Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 05 मार्च 2025 बुधवार का दिन (05 March 2025) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹-मेष राशि
आज के दिन धन लाभ आवश्य होगा लेकिन आज आपको धन खर्च करने में थोड़ा परेशानी होगी .शिक्षा ग्रहण कर रहे आपने किसी लक्ष परिवार का कोई सदस्य ईसा काम करेगा जिससे आपका व आपके परिवार का नाम रोशन होगा .वहुदिनों से बहु प्रतीक्षित कार्य पूरा हो सकते है.जीवनसाथी के सेहत को लेकर आज चिंतित रह सकते हैं .आज किसी व्यक्ति का ना चाहते हुए भी सहयोग अथवा कोई अप्रिय कार्य करना पडेगा. खर्च करने में कृपणता दिखाएंगे.
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .आँख गले संबंधित रोग से ग्रसित हो सकती है .घर के वातावरण सकारात्मक रहेगा.दिन सकारात्मक दिखाई दे रहे है .दिन का अधिकांश समय शांति से व्यतीत होगा.थोड़ी आर्थिक परेशानियां रह सकती है परंतु आज आप मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे.पुराने मित्रों व परिजनों से मुलाक़ात होगी.आपकी बुद्धि विवेक की प्रशंसा होगी.फिर भी आज आप बाहर की अपेक्षा घर में समय बिताना पसंद करेंगे.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन परिस्थितियां विपरीत होने पर भी घर में तालमेल बना रहेगा .महिलायें अधिक बोलने की आदत से परेशान रहेंगे.स्वयं अथवा किसी पारिवारिक सदस्य का स्वास्थ्य अचानक खराब होने के कारण व्यर्थ की चिंता रहेगी दवाओं पर खर्च बढ़ेगा.दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा.विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग हैं.यात्रा के योग बन रहे हैं.
🌹-कर्क राशि
आज के दिन अधिकांश भाग आशा से अधिक शुभ रहेगा.महिलाये अपने वाणी पर संयम रखें .बेरोजगारों को थोड़ा प्रयास करने पर रोजगार उपलब्ध हो सकता है.लेकिन आज आपका हाथ खुला रहने और खर्च भी अचानक होने से थोड़ी असहजता रहेगी परन्तु स्थिति पूर्ण रूप से आपके नियंत्रण में ही रहेगी.भाग्योन्नति के योग बनेगे.परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. सेहत मे सुधार रहेगा.
🌹-सिंह राशि
आज के दिन दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है .घर परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा .परिवार में किसी सदस्य के विवाह के प्रस्ताव आएंगे .घरेलू परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.मध्यान बाद पेट सम्बंधित शिकायत रहने एवं अन्य शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा.आस पास का वातावरण भी विरोधाभासी रहने से मन में वैराग्य उत्पन्न होगा.आध्यत्म के प्रति अधिक रुचि दिखाएँगे.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन घर में मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा .नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा .व्यापार अच्छा चलेगा .परन्तु आज प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाना ही बेहतर रहेगा अन्यथा धन और पारिवारिक मान हानि हो सकती है.किसी मांगलिक आयोजन में जाने के कारण अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा फिर भी आनंददायक वातावरण मिलने से खर्च व्यर्थ नहीं लगेगा.स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी.
🌹-तुला राशि
आज के दिन धार्मिक गतिविधि में शामिल होंगे .घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी .घर के बुजुर्ग लोगों के स्वास्थ पर विशेष ध्यान देने के प्रयास करें .आज के दिन परिश्रम के साथ धैर्य भी रखना पड़ेगा तभी दिन से सार्थक फल पा सकते है.मध्यान बाद से स्थिति लाभजनक बनने लगेंगी.धार्मिक गतिविधियों में भी सक्रियता दिखाएँगे.आज आप किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्यो से खुद को दूर रखने का हर संभव प्रयास करेंगे जिससे सम्मान के पात्र बनेंगे.सेहत गले छाती संबंधित समस्या हो सकती है.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन मिश्रित फलदायक रहेगा.मध्यान तक वाणी का रूखापन रहेगा, जिससे कार्य क्षेत्र एवं घर का वातावरण बिगड़ेगा.इसके बाद विवेक से कार्य करेगें.धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने से मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी.दोपहर के बाद किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है.दोपहर के आस पास से स्वास्थ्य में भी उतार चढ़ाव बनेगा.घर के सदस्य आपसे किसी न किसी कारण से नाराज रहेंगे.सेहत में कोई नए छोटे मोटे विकार आ सकते है.
🌹-धनु राशि
आज के दिन अचानक धन लाभ होने से आपको काफ़ी राहत मिलेगी .नौकरी से जुड़े जातकों को कोई बड़ा लाभ मिल सकत है .स्थायी संपत्ति में वृद्धि होगी. हठी प्रवृति रहने से व्यापार में हानि एवं प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है घरेलू अथवा कार्य क्षेत्र पर महत्त्वपूर्ण कार्य को अनुभवियों के परामर्श के बाद ही करें .दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आने लगेगी.आपके लिए निर्णय सफल होने से प्रातः जो आपसे विपरीत व्यवहार कर रहे थे वो भी स्वार्थ सिद्धि करने लगेंगे.
🌹-मकर राशि
आज के दिन कुछ समय आपने मित्रों के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे, जिससे पुरानी यादें ताज़ा होंगी. क़र्ज़ से बचें. सेहत के संबंधित छोटी मोटी समस्याएं हो सकते है .प्रारंभिक भाग आलस्य में खराब होगा इसके बाद का समय लापरवाह रहने के बाद भी सुख-शांति से बितायेंगे.प्रतिस्जनों से मेल मिलाप रहेगा.मित्र प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर खुल कर विचार करेंगे.आज स्वभाव में ज्यादा खुलापन भी ना रखें मन का भेद अन्य को देने से हानि भी हो सकती है.परिजनों से लाभ होने की संभावना है.
🌹-कुंभ राशि
आज के दिन प्रत्येक कार्य में सावधानी रखने की सलाह है.जल्दबाजी में लिए गए निर्णय के कारण धन के साथ सम्मान की भी हानि हो सकती है.आर्थिक दृष्टिकोण से दिन निराश करेगा आवश्यकता के समय उधार भी नही मिलेगा.घर मे भी किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा मन में गलत विचार की भरमार रहने से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा.सर अथवा अन्य शारीरिक अंग दर्द होते अनुभव होंगे.
🌹-मीन राशि
आज के दिन आपको मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस कराएगा.जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा .पुरानी यादें ताज़ा होंगी .आपनी वस्तुएं संभालकर रखें .घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी इस पर अधिक खर्च भी रहेगा.कार्य व्यवसाय में नए सम्बन्ध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग भी खुलेंगे.पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति से आज पीछे नहीं हटेंगे.सेहत को लेकर कुछ समय के लिये भी की स्थिति बन सकती है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Aaj ka Rashifal
धनु और मकर वालों को होगा लाभ, जानें आज मेष से मीन तक की राशियों का भाग्यफल