डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में (Rashifa) राशिफल से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 01 जनवरी, सोमवार का दिन (01 January Ka Rashifal) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का (Today Horoscope) का दिन कैसा रहेगा..


🌹मेष राशि 
उपाय- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्

आज मन की इछा पूर्ति का दिन है।यात्रा आतिआवशयक होने ही करें. मन विचलित रहेगा. दोपहर बाद धन लाभ का योग है. धर्म कार्य में वृद्धि होगी. राजकाज में विशेष सफलता मिलेगी. कारोबार से लाभ होगा. दैनिक रोजगार नियमित रहेगा. मित्र से मिलाप होगा. सुखद समाचार मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा. जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

🌹वृष राशि
उपाय- ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः 

आज महिलाओं को अन्य दिनों की तुलना में अधिक कार्य करना पड़ेगा. पराक्रम में वृद्धि होगी. परिजनों की समस्या रहेगी लेकिन निराकरण दोपहर बाद होगा. अच्छे कार्य में धन खर्च होगा. भूमिवाहन में सुख मिलेगा. दूरसमीप की यात्रा बनेगी. परिवार पर व्यय होगा. मानप्रतिष्ठा बढे़गी. दायित्व का निर्वाह होगा. राजकाज में सफलता मिलेगी.

🌹मिथुन राशि
उपाय- ॐ श्री गणधीपतये नमः 

आज  दिन ठीक रहेगा. रोज के कार्य अनियमित समय से होंगे. परिवार से खिन्नता हो सकती है. धन का व्यय और आंशिक लाभ मिलेगा. परिवार में सामंजस्य बनेगा. संतान सुख मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. शिक्षा में प्रगति और निर्माण कार्य में बाधा आयेगी. 

🌹कर्क राशि 
उपाय- ॐ कलीं कृष्णाय नमः

आज समस्या से थोड़ी निजात मिलेगी. कारोबार से लाभ मिलेगा. राजकाज के कार्य में अच्छा परिणाम आएगा. साझेदारी से लाभ होगा. साझेदारी से लाभ होगा। शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. कार्य में उत्साह बनेगा. मित्रों का साथ मिलेगा. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा. 

🌹सिंह राशि 
उपाय- ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः  

आज अकस्मात व्यय होगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. प्रतिष्ठा यश ख्याति प्राप्त होगी. समस्या का समाधान होगा. कुटुम्बजनों में प्रसन्नता रहेगी. धन का लाभ होगा. मानसिक शांति मिलेगी. कार्य में विजय प्राप्त होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. 

🌹कन्या राशि 
उपाय-  श्री गणधीपतये नमः 

आज  धन का लाभ होगा. किसी प्रियजन से मुलाकात होगी. पराक्रम प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. अफसरों से सम्बन्ध मधुर बनेंगे. नौकरी में उन्नति होगी. व्यापार में विस्तार होगा. दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी. राजनीतिक सहयोग लेने में सफल होंगे.

🌹तुला राशि 
उपाय- ॐ कलीं गोविन्दाय नमः  

आज कारोबार में प्रगति होगी. कोई अच्छा समाचार मिलेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. राजकाज में सफलता प्राप्त होगी. धन का लाभ होगा. कारोबार में विस्तार और लाभ होगा. संतान का सहयोग मिलेगा. धर्म कार्य सम्पन्न होंगे. पराक्रम में वृद्धि होगी. 

🌹वृश्चिक राशि 
उपाय- ॐ हं हनुमते नमः 

आज  स्वास्थ्य लाभ होगा. अकस्मात व्यय होगा और दूरसमीप की यात्रा होगी तथा पारिवारिक सुख मिलेगा. कारोबार में सहयोग मिलेगा. कठिनाइयां दूर होगी. योजना का विस्तार होगा. शिक्षा पर धन खर्च होगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.

🌹धनु राशि
उपाय- ॐ कलीं रामाय नमः  

आज धन का लाभ होगा. परिवार का सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी पर धन खर्च होगा. शिक्षा का लाभ मिलेगा। व्यापार में लाभ होगा. शिक्षा में लाभ मिलेगा. उदरविकार होगा. कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. धन का लाभ मिलेगा. भाग्यवश सुखद समाचार मिलेगा. 

🌹मकर राशि 
उपाय- ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः  

आज घर में प्रसन्नता का समाचार मिलेगा. मन खुश रहेगा. कार्य में उत्साह बनेगा. निर्माण कार्य में प्रगति होगी. पत्नी के स्वास्थ्य में कष्ट रहेगा. दैनिक कार्य में बाधाएं आयेंगी. राजकाज में विलम्ब होगा. निर्माण में प्रगति होगी. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है.

🌹कुम्भ राशि 
उपाय- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः  

आज दिनचर्या अच्छी रहेगी. मन प्रसन्न रहेगा. दूरसमीप की यात्रा होगी. आंशिक धन लाभ होगा. व्यय अधिक होगा. कारोबार से आर्थिक लाभ पहले से बढे़गा. राजकाज में वृद्धि होगी. शिक्षा में लाभ मिलेगा. विरोधी सक्रिय रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. 

🌹मीन राशि 
उपाय- ॐ कलीं केशवाय नमः 

आज संतान से मन प्रसन्न रहेगा. कारोबार में धन लाभ होगा. व्यापार में विस्तार होगा। मित्रों का सहयोग मिलेगा. नई योजनाएं बनेंगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
aaj ka rashifal 1 january 2024 today horoscope monday rashifal cancer to aquarius zodiac sign day prediction
Short Title
आज सोमवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़ें मेष से मीन तक का भाग्यफल
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Rashifal
Caption

Aaj ka Rashifal

Date updated
Date published
Home Title

आज सोमवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, यहां पढ़ें मेष से मीन तक का भाग्यफल

Word Count
743