डीएनए हिंदीः आज 1 सितंबर शुक्रवार को ग्रहों की दशा और आपकी राशि की स्थिति क्या संयोग पैदा कर रही है. चलिए जानें आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, स्वास्थ्य और परिवार संग कैसा रहेगा आपका दिन.
🌹--मेष--🌹--उपाय--""ॐ ह्रीं सूर्याय नमः""--
पुराने संगी-साथी व रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. अच्छी खबर मिलेगी. प्रसन्नता रहेगी. कार्यों में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से किसी बड़ी समस्या का हल मिलेगा. व्यापार ठीक चलेगा. घर-बाहर सुख-शांति रहेगी.
🌹-वृष--🌹-""ॐ सों सोमाय नमः ""--
आज धनार्जन सुगम होगा. मन पसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. फालतू खर्च होगा. मेहनत सफल रहेगी. बिगड़े काम बनेंगे. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. समय की अनुकूलता का लाभ लें. धनार्जन होगा.
🌹--मिथुन--🌹--उपाय-""ॐ चं चन्द्रमसे नमः ""
आज किसी विवाद में उलझ सकते हैं .जोखिम न उठाएं .आज आप लेन-देन में सावधानी रखें. किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें. शोक संदेश मिल सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसाने में न आएं. व्यस्तता रहेगी. थकान व कमजोरी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. आय में निश्चितता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा.
🌹--कर्क--🌹-उपाय--"ॐ श्री गणेशाय नमः "" --
मेहनत का फल पूरा नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. पारिवारिक मांगलिक कार्य हो सकता है. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
--🌹--सिंह--🌹-उपाय--"ॐ ह्रीं सूर्याय नमः""--
आज आय के नएं स्त्रोत प्राप्त हो सकतें हैं .संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यस्तता रहेगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे.
🌹--कन्या--🌹-उपाय--""ॐ कलीं केशवाय नमः ""--
शत्रुओं का पराभव होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. कारोबार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा कार्य करने की योजना बन सकती है. कार्यसिद्धि होगी. सुख के साधनों पर व्यय होगा. प्रसन्नता रहेगी. प्रमाद न करें.
-🌹--तुला--🌹-उपाय--""ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः ""--
वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग से हानि की आशंका है, सावधानी रखें. दूसरों के झगड़ों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से क्षोभ होगा. फालतू की बातों पर ध्यान न दें. व्यापार ठीक चलेगा. जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें.
-🌹-वृश्चिक--🌹उपाय--"ॐ कलीं कृष्णाय नमः ""--
आज धर्म कर्म मे मन लगेगा.आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी .तीर्थदर्शन हो सकता है. सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय सहयोग से कार्य पूर्ण व लाभदायक रहेंगे. कारोबार मनोनुकूल रहेगा. शेयर मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में चैन रहेगा. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. ध्यान रखें.
🌹-धनु--🌹-उपाय-"ॐ श्री गणेशाय नमः "" --
आज घर बाहर सहयोग मिलेगा. जोखिम न उठाएं .आज आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा कार्य कर पाएंगे. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जोखिम न लें. भाइयों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी.
🌹---मकर---🌹उपाय--"ॐ नमः शिवाय नमः "" --
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके कार्य पूर्ण होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. प्रशंसा मिलेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. प्रमाद न करें.
-🌹-कुंभ--🌹-उपाय--"ॐ शं शनिश्चराय नमः ""
--आज पारिवारिक चिंता बनी रहेगी .कोई बड़ी समस्या से छुटकारा मिल सकता है. रोजगार प्राप्ति के प्रशास सफल रहेंगे.आज मन में थोड़ा तनाव रहेगा. किसी व्यक्ति के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता बनी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार ठीक चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
🌹-मीन--🌹-उपाय-""ॐ बूं बुधाय नमः""--
आज दूर यात्रा की योजना बन सकती है. धनार्जन सुगम होगा. रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा कार्य हो जाने से प्रसन्नता रहेगी. निवेश लाभदायक रहेगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद से बचें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
वृश्चिक-धनु और कुंभ वाले न लें कोई जोखिम, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल