप सच्चे हैं तो आपको अपनी योजनाओं को विस्तार से पूरा करने की आवश्यकता रहेगी, भूमि भवन में निवेश करने के लिए समय अनुकूल है.आपके सीधेपन के लोग फ़ायदा उठाएंगे. स्वास्थ्य लाभ होगा. अकस्मात व्यय होगा और दूर-समीप की यात्रा होगी और पारिवारिक सुख मिलेगा.
धनु राशि
आज के दिन कारोबार में सफलता मिलेगी. लेन देन में सावधानी रखें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. धन का लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रोपर्टी पर धन खर्च होगा. शिक्षा का लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग हैं.
मकर राशि
आज के दिन आपको सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के सहयोग मिलेगा. विवाह प्रस्ताव संबंधों में बदल सकते हैं. घर में प्रसन्नता का समाचार मिलेगा. मन खुश रहेगा. मनचाही नौकरी मिल सकते हैं. राजाकज में उत्साह बनेगा. निर्माण कार्य में प्रगति होगी.
कुम्भ राशि
आज के दिन शुभ रहेगा. बीती बातों को लेकर अपना समय व्यर्थ न करें. अपनों का साथ मन को सुकून देगा. प्रेम प्रसंग के चलते तनाव रहेगा. दिनचर्या अच्छी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा. व्यय अवश्य होगा. दूर-समीप की यात्रा होगी. आंशिक धन लाभ होगा.
मीन राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा. भवन परिवर्तन के योग हैं. व्यापार बिस्तर के योग है. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार में धन लाभ होगा. अच्छी सूचना की प्राप्ति होगी. मित्रों का सहयोग और धन लाभ होगा. समय रहते अपने मन की बात कह दें, यदि आप सच्चे हैं तो आपको सफलता मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
आज कैसा रहेगा आपका दिन? पढ़ें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल