Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 10 जनवरी 2025 शुक्रवार का दिन 10 January 2025 को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन मन शांत रहेगा .राजकाज में सफलता मिलेगी .मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .आछे कार्य में धन खर्च होगा .दूर समीप की यात्रा बनेगी .किसी लंबे समय से चल रहे वाद विवाद से छुटकारा मिल सकता है. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी .आपका कानूनी मामला सुलझेगा, जिसमें आपको जीत मिलेगी. परिवार के सभी सदस्यों से अच्छे व्यवहार रखने की जरूरत है. यदि आपने किसी से धन ले रखा है तो उससे से भी कम कर सकते हैं.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन ठीक रहेगा .शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में बाधा आएगी .मित्रों का साथ मिलेगा.आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूर्ण हो सकता है. आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है. किसी धार्मिक कार्यक्रम में आप शामिल हो सकते हैं.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन उतार- चढ़ाव भरा रहेगा. प्रतिष्ठा,यश और ख्याति बढ़ेगी .कार्य में सफलता मिलेगी.अचानक धन लाभ होगा .आपको अपनी किसी गलती के लिए पछतावा करना पड़ सकता है. आपको व्यापार में यदि कुछ समस्या चल रही है, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी. आपको कोई काम करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से मुलाक़ात होगी .पराक्रम प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .दांपत्य सुख मिलेगा .आपको व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते अटक सकती है. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों की साजिश को समझना होगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन मित्रों से मुलाक़ात होगी कारोबार में विस्तार होगा .संतान का सहयोग मिलेगा .स्वस्थ का नज़रअंदाज़ न करें .आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि होगी. आप संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान दें. किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा. व्यापार में निवेश करने के प्लानिंग की है, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन अकस्मात व्यय होगा .दूर समीप यात्रा के योग बनेंगे .आपको अपने परिजन की किसी भी बात को नजरअंदाज नहीं करना होगा. जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है. आपकी की इच्छा पूरी हो सकती है. आपको किसी काम में धन लगाने से पहले सोच विचार करने की आवश्यकता है.
🌹-तुला राशि
आज दिन सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा. आपको खर्च अधिक करना पड़ेगा. आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है. आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा. आपको अपने किसी मित्र की याद आ सकती हैं.
🌹-वृश्चिक राशि
आज दिन लाभकारी रहने वाला है. आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होने की आशंका है. जीवनसाथी से यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो आपको उन्हें मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है. आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे.
🌹-धनु राशि
आज दिन मिला- जुला रहने वाला है. आपको किसी परिक्षा में महारत हासिल होगी. विद्यार्थी किसी नई रिसर्च में भाग ले सकते हैं. आप परिवार के किसी सदस्य के करियर को लेकर बड़ा फैसला लेंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.
🌹-मकर राशि
आज के दिन मिश्रित रहेगा .शिक्षा पर धन खर्च होगा.दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है.प्रॉपर्टी पर धन खर्च होगा .सेहत का ध्यान रखें .आज आपकी कामों को करने में समस्या आएगी. आपका ध्यान काम पर कम फालतू की बातों पर ज्यादा लगेगा.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपको अपने स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा. आप कार्यक्षेत्र में किसी राजनीति का हिस्सा ना बने. आपको आपके कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकता है.
🌹-मीन राशि
आज किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए योजना बनाएंगे. नौकरी में कार्यरत लोग परिवर्तन करने की सोचेंगे, लेकिन अभी रुकना बेहतर होगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्य को करने की योजना बना सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
- Log in to post comments
वृश्चिक और मकर वालों को होगा धन लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल