Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 08 अक्टूबर 2024 मंगलवार का दिन (08 October 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
मेष राशि
आज आपका पूजा-पाठ में लगेगा. लाभ के अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनेगा. व्यापार में पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा. नौकरी में अधिकारी का सहयोग और विश्वास मिलेगा. पारिवारिक व्यस्तता रहेगी. परिवार के साथ स्थानीय धर्मस्थल की यात्रा का योग है. कार्यों में विलंब होगा. विवेक से कार्य करें.
वृषभ राशि
आज अनुकूल रहेगा. परिवार के सहयोग से दिन उत्साहपूर्ण रहेगा. धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में काम और ईमानदारी की प्रशंसा होगी. मशक्कत करने से लाभ होगा. व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी. चिंता होगी. शत्रु पराजित होंगे. बकाया धन वसूल होगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.
मिथुन राशि
आज काम में सफलता मिलेगी. यात्रा के योग हैं. नौकरी में उन्नति होगी. विवेक से काम लेंगे तो सारे काम आसानी से होते जाएंगे. कारोबार में नए अनुबंध होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. कलह से बचें. पेट रोग से पीड़ित होने की आशंका है.
कर्क राशि
आज कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. यात्रा सफल रहेगी. आज देव दर्शन के लाभ मिलेंगे. मातृ पक्ष की चिंता बनी रहेगी. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें. नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे. धन आगमन की संभावना है. मित्र मिलेंगे. विवाद न करें. कानूनी बाधा दूर होगी.
सिंह राशि
आज का दिन मिश्रित रहेगा. नई योजना में लाभ की संभावना है. व्यापार में आगे बढ़ने के योग हैं. लाभ होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. अनजाना भय सताएगा. शत्रु शांत होंगे. प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें. वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतें.
कन्या राशि
आज का दिन शुभ रहेगा. सामाजिक यश-सम्मान प्राप्त होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. बुद्धिपूर्वक कार्य करने से नौकरी में लाभ होगा. शत्रु से परेशान होंगे. पार्टी या पिकनिक का आनंद मिलेगा. शारीरिक पीड़ा होगी. बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. नेत्र पीड़ा की आशंका बन रही है. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
तुला राशि
आज भूमि या भवन खरीद संबंधी योजना बना सकते हैं. पारिवारिक उन्नति होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. नौकरी में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा. दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है. भागदौड़ रहेगी.
वृश्चिक राशि
आज परिवार सहित पार्टी या पिकनिक का आनंद उठाएंगे. व्यापार में लाभ और पराक्रम ठीक बना रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अधूरे कामों में गति आएगी. मन में हानि का भय बना रहेगा. बाहरी क्षेत्र से कलहकारी वातावरण बनेगा. लेनदेन में सावधानी रखें.
धनु राशि
जो धन आगमन का सुख लेंगे. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. कुछ अतिरिक्त आय होगी. माता को कष्ट रहेगा. भय, पीड़ा या भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. शत्रु पर विजय हासिल करेंगे. खुशी के समाचार मिलने की संभावना है. बुरी संगत से हानि हो सकती है.
मकर राशि
आज पुराने मित्रों और संबंधियों से होगी. व्यापारिक प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा और लाभ के योग बनेंगे. परिवार में कलह होने की आशंका है. अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें. खानपान का ध्यान रखें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी.
कुंभ राशि
आज शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र और संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. विरोध बढ़ने की आशंका है. धनहानि और गृहस्थी में कलह के योग हैं. बीमारी से ग्रसित होने की आशंका है. नौकरीपेशा लोगों की कार्यसिद्धि की संभावना बन रही है.
मीन राशि
के लोगों की सामाजिक मान प्रतिष्ठा में आज वृद्धि होगी. व्यापार में यात्रा संभावित है. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. रोजगार में वृद्धि होगी. बाहर जाते समय सावधानी बरतना जरूरी होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी. शत्रु दबे रहेंगे. कलह-अपमान से बचें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धनु और कुंभ वालों को हो सकती है धन हानि, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल