डीएनए हिंदीः आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा और गुरुवार का दिन है. पूर्णिमा सुबह 9 बजकर 37 मिनट तक होगी और उसके बाद पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जायेगी. आज दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मृगशिरा नक्षत्र लग जायेगा.आज स्नानदान की पूर्णिमा है. आज देर रात 3 बजकर 12 मिनट तक साध्य योग रहेगा. तो चलिए जानें आज का दिन आपकी राशि के लिए कैसा होगा.
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन भी अस्त-व्यस्त रहने से मनोकामना अधूरी रह सकती है. मध्यान तक जोखिम वाले कार्यों से बचने का प्रयास करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. आज कार्य क्षेत्र पर किसी से ना उलझें, पद एवं प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है. सांसारिक गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण स्वयं की अनदेखी करनी पड़ेगी परन्तु इसके बदले धन लाभ होने से संतोष रहेगा. दोपहर बाद धर्म-कर्म में अधिक रुचि रहेगी धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थिति देंगे. घर के बुजुर्गों से नए अनुभव मिलेंगे. पत्नी संतान का सुख मिलेगा.
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज आप कार्यो की भरमार रहने के कारण भ्रमित हो सकते है. परिश्रम का उचित फल नहीं मिलेगा दोपहर तक कार्यो में व्यवधान आने से निराश रहेंगे परन्तु संध्या के समय किसी परिचित के सहयोग से लाभ होने से खर्च निकल जाएंगे. लेकिन संध्या का समय शारीरिक रूप से सावधानी बरतने का है आकस्मिक दुर्घटना अथवा किसी अशुभ समाचार के मिलने से मन परेशान होगा. सरकारी कार्य आज भी निरस्त करें. परिवार के प्रति अधिक भावनात्मक बनेंगे. आध्यात्म में रूचि होने पर भी समय नहीं दे पाएंगे. व्यसनों से दूर रहें.
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
रोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास आज फलीभूत होने से आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा. सार्वजनिक क्षेत्र से शुभ समाचार मिलने की संभावना है. बेरोजगार व्यक्तियों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना बनेगी. आज आपसे बहस में कोई नहीं जीत पायेगा लेकिन बड़बोलेपन के कारण महिलाओं के सम्मान में कमी होगी. दिन के उत्तरार्ध में कार्य भार बढ़ने से कमर अथवा अन्य अंगों में दर्द की शिकायत रहेगी. पारिवारिक वातावरण मिला जुला रहेगा. यात्रा आज किसी न किसी रूप में लाभदायक सिद्ध होगी.
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आंशिक शुभ रहेगा. पुरानी गलतियों या व्यवहार की कमी के कारण आज मन में ग्लानि रहेगी. सेहत भी आज थोड़ी विपरीत रहने से मन की बहुप्रतीक्षित इच्छा अधूरी रह सकती है परन्तु आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा. थोड़े परिश्रम से आशा से अधिक मुनाफा कमा सकते है इसके लिए कुछ अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. आज शेयर सट्टे में निवेश शीघ्र लाभ देगा. पैतृक संपत्ति के कार्य अधूरे रह सकते है. घरेलू सुख सामान्य से उत्तम रहेगा. आज कही सुनी बातों पर विश्वास ना करें.
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज दिन का पहला भाग आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहने से धन की कमी अनुभव होगी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर कीसी से कर्ज लेने की नौबत भी आ सकती है. आस-पडोसी की गलतियों को आज नजरअंदाज करें अन्यथा छोटी बात बड़ा विवाद खड़ा कर देगी. परिजनों की सहानुभूति मानसिक कमजोरी दूर करेगी. धार्मिक गतिविधियों में भी फिजूल खर्ची पर नियंत्रण रखें. अल्प धन लाभ होगा. मध्यान बाद स्थिति में सुधार तो आएगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही भी बढ़ने से कोई खास लाभ नही उठा पाएंगे.
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन भी ग्रह स्थिति घर बाहर उथल पुथल कराएगी में आपको घरेलु मामलो में विशेष सावधानी बरतने की आयवश्यक रहेगी. रूठने-मनाने में दिन का कुछ भाग व्यर्थ हो सकता है. बुजुर्ग वर्ग भी आज आपकी विचारधारा के विपरीत सोच रखेंगे जिससे तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी. कार्य क्षेत्र पर अन्य व्यक्ति आपकी लाचारी का फायदा उठा सकता है. आज किसी के आगे समर्पण ना करें थोड़ा धैर्य रख मध्यान बाद की प्रतीक्षा करें परिस्थितियां सुधारने पर राहत मिलने लगेगी. आज बाहरी व्यक्ति से मन के भेद प्रकट ना करें. सेहत अकस्मात खराब हो सकती है.
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा. दिन के पहले भाग में आर्थिक दृष्टिकोण से संतुष्टि रहेगी. कार्य क्षेत्र पर बिक्री बढने से धन की आमद होगी. व्यक्तित्व का भी विकास होने से सामाजिक छवि बेहतर बनेगी. लेकिन धन हाथ मे आने के बाद दिमाग उटपटांग कामों में उलझेगा साथ ही कुछ समय के लिये पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा. घर में किसी विवाद के बढ़ने की सम्भवना है. मौन दर्शक बनकर रहने में ही भलाई है. सेहत में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है. अतिआवश्यक कार्य दोपहर बाद करना ही हितकर रहेगा.
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन मिला-जुला रहेगा. सेहत लगभग सामान्य रहेगी. आज कई दिनों से लटके किसी अनुबंध के आगे बढ़ने से धन लाभ की कामना अधूरी रहेगी. व्यवसाय के ऊपर अधिक ध्यान देने के बाद भी कार्य विलम्ब से पूर्ण होंगे लाभ के कई अवसर मिलेंगे परन्तु धनागम के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. संध्या बाद आवश्यकता अनुसार धन की पूर्ति हो जाएगी. आज कार्य क्षेत्र पर आपकी लापरवाही के चलते अधिकारी वर्ग गर्म हो सकते है. स्टेशनरी अथवा प्रिंटिंग के कार्य से जुड़े जातको को आकस्मिक नए अनुबंध मिल सकते है. परिवार के लिए आप कुछ नया करेंगे.
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन कार्य क्षेत्र पर व्यस्तता अधिक रहेगी हाथ में लिए अनुबंध समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण आलोचना हो सकती है. स्वभाव से भी आज ढीलापन रहने के कारण भागदौड़ वाले कार्यो से बचने का प्रयास करेंगे. लेकिन फिर भी आज कार्य क्षेत्र पर अधिकांश कार्य अपने ही बलबूते करना पड़ेगा. सहकारी कार्य लेट-लतीफी के कारण अधूरे रहेंगे. नयी योजनाओं को हाथ में लेने से पहले हानि-लाभ की समीक्षा कर लें. संध्या के बाद आर्थिक विषयों में सफलता मिलेगी. यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी लेकिन आज टालना ही बेहतर रहेगा. सिर अथवा कमर से निचले भाग में समस्या बनने की सम्भवना है.
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप अधिक लापरवाह रहने के कारण हानि उठा सकते है. प्रातः काल से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने के बाद भी अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा. नौकरों के ऊपर ज्यादा विश्वास भी हानि का कारण बन सकता है. कार्य क्षेत्र पर चोरी जैसी गतिविधि अथवा आप पर आरोप लगाए जा सकते है सावधान रहे. वाणी में कठोरता रहने से घर में कलह होने की सम्भवना है. आर्थिक लेन-देन लिख कर ही करें. संध्या का समय थकान वाला रहेगा कोई नापसंद कार्य भी करना पड़ सकता है. शारीरिक कमजोरी अनुभव करेंगे.
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले कुछ दिनों से बेहतर रहेगा. कार्य क्षेत्र से अतिरिक्त आय होगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होने से भी धन के स्त्रोत्र बढ़ेंगे लेकिन आज हाथ खुला रहने से भविष्य में बड़े खर्च की योजना भी बनेगी. सामाजिक गतिविधियों में पूरा समय ना दे पाने से लोगो से दूरी बन सकती है. संध्या का समय पूर्वनियोजित रहेगा पर्यटन पार्टी की योजना बनाई जाएगी. उत्तम भोजन के साथ गृहस्थ का सुख मिलेगा. सन्तानो के ऊपर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा. सेहत छोटी मोटी व्याधि को छोड़ सामान्य रहेगी.
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज दिन के पूर्वार्ध में आपको परिश्रम के अनुसार फल ना मिलने से मानसिक पीड़ा हो सकती है. दिमाग में नए-नए विचार आने से किसी ठोस निर्णय लेने में परेशानी होगी. नई वस्तुओ की खरीददारी अथवा नये कार्य में निवेश आज ना करें. उत्तरार्ध के बाद स्थिति बेहतर होने लगेगी. धन की आमद होने से वित्तीय आयोजन कर पाएंगे. थोक के व्यवसायी आज निवेश कर सकते है आगे लाभ होगा. परिवार में किसी के बीमार होने से धन का व्यय भी रहेगा परन्तु शांति भी रहेगी..
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
आज परेशानियों का सामना करेंगी ये राशियां, जानें मेष से मीन तक के लिए कैसा होगा गुरुवार