Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 11 अगस्त 2024, रविवार का दिन (11 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
उपाय-ॐ श्री सूर्याये नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. आज आपको असुरक्षा का भावना परेशान कर सकती है. आपके बच्चे आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे और आपको उन पर गर्व होगा. काम के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी. छात्र किसी नए कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं. व्यवसायिक स्तर पर मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी मिलेंगे.
🌹-वृषभ राशि
उपाय- ॐ क्लीम कृष्णाए नमः
आज पारिवारिक सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगाएंगे. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लंबे समय के बाद खुद को तरो-ताजा महसूस करेंगे. आपको अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक्सरसाइज जारी रखनी चाहिए.
🌹-मिथुन राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. आज शाम को परिवार के सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर बातचीत कर सकते हैं. अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. पुराने दुश्मन फिर से दोस्त बन सकते हैं. पिछले कुछ समय से चली आ रही समस्याओं का निवारण होने से तनावमुक्त महसूस करेंगे.
🌹-कर्क राशि
उपाय- ॐ क्लीम रामाय नमः
आज आपको अपने कार्यों में लाभ व हानि दोनों ही देखने को मिलेगी, लेकिन फिर भी आपके मन में प्रसन्नता रहेगी. घर में मां या अन्य बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य के मुद्दे आपको चिंतित रखेंगे. सामाजिक क्षेत्र के क्षेत्र में सफलता सफलता प्राप्त करने जा रही है. कार्यस्थल पर सराहना-सम्मान पा सकेंगे. सामाजिक साख बनेगी.
🌹-सिंह राशि
उपाय- ॐ क्लीम केशवाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा. विवाह योग्य जातकों के लिए उतम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. विद्यार्थियों को आज अपने उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए अपने माता पिता के साथ की आवश्यकता होगी. कोई बुरी सूचना प्राप्त हो सकती है. शत्रु सक्रिय रहेंगे. दाम्पत्य जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहेगा. कार्यस्थल पर क्षमता से अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है.
🌹-कन्या राशि
उपाय- ॐ उमा पुत्रायें नमः
आज सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. संतान की पढ़ाई में आ रही धन संबंधित समस्या आज सुधर जाएंगी. भाई-बंधुओं से जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकता है. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा.
🌹-तुला राशि
उपाय- ॐ क्लीम मधुसूदनाय नमः
आज आपको जीवन में कुछ बड़े बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक परिस्थिति आपके बेहतर बनी रख सकते हैं. आज आपके परिवार के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, इसके कारण आपको भागदौड़ भी करनी पड़ेगी, उसमें कुछ धन भी व्यय होगा.
🌹-वृश्चिक राशि
उपाय- ॐ श्री सूर्य नारायणाय नमः
आज के दिन अनुकूल रहेगा. कुछ बड़ी खुशखबरी की आपको प्राप्ति होने वाली हैं. आज किसी से भी विवाद न करें. बड़े-बुजुर्गों से बातचीत करके ही अंतिम निर्णय लें. लव लाइफ के लिए यह दिन अनुकूल है. प्रेमियों के बीच नजदीकियां बढ़ सकती हैं. क्रोध की बातों पर भी आपको क्रोध नहीं आएगा. इससे आप खराब वातावरण को भी बेहतर बनाने में कामयाब होंगे.
🌹-धनु राशि-
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. विद्यार्थियों की पढ़ाई में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. आप की मेहनत से उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. समय आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है. संयमित व्यवहार से आपको हर जगह सम्मान मिलेगा.
🌹-मकर राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. आज जीवन जीने का सही तरीका आपको समझ में आने वाला है. नई नौकरी मिलने की सम्भावना हैं. मन में असुरक्षा की भावना रहेगी. आज आप कई प्रकार की उलझनों से ग्रस्त रहेंगे. एक ओर अपने प्रियजन के लिए कोई वस्तु या उपहार खरीदने की जल्दीबाजी रहेगी. दूसरी ओर आपके कार्यक्षेत्र में भी काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा.
🌹-कुंभ राशि
उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः
आज का दिन मिश्रित रहेगा. लोग आपसे अच्छा व्यवहार करेंगे. आज आप अपने मित्रों और प्रियजनों के खातिर कुछ ज्यादा ही परेशान हो सकते हैं. अपने काम को छोड़कर भी आप दूसरों के साथ उनके फालतू काम में शरीक होकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर लेते हैं. परिवार को किया गया वादा पूरा करने में तत्परता दिखाएं. अपने आप को खुश कर सकते है. परिवार के प्रति आपको थोड़ा सा समझौता करना पड़ सकता है.
🌹-मीन राशि
उपाय- ॐ श्री सूर्य नारायणाय नमः
आज का दिन शुभ रहेगा. आज पारिवारिक सदस्यों के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ धार्मिक कार्य में मन लगाएंगे. आपके बच्चे आपकी बातों को अच्छे से समझेंगे. आपको उन पर गर्व होगा. काम के प्रति आपकी रुचि बनी रहेगी. छात्र किसी नये कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं. आज आपको असुरक्षा की भावना परेशान कर सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े
- Log in to post comments
वृषभ समेत इन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें मेष से मीन तक का भाग्यफल