Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 01 सितंबर 2024, रविवार का दिन (01 September 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन लाभदायक़ रहेगा.क्रय विक्रय लाभदायक रहेगा. प्रेम प्रसंग मैं आपसी सम्बन्ध मधुर रहेगा.पर्यटक स्थालों पर जाने का अवसर प्राप्त होगा. आज अच्छा व्यापारिक मौका आ सकता है. जीवनसाथी आपके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और वह परीक्षा में भी सफलता हासिल करेंगे. अपने सोचने का तरीका थोड़ा बदल ले तो दिन अच्छा बीत सकता है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कार्यक्षेत्र में आपके कार्य की सराहना होगी.खर्च अधिक रहने से धन संबंधित परेशानी हो सकते है.
🌹-वृषभ राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन शुभ रहेगा.आज सेहत ठीक रहेगी लेकिन आपने कामो को छोड़ अन्य का काम करने मैं रुचि देखाएंगे.आज वाणी पर नियंत्रण राख़ें.आप अपना कुछ समय परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे. किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी तो वह दूर होगी और पारिवारिक माहौल उत्सव जैसा रहेगा. आज अपनी समझदारी-चतुराई बनाए रखने से आपको बहुत सफलताएं मिलेंगी. व्यापार में साझेदारी परेशान करेगी. आपके लिए इस समय फायदेमंद परिस्थितियां बन रही हैं.
🌹-मिथुन राशि-उपाय-ॐ क्लीम कलिकाएं नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.लेन देन मैं सावधानी राख़ें.पूँजी निवेश के लिए आज का दिन शुभ नहीं है. आपको किसी संपत्ति के क्रय-विक्रय को करने से पहले उसके वैज्ञानिक पहलुओं को अच्छी तरह से जांचना होगा,नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. उच्च पदाधिकारियों को आप अपने काम से प्रभावित कर सकेंगे.आपकेपारिवारिक संबंधों में मिठास आयेगी. बिगड़े कार्य बनेंगे. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. फोन कॉल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने की संभावना है.
🌹-कर्क राशि-उपाय-ॐ क्लीम केशवाय नमः
आज के दिन बहतर रहेगा.मित्रों के साथ बाहर घूमने का अवसर प्राप्त होगा.जीवनसाथी के साथ बहर घूमने का प्लान बनेगा.आपकी कोई मांगी हुई मन्नत पूरी होगी और सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे एक दूसरे के प्रति प्रेम और गहरा होगा. धार्मिक कार्यों का भी आप हिस्सा बनेंगे. आर्थिक मामलों में काफी सूझबूझ व सोच-विचार कर निर्णय लें. आप अपने घर परिवार को बेहतर दिशा में कर सकते हैं.
🌹-सिंह राशि-उपाय-ॐ हनुमते रामदूताए नमः
आज फ़िज़ूल खर्च से बचे .शारीरिक और मानशिक स्पूर्ति रहेगी. आज कोई नया दोस्त बन सकता है. अचानक खर्चों में हुई वृद्धि आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. बेहतर होगा आप अपने खर्चों की लिस्ट पहले ही बना लें. कामकाज की बात करें तो दफ्तर में कंपटीशन अधिक रहने से आप पर काफी प्रेशर बढ़ सकता है. आप हर चीज का आनंद लेंगे. आपका बच्चा आपको खुश रहने के लिए कारण देगा. किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर उचित विचार विमर्श करें.
🌹-कन्या राशि-उपाय-ॐ श्री गणेशाय नमः
आज के दिन मिश्रित फलदायी रहेगा.संध्या के बाद सेहत नरम गरम रह सकते है.पारिवारिक संबंधों में कई तरह की परेशानियां उत्पन हो सकती हैं. माता पिता या जीवनसाथी से बहस हो सकता हैं. रिश्तों में अनबन की समस्या उत्पन हो सकती हैं. आज व्यवसाय में अशांति आ सकती हैं. इस दिन आप खुद को शांत रखने की कोशिश करे तथा व्यापार से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दीबाजी में ना लें.
🌹-तुला राशि-उपाय-ॐ क्लीम कृष्णाए नमः
आज के दिन शुभ रहेगा.आज आवशक्तकताओं को नहरअंदाज न करें.किसी की सलाह कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने में मददगार सिद्ध होगी. शरीर में भी फुर्तीलापन देखने को मिलेगा. सोच- समझकर लिया गया कोई भी निर्णय भविष्य में नए रास्ते खोलेगा. सिर्फ घर के अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें. सेहत के लिहाज से आपको तली-भुनी चीजों खाने से बचना चाहिए. इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है.फ़िज़ूल खर्च से बचें.
🌹-वृश्चिक राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन मिला जुला रहेगा.आज अआर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहेगी. आज पैसों से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं होगी. अगर आपको हृदय से जुड़ा रोग है तो आज आपकी सेहत में गिरावट आने के आसार है आप संभलकर रहें. आप उस पर जल्द ही काम भी शुरू कर सकते हैं. धन लाभ के लिए शॉर्टकट अपनाने से बचें वरना इसके विपरीत परिणाम भी हो सकते हैं. कोई भी लिया गया जरूरी फैसला भविष्य में फायदेमंद साबित होने वाला है.
🌹-धनु राशि-उपाय-ॐ क्लीम कलिकाय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.आज आपके सपने और कल्पनायें साकार करने के लिए उत्तम दिन है.आज कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह कर लें. नौकरी को लेकर कोई लापरवाही न बरतें. आज कारोबार में वृद्धि के योग हैं तथा स्वास्थ्य आम तौर पर अच्छा बना रहेगा. आपके द्वारा दी गई सलाह दूसरों के काम आएगी. आप परिवार के लोगों की राय को सुनने-समझने की कोशिश करें. फालतू बातों से ध्यान हटाकर अपने कामों पर लगाएं.
🌹-मकर राशि-उपाय-ॐ नमः शिवाय नमः
आज के दिन विपरीत फलदायी रहने से आप शारीरिक अशास्वता अनुभव करेंगे.आज आप किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा आपका अपमान अथवा अवहेलना हो सकती है. पैसों की वजह से आपका कोई काम बीच में रुक सकता है. जीवनसाथी के व्यवहार में नरमी आएगी. आज आपके प्रिय आपके साथ प्यार से पेश आ सकते हैं. बेहतर होगा आप भी अपने व्यवहार में बदलाव लाएं. परिवारजनों के साथ मनमुटाव का प्रसंग बनने से मन में उदासी बढ़ेगी.
🌹-कुंभ राशि-उपाय-ॐ सूर्याय नमः
आज के दिन मिश्रित रहेगा.कुंभ राशिवाले कुछ लोग परिवार में अपनी बात साबित करने के लिए आतुर नजर आएंगे. किसी आउटडोर एक्टिविटी में हिस्सा ले सकते हैं. किसी पर भी क्रोध करने से या उसकी आलोचना करने से बचें. पारिवारिक सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा. घर की समस्याओं को हल करने में अपनों का महत्व पूर्ण सहयोग रहेगा.
🌹-मीन राशि-उपाय-ॐ क्लीम कलिकाय नमः
मीन राशिवाले आज आप मन में खिन्नता और भय का अनुभव करेंगे. महिलाओं का शारीरिक स्वस्थ को नज़रंदाज़ न करें.आज आप कुछ जरूरी खरीदारी भी कर सकते हैं. जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा. ऐसे में उन्हें सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचने की सलाह दी जाती है. परिवार में मतभेद होने से पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण रहेगा. विद्यार्थियों को आज लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा के सपने पूरे होंगे. फालतू गतिविधियों से ध्यान हटाकर अपने कामों पर ही पूरा ध्यान दें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वृषभ वाले रखें वाणी पर नियंत्रण, जानें कैसा रहेगा आज सभी राशियों का भाग्यफल