Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 1 जनवरी 2025 बुधवार का दिन 1 January 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज भाग्य में उन्नति के लिए समय अनुकूल है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा .बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा .यात्रा की योजना बनेगी.दिनचर्या व्यवस्थित रहने का फायदा मिलेगा.नौकरी और निवेश मनमाफिक रहेंगे.धन की आमद रुक-रुककर होगी, लेकिन कई स्रोतों से होने पर उत्साहित रहेंगे.जल्दबाजी में कार्य करेंगे, जिससे कुछ त्रुटि होने की आशंका है.सतर्क होकर कार्य करें.माँ दुर्गा के बीज मंत्र का जाप करें .
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा .विरोधी हानि पहुँचा सकते हैं .प्रसन्नता में वृद्धि होगी.धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी.कर्ज से आज दूर रहना चाहिए.खर्च में बढ़ोतरी होगी.दोपहर बाद का समय थोड़ा राहत वाला रहेगा.किसी स्वजन की सहायता से धन या अन्य प्रकार का लाभ होगा.घर के सदस्यों का सहयोग आज कम ही मिलेगा. पति-पत्नी एक दूसरे को शक की दृष्टि से देखेंगे.आज सफेद कपड़े पहनने से मन प्रसन्न रहेगा .
🌹-मिथुन राशि
आज जातक का भाईओं से विवाद हो सकता है .आय में बढ़ोतरी होगी .खर्च मैं वृद्धि होगी .कानूनी विवादों का निपटारा पक्ष में होने की संभावना है.पुराने कार्य से धन की आमद निश्चित रहेगी, फिर भी ज्यादा पाने की लालसा में न खुद चैन से बैठेंगे और न कार्य क्षेत्र पर अन्य सहयोगियों को बैठने देंगे.सहकर्मी मन ही मन आपको बुरा-भला कहेंगे, पर आर्थिक मदद मिलने पर व्यवहार बदल जाएगा.व्यवसाय में नए प्रतिद्वंद्वी उभरेंगे, लेकिन चाहकर भी अहित नहीं कर पाएंगे.भागीदारी के कार्यों में निवेश से बचें.आज तुलसी को दीप जलाने से लाभ मिलेगा .
🌹-कर्क राशि
आज सिर्फ़ अपने मन की सुनेगें .धर्म के कार्य में रुचि मनोबल ऊंचा रखेगी.कई दिनों से रुका पैसा मिल सकेगा.दिन के आरम्भ से ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप कार्य करने का उत्साह खत्म करेगा.माता की सेहत खराब होने से दौड़धूप करनी पड़ेगी.ज्यादा भागदौड़ से बचें, वर्ना शाम के बाद तबीयत फिर से खराब होने पर थोड़ा बहुत कार्य भी नहीं कर पाएंगे.चन्द्रमा के बीज मंत्र का जाप करें .
🌹-सिंह राशि
आज का दिन पिछले दिनों के मुकाबले एक दम आछा रहेगा. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी.शाम के समय मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.व्यवसाय में गति रहेगी लेकिन खर्च बढ़ने से संचय नही कर पाएंगे.भूमि और वाहन सुख आज उत्तम रहेगा.विवादों से दूर रहें .विवेक का उपयोग करें .किसी ग़रीब को खाना खिलाए .
🌹-कन्या राशि
आज सिर्फ अपने मन की सुनेंगे और करेंगे.संतान की शिक्षा में वृद्धि होगी.वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें.वाणी पर संयम बरतें.मन में लंबी यात्रा के विचार बनेंगे, लेकिन आज यात्रा करना केवल खर्च बढ़ाना मात्र रहेगा.इससे लाभ की आशा न रखें. सेहत आज सामान्य रहेगी.आज गाय को केला खिलाए .
🌹-तुला राशि
आज का दिन सामान्य रहेगा .प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. दिन आनंदपूर्वक व्यतीत होगा.दूर रहने वाले स्वजन से कोई अप्रिय सूचना मिलने से कुछ समय के लिए उदासी छाएगी, फिर भी अन्य क्षेत्रों में उत्साहित करने वाले प्रसंग बनते रहेंगे.वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें अकस्मात दुर्घटना में चोट आदि का भय है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज घर और कारोबार में तालमेल बैठाने में परेशानी आएगी.घर के बुजुर्गों का सहयोग कम रहने से दोपहर बाद थोड़ी परेशानी रहेगी. परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है. किसी आनन्दोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. घर में आज किसी के नाराज होने से वातावरण कुछ समय के लिए उदासीन रहेगा.संचित धन में कमी आएगी.आज किसी ग़रीब को दान करें .
🌹-धनु राशि
आज लोगों के दिन अनुकूल रहेगा .स्वभाव में जिद रहने से लोग आपकी बातों का गलत अर्थ निकालेंगे.मानसिक रूप से शांत रहने के कारण दैनिक पूजा पाठ में आज अधिक मन लगेगा.आज आवश्यकता अनुसार आर्थिक लाभ अवश्य होगा, भले थोड़ा विलंब हो.किसी को ताने मारना अथवा कार्य में दखल देना परेशानी में डालेगा.सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी.आज आप सूर्य नमस्कार करें .
🌹-मकर राशि
आज का दिन घरेलू और सामाजिक क्षेत्र पर सामान्य रहेगा .दिन के आरंभ से ही आपका स्वभाव अत्यंत रूखा रहेगा.लोगों की कमियां खोज-खोज कर लड़ने के लिए तैयार रहेंगे.अचानक धनलाभ होने से मन की कड़वाहट कम होगी.अनैतिक कार्यों से दूर रहें.शारीरिक हानि के साथ मानभंग होने की भी आशंका है.मानसिक अशांति अन्य विकारों को जन्म देगी.शांत रहने का प्रयास करें.आज गाय को रोटी खिलाए .
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन लाभदायक है.आज जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, परिस्थितियां पहले से ही उसके अनुकूल बनने लग जाएंगी.धनलाभ के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी.लेनदेन में सावधानी बरतें.मेहनत का फल मिलेगा.गृहस्थी में सुख शांति बनी रहेगी.पैतृक साधनों में वृद्धि करने से घर के बड़े बुजुर्ग प्रसन्न रहेंगे, लेकिन महिलाएं किसी बात को लेकर मुंह फुलाएंगी.सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें .
🌹-मीन राशि
आज सफलता देने वाला होगा.किसी भी कार्य को करने से पहले घर में बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें, सफलता निश्चित मिलेगी.व्यावसायिक क्षेत्र पर आज अन्य दिनों की तुलना में अधिक माथापच्ची करनी पड़ेगी.धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे, लेकिन बेवजह के खर्च भी आज अधिक रहेंगे, जिससे थोड़ा बहुत लाभ ही हाथ लगेगा.आज जोखिम वाले कार्यों में निवेश से बचें, धन फंस सकता है.आज गायत्री मंत्र के जाप से लाभ मिलेगा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कैसा रहेगा नये साल का पहला दिन, जानें मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल