डीएनए हिंदीः आज गुरुवार 2 मार्च का दिन कई राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टी से लाभप्रद होगा, वहीं कुछ के लिए नौकरी से लेकर निवेश तक में जोखिम के आसार है, तो चलिए विस्तार से जानें कि आज कि राशियों के लिए लाभ योग है और किस सतर्क रहने की जरूरत है.

मेष राशि – आज वाहन सुख का विस्तार होगा. पूर्व निर्धारित कार्यों में सफल रहेंगे. भविष्य की चिंता सताएगी. जीवनसाथी के साथ छोटा विवाद होने की संभावना है, इसलिए किसी भी तरह के वाद-विवाद में पड़ने से बचें. आपको धैर्य रखना होगा.

वृषभ राशि – नौकरी और व्यवसाय के लिए आज अच्छा समय है. आपको आपकी उपलब्धियों के अनुसार उचित परितोष प्राप्त हो सकता है. आर्थिक मामलों में वृद्धि और बेहतरी के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं. आपका समाज में नेटवर्क बढ़ेगा और आपकी छवि भी निखरेगी.

मिथुन राशि – आज आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेगा. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन फेवरेबल रहेगा. आप किसी नये कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. अचानक से कोई सोर्स ऑफ इनकम जनरेट हो सकता है.

कर्क राशि – आज सम्बंधो में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति है. व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं. जहां तक संभव हो, फालतू की यात्रा कम करें. कारोबार के बड़े-बड़े निर्णय लेने अथवा विकास की योजनाओं पर गौर देने को यह महत्वपूर्ण है कि आप पूरी जांच-परख करके ही ऐसा करें.

सिंह राशि – आज आप में से कुछ कई क्षेत्रों में सकारात्मक विकास देखेंगे. महत्वाकांक्षी उपक्रमों में निवेश करके आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यवसाय विस्तार की योजनाएं बनाई जाएंगी और यदि बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की इच्छा है तो वह भी आपको प्राप्त हो जाएगा.

कन्या राशि – आज किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा. घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी. इस राशि के लवमेट के लिए आज का दिन खास है. आपको थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है.

तुला राशि – तुला राशि को मित्रों का सहयोग मिलेगा. संतान को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. भौतिक सुख द यात्रा की भी संभावना है. लाभप्रद सौदा करेंगे एवं आपके भागीदार व सहयोगी आप लोगों को अपना बेहतर सहयोग देंगे.

वृश्चिक राशि – प्रेमियों के लिए आज का समय अनुकूल है. जो लोग प्रेम विवाह की प्रतीक्षा में थे, उनकी भी मुराद अब पूरी होने वाली है. संतान को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है, अतः उसका ध्यान रखें. किसी खोई हुई वस्तु के मिलने से ख़ुशी होगी.

धनु राशि – आज आप अपने माता-पिता के साथ शॉपिंग के लिए जायेंगे. आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है. इस राशि के जो लोग पर्यटन से जुड़े हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको परिवार में किसी बड़े काम की बागडोर मिल सकती है, जिसमें आप सफल भी रहेंगे.

मकर राशि – अपने परिवार की भावनाओं को समझकर अपने गुस्से पर काबू रखें. दफ्तर में आप तारीफ पाएंगे. वाहन चलाते वक्त आपको सावधानी बरतनी आवश्यक रहेगी. आपके पास रहने वाले आपसे कोई बड़ी बात छुपा सकते है.

कुंभ राशि – आज आप अपना काम बहुत सलीके से करेंगे. आपकी व्यावसायिक योग्यता विकसित होगी. नए उद्यम में सफलता मिलेगी. आप अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण प्रचुर सम्मान प्राप्त करेंगे. आप प्रभावशाली एव प्रसिद्ध रहेंगे.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aaj-ka-arthik-rashifal-2-march-2023-Thursday-daily-financial-horoscope-prediction money-job future
Short Title
कन्या-वृश्चिक-मकर वालों के लिए बन रहा आज शुभयोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pandit Divyank Shastri
Caption

Pandit Divyank Shastri

Date updated
Date published
Home Title

कन्या-वृश्चिक-मकर वालों के लिए बन रहा आज शुभयोग, जानें मेष से मीन तक का आर्थिक राशिफल