Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 08 फरवरी 2025 शनिवार का दिन (08 February 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा..
🌹-मेष राशि
आज के दिन लाभदायक रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आय में वृद्धि होगी. घर परिवार में खुशहाली रहेगी. मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात का अवसर मिलेगा. वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन लाभ में वृद्धि करेगा. बड़े अधिकारी से मनमुटाव नुकसानदायक रहेगा. नए संबंध से भाग्य चमकेगा. शत्रु आपके सामने कमजोर पड़ेंगे.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. फालतू समय बर्बाद न करें. संतान से जुड़ी समस्याओं को हल करने में आज का दिन व्यतीत होगा. किसी प्रतियोगिता में आपकी जीत हो सकती है. किसी खास उपलब्धि से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.
🌹-मिथुन राशि
किसी से सोच-समझकर बोलें. स्वास्थ्य आज नरम गरम रहेगा. लंबे समय से रुका कार्य पूर्ण होने के योग हैं. उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. पहले पहर में छुटपुट लाभ की संभावना है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कुछ मुद्दे हल हो जाएंगे. कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता, एक बार अनुभव हो जाए तो बस दुनिया अपनी मुट्ठी में समझिए.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन जोखिम के कार्य टालें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. किसी की आलोचना की ओर ध्यान न देकर अपना काम करते रहें. आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी. आप अपने सामाजिक क्षेत्र में मेलजोल बढ़ाने में कामयाब होंगे.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन खानपान सयंमित रखें. साधु-संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा. आज शत्रुओं के षड्यंत्र, लोक विवाद से बचने का प्रयास करें. अनावश्यक दुश्चिन्ताओं से मन क्षुब्ध रहेगा. नई उपलब्धियां कड़ी मेहनत से मिलेंगी. सामाजिक उत्तरदायित्व भी बढ़ेगा.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन यात्रा का योग बनेगा. कामकाज में तत्परता से लाभ होगा. स्वजनों से सुख मिलेगा. रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. विपरीत परिस्थिति में क्रोध हो तो उसपर काबू रखें. सूर्यास्त के समय अचानक लाभ होने के योग हैं. स्वस्थ का ध्यान रखें .
🌹-तुला राशि
आज के दिन किसी भी अपरिचित पर अंधविश्वास न करें. आलस हावी रहेगा. पद और अधिकार की महत्त्वाकांक्षा अन्तर्विरोध को जन्म देगी. समस्याओं के सही समाधान न मिलने से मानसिक अशांति रहेगी. दूर-समीप की यात्रा का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित हो सकता है. व्यावसायिक शिथिलता और गृह प्रपंच से मन क्षुब्ध रहेगा.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन परिजनों के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते है. नए वस्त्र की प्राप्ति होगी. परिवार में मांगलिक अनुष्ठान होने के योग हैं. आध्यात्मिक उन्नति के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. अधिकारी वर्ग से अच्छी निभेगी. किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि भी आज बन सकती है. नेगेटिव विचारों से बचें. शाम के वक्त संतान पक्ष से अचानक शुभ समाचार मिल सकता है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. मानसिक शांति के लिए यात्रा पर निकल सकते हैं. आपका मजाक दूसरे पर भारी पड़ सकता है. किसी विशेष घटनाक्रम के अंतर्गत रुका धन आश्चर्यजनक रूप से प्राप्त हो जाएगा.
🌹-मकर राशि
आज के दिन शुभ रहेगा. आज बड़ी-बड़ी कल्पनाओं को सिद्ध होते हुए देख सकते हैं. आज कार्यक्षेत्र में अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन हो सकती है. पराक्रम वृद्धि से शत्रुओं का मनोबल टूटेगा. दिन के उत्तरार्ध में अतिथियों के अचानक आगमन से व्यय भार बढ़ेगा.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन शुभ रहेगा. आय में वृद्धि होगी. समाज में मान सम्मान मिलेगा. माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उत्तरार्ध की वृद्धि अस्थिरता को जन्म देगी. वाहन या भूमि खरीदने या फिर स्थान परिवर्तन का सुखद संयोग भी बन सकता है. घर गृहस्थी के उपयोग की प्रिय वस्तु खरीदी जा सकती है.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आलस हावी रहेगा. आप यदि व्यापारी हैं तो आज अनावश्यक परिश्रम करना पड़ेगा. सरकारी नौकर हैं तो वरिष्ठ अधिकारी का कोपभाजन बनना पड़ सकता है. सायंकाल में लाभ के अवसर हाथ आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
तुला और मीन राशि के जातकों पर आज आलस रहेगा हावी, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल