Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 10 अगस्त 2024, शनिवार का दिन (10 August 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि -उपाय-ॐ इन्द्रमुखाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.बात बात पर गर्मी देखकरमुख्य समस्या से बचने का प्रयास करेंगे आज.आर्थिक परेशानी का सामना करना होगा. व्यापार में निर्णय सोच-समझकर लें. मौके का लाभ उठा सकेंगे. अति उत्साह से हानि होने की आशंका है. घर में किसी से विवाद होगा.
🌹-वृषभ राशि -उपाय-ॐ चं चंद्रमासे नमः
आज का दिन अनुकूल रहेगा.परिवार मैं छोटी छोटी बातों को अनदेखा करें.सेहत ठीक रहेगी.विदेश जाने के पूर्ण योग हैं. आर्थिक निवेश लाभदायी साबित होगा. अपनी बुरी आदतों पर नियंत्रण रखना होगा. बड़े लोगों से मुलाकात के अवसर आएंगे, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा.
🌹-मिथुन राशि -उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाए नमः
आज के दिन लाभदायक रहेगा.परिवार मैं आनंद का वातावरण रहेगा.राजकार्य में लाभ मिल सकता है. मधुर संबंध बनेंगे, जो लाभदायी रहेंगे. जरूरत से ज्यादा संग्रह नहीं करें. व्यापार में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. संतान से सुख मिलेगा.
🌹-कर्क राशि -उपाय-ॐ चं चंद्रमासे नमः
आज का दिन मिलाजुला रहेगा.परिवार मैं कुछ कहा सुनी हो सकते हैं.संतान की चिंता से तनाव बढ़ेगा. पारिवारिक समस्या हल होगी. आवेश में आकर कभी कोई कार्य न करें. सामाजिक आयोजनों में रुचि लेंगे. भागीदारी में नए अनुबंध लाभकारी होंगे.
🌹-सिंह राशि -उपाय-ॐ शं शनैश्चराए नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.नई साझेदारी से लाभ संभव है. व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. कर्ज से दूर रहें. परिवार के सदस्यों की तरक्की होगी. कोर्ट-कचहरी के कामों में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
🌹-कन्या राशि -उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आज सेहत नरम गरम रहेगा.ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते हैं. मौके का फायदा उठाना आपके हाथ में है. समय व्यावसायिक दृष्टि से लाभदायक है. कार्यस्थल पर अनुकूल संयोग प्राप्त होंगे.
🌹-तुला राशि -उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दिन शुभ रहेगा.परिवार मैं मांगलिक आयोजन होंगे ,परिवार वातावरणआत्मबल देने वाला रहेगा.विवाह योग्य जातकों के लिए समय शुभ है. पुराने रुके कार्य पूरे हो सकेंगे. गृहस्थ जीवन शांतिमय रहेगा. जोखिम-जवाबदारी के कार्यों से दूर रहें. परिश्रम का पूरा फल आज आपको मिलेगा.
🌹-वृश्चिक राशि -उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः
आज का दिन लाभदायक रहेगा.सेहत ठीक रहेगी.आजीविका में वृद्धि होगी. व्यापारिक कार्य से की गई यात्रा लाभप्रद रहेगी. फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. पारिवारिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी. विरोधियों से सावधान रहें.
🌹-धनु राशि -उपाय-ॐ नील कंठाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.जीवनसाथी के स्वास्थ की चिंता बनी रहेगी. भाइयों से खटपट हो सकती है. विद्यार्थियों को परिश्रम से अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. रुके हुए कार्य पूर्ण किए जा सकेंगे.
🌹-मकर राशि -उपाय-ॐ शं शनैवहराय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.सेहत कुछ समय के लिये नरम बनेगी.राजनीति में संभल कर निर्णय लें, आप की एक गलती करियर खत्म कर देगी. नए कार्यों में सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बनती है. पारिवारिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी.
🌹-कुम्भ राशि -उपाय-ॐ नमःशिवाय नमः
आज के दिन उत्तम रहेगा. मनोनुकूल भोजन की प्राप्ति होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाग्योदय के कारण लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. कामकाज, व्यवसाय ठीक चलेगा. सहयोगी कर्मचारियों से मदद मिलेगी.
🌹-मीन राशि -उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन खुशगवार रहेगा. परिवार मैं आनंद का वातावरण रहेगा.अपनी वस्तुओं को संभालकर रखना आवश्यक है. आपकी सलाह को स्वीकार किया जाएगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
तुला वालों को मिलेगा मेहनत का फल, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल