डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 11 नवंबर दिन शनिवार (11 November Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि (Aaj Ka Rashifal) के लिए क्या संयोग पैदा कर रही है इसके बारे में जानते हैं. चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन (Today Horoscope) कैसा रहेगा.
🌹-मेष राशि -उपाय:--"ॐ सूर्य नारायणाय नमः""
आज यात्रा के योग है.पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. आज के दिन सरकारी कार्य सावधानी से करें अन्यथा लंबित रखें हानि निश्चित रहेगी. संबंधो के प्रति भी आज ईमानदार नही रहेंगे. पारिवारिक वातावरण आपके गलत आचरण से कलुषित होगा. सामाजिक क्षेत्र पर लोग पीठ पीछे बुराई करेंगे. सेहत में मानसिक दबाव के चलते उतार चढ़ाव लगा रहेगा. घर के बुजुर्ग आपसे नाराज रहेंगे. धन लाभ अचानक होने से स्थिति संभाल नही सकेंगे रुपया आते ही हाथ से निकल भी जायेगा.
🌹--वृषभ राशि --उपाय--"ॐ नमो नारायणाय भगवते वासुदेवाय""
आज कार्यो में सावधान रहने की आवश्यकता है. धन के पीछे भागने की प्रवृति पर आज लगाम लगाकर रखे अन्यथा धन के साथ-साथ मान हानि भी होगी. दोपहर से पहले के भाग में पुराने कार्य पूर्ण होने से थोड़ा बहुत धन मिलने से दैनिक खर्च निकल जाएंगे. इसके बाद का समय प्रतिकूल बनता जाएगा. कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी हर प्रकार से आपके कार्यो में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे. परिजनों से भी मामूली बात पर झगड़ा होगा. वाणी एवं व्यवहार से संयम बरतें.
🌹-मिथुन राशि --उपाय--"ॐ कलीं कृष्णाय नमः""
आज दिन में जिस किसी के भी संपर्क में रहेंगे उससे कुछ ना कुछ लाभ अवश्य होगा. कार्य क्षेत्र पर भी एक से अधिक साधनों से आय होगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओ को पदोन्नति के साथ प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहायता भी मिल सकती है. सामाजिक कार्यो में रुचि ना होने पर भी सम्मिलित होना पड़ेगा मान-सम्मान बढेगा. परिजनों का मार्गदर्शन आज प्रत्येक क्षेत्र पर काम आएगा. महिलाओं का सुख सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंगों में निकटता रहेगी.
🌹-कर्क राशि -उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः""
आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा. प्रातः काल जल्दी कार्यो में जुटने का फल शीघ्र ही धन लाभ के रूप में मिलेगा. अधिकांश कार्य थोड़े से परिश्रम से पूर्ण हो जाएंगे. अधिकारी वर्ग मुश्किल कार्यो में सहयोग करेंगे. आज आप जोड़ तोड़ वाली नीति अपना कर कठिन परिस्थितियों में भी अपना काम निकाल लेंगे. सरकारी कार्य मे भी सफलता की उम्मीद जागेगी प्रयास करते रहे. दाम्पत्य जीवन मे छोटी-मोटी बातों को दिल पर ना लें स्थिति सामान्य ही रहेगी. मित्रो से कोई दुखद समाचार मिलेगा.
🌹-सिंह राशि --उपाय--"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः""
आज का दिन भी आशानुकूल रहेगा. सेहत उत्तम रहने से कार्यो को मन लगाकर करेंगे लेकिन किसी के हस्तक्षेप करने से मन विक्षिप्त हो सकता है. किसी के ऊपर ध्यान ना दें एकाग्र होकर अपने कार्य मे लगे रहे धन एवं सम्मान दोनों मिलने के योग है. लेकिन उधार के व्यवहार बढ़ने से असुविधा भी होगी. व्यावसाय में वृद्धि के लिए निवेश करना शुभ रहेगा. भाई-बंधुओ का सहयोग आज अपेक्षाकृत कम ही रहेगा. महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे. स्त्री से सुखदायक समाचार मिलेंगे.
🌹-कन्या राशि --उपाय--"ॐ नमो नारायणाय भगवते वासुदेवाय.""
आज आशाओं के विपरीत रहने वाला है. सोची हुई योजनाए आरम्भ में सफल होती नजर आएंगी परन्तु मध्यान तक इनसे निराशा ही मिलेगी. आज आप जिससे भी सहायता मांगेंगे वो भ्रम की स्थिति में रखेगा. आज आप आत्मनिर्भर होकर अपने कार्यो को करें. भागीदारों से धन को लेकर अनबन हो सकती है. मीठा व्यवहार रखने पर भी लोग आपको केवल कार्य निकालने के लिए इस्तेमाल करेंगे. कार्य क्षेत्र की भड़ास घर पर निकालने से घर का माहौल भी बेवजह खराब होगा. पुराने कार्यो को पूर्ण करने की चिंता रहेगी. प्रेम प्रसंगों से निराश होंगे.
🌹--तुला राशि --उपाय-"ॐ श्री रामाय नमः ""
आज आप सम्भल कर ही कार्य करेंगे फिर भी सफलता में संशय बना रहेगा. व्यवहारिकता की कमी के कारण जितना लाभ मिलना चाहिए उतना नही मिल सकेगा. घर अथवा बाहर बेवजह कलह के प्रसंग बनेगे. व्यापार व्यवसाय में सहकर्मियो की मनमानी के कारण असुविधा एवं अव्यवस्था बनेंगी लेकिन फिर भी स्वयं के पराक्रम से खर्च लायक धनार्जन कर ही लेंगे. आस-पड़ोसी एवं भाई बंधुओ से बात का बतंगड़ ना बने इसके लिए मौन रखने की जरूरत है फिर भी महिलाये स्वभावानुसार बनती बात बिगाड़ लेंगी. विपरीत लिंग के प्रति कामासक्त रहेंगे.
🌹--वृश्चिक राशि --उपाय--"ॐ कलीं गोविन्दाय नमः ""
आज अनैतिक कार्यो से बच कर रहें मन भ्रमित रहने के कारण निषेधात्मक कार्यो में भटकेगा. लोग आपसे भावनात्मक संबंध बनाएंगे परन्तु आवश्यकता के समय कोई आगे नही आएगा. कार्य क्षेत्र पर भी सहकर्मियो का रूखा व्यवहार रहने से स्वयं के ऊपर ज्यादा निर्भर रहना पड़ेगा. लंबी यात्रा के प्रसंग बनेंगे संभव हो तो आज टालें. पेट अथवा स्वांस, छाती संबंधित व्याधि हो सकती है. अधिकांश समय मानसिक रूप से भी अशान्त रहेंगे. परिवार में अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे किसी की गलती का विरोध करना भी बेवजह कलह का कारण बनेगा.
🌹-धनु राशि --उपाय--"ॐ कलीं केशवाय नमः ""
आज आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे परन्तु परिस्थिति हर तरह से कार्यो में बाधा डालेगी. कार्य व्यवसाय से मन ऊबने लगेगा धैर्य से कार्य करते रहें संध्या तक संतोषजक लाभ अवश्य मिलेगा पारिवारिक एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारो की प्रशंसा होगी लेकिन केवल व्यवहार मात्र के लिए ही. आर्थिक विषयो को लेकर किसी से विवाद ना करें धन डूबने की आशंका है. गृहस्थ में प्रेम स्नेह तो मिलेगा परन्तु स्वार्थ सिद्धि की भावना भी अधिक रहेगी. महिलाये अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी.
🌹-मकर राशि -उपाय--"ॐ नमो नारायणाय भगवते वासुदेवाय.""
आज काफी उठा पटक वाला रहेगा. व्यावसायिक योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ेगा. दिन के आरंभ में कार्यो की गति धीमी रहेगी समय पर वादा पूरा ना करने से व्यावसायिक संबंध खराब हो सकते है. कार्यो के प्रति नीरसता अधिक रहेगी. किसी भी कार्य को लेकर ठोस निर्णय नही ले पाएंगे परन्तु जिस भी कार्य में निवेश करेंगे उसमे विलंब से ही सही सफल अवश्य होंगे धन लाभ भी आवश्यकता अनुसार हों जायेगा लेकिन संध्या पश्चात धन संबंधित कोई भी कार्य-व्यवहार ना करें. परिजन आपके टालमटोल वाले व्यवहार से दुखी रहेंगे.
🌹--कुंभ राशि -उपाय-"ॐ सूर्य नारायणाय नमः.""
आज आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा. धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक सुलझने पर दिन भर प्रसन्नता रहेगी. कार्य व्यवसाय से प्रारंभिक परिश्रम के बाद दोपहर के समय से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी. मितव्ययी रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे धन कोष में वृद्धि होगी. महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगी. आज महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा मना नही कर सकेंगी. दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी. पर्यटन की योजना बनेगी.
🌹--मीन राशि --उपाय--"ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः ""
आज आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भाग-दौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे. आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष कर लेंगे. परन्तु महिलाये इसके विपरीत रहेंगी अल्प साधनो से कार्य करने पर भाग्य को दोष देंगी. व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी जिससे सुकून से बैठने का समय नही मिलेगा. किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे. पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
सिंह और कुंभ वालों को निवेश से होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल