डीएनए हिंदीः आज रविवार का दिन सभी राशियों के लिए मिलाजुला रहने वाला है. कुछ का भाग्य चमकेगा तो कुछ के लिए दिन थोड़ा भारी होगा. चलिए जानें आज आपकी राशि के लिए दिन कैसा बीतने वाला है. 

मेष : व्यापारियों के लिए समय ठीक नहीं है, किसी को उधार पैसा देने से बचें‌. कोई पुराना उधार आपको टेंशन दे सकता है‌. नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें‌. ऑफिस में परेशानी हो सकती है‌. किसी बात का टेंशन हो सकता है‌. किसी से विवाद भी हो सकता है‌. मानसिक तनाव बढ़ेगा‌.  पार्टनर की किसी बात पर मूड खराब हो सकता है‌. मौसमी बीमारियों से बचें‌. खाने-पीने का खास ध्यान रखें‌.

वृष : सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे‌. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है‌. संतान से सहयोग मिलेगा‌. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है‌. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर से प्रेम और सहयोग कम ही मिलेगा‌.

मिथुन : बिजनेस में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं‌. पार्टनर से आपको सहयोग मिल सकता है‌. पार्टनर का सुझाव आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है‌. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है‌. फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है‌. आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. अच्छा और मीठा बोलकर आप अपने काम पूरे करवा लेंगे‌. सेहत को लेकर टेंशन बढ़ सकती है‌. भोजन में सावधानी रखें‌.

कर्क : कार्यस्थल पर वातावरण आपके हिसाब का नहीं होने से मूड खराब होगा‌. लव लाइफ की अनबन में कोई फैसला नहीं कर पाएंगे‌. रोजमर्रा के कामों की परेशानियां बनी रह सकती है‌. आपके वो काम भी पूरे नहीं हो पाएंगे जिनकी प्लानिंग आपने कर रखी थी‌. विवाद और प्रतिस्पर्धा से बचने की कोशिश करें‌. किसी पर डिपेंड न रहें‌. सेहत संबंधी उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं‌.

सिंह : आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा‌. आज आप लोगों को भी प्रभावित करेंगे‌. आपके सोचने का तरीका लोगों को पसंद आएगा‌. आपकी दी गई सलाह से लोगों को फायदा होगा‌. किसी अच्छी खबर का इंतजार आपको रहेगा‌. लव लाइफ के लिए दिन सामान्य है‌. पार्टनर आपकी भावना समझेगा‌. जोड़ों का दर्द भी आपको परेशान कर सकता है‌.

कन्या : परिवार की मदद मिल सकती है‌. आपकी मानसिक संतुलित रहेगी और इससे आपके पारिवारिक जीवन में भी खुशी मिल सकती है‌. काम पूरे हो सकते हैं‌. आज आपको करियर और निवेश के क्षेत्रों में कुछ नए और शानदार मौके भी मिल सकते हैं‌. पैसों की और परिवार की स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए‌. सेहत में भी सुधार हो सकता है‌. बहुत दिनों से चली आ रही सेहत संबंधी परेशानी में राहत मिल सकती है‌.

तुला : आपको मेहनत से सफलता मिलेगी‌. आपकी इच्छाएं पूरी भी हो जाएंगी‌. प्रमोशन मिलने के पूरे चांस भी बन रहे हैं‌. किसी भी तरह का मौका न जाने दें‌. आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको जरूरी मदद मिलती जाएगी‌. आप लोगों से अपने काम निकलवाने में बहुत हद तक सफल रहेंगे‌. दिन अच्छे से बीतेगा‌. आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

वृश्चिक : पैसों के मामलों में नुकसान हो सकता है‌. कुछ कानूनी मामलों में आप उलझ सकते हैं‌. समय का ध्यान रखें‌. कुछ खास कामों आपको ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है‌. आज अचानक होने वाले किसी घटनाक्रम पर आप तुरंत कोई फैसला लेने से भी बचें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌. थोड़ी थकान भी हो सकती है‌.

धनु : शेयर मार्केट में सोच - समझकर निवेश करें‌. आज आप बॉस के साथ अपने संबंधों को लेकर थोड़े सावधान रहें‌. जो लोग आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण हैं, वे आज आपको थोड़ा परेशान भी कर सकते हैं‌. आपको अपनी बात रखने का अवसर थोड़े समय बाद मिलेगा‌. कोई खास काम पूरा होने की उम्मीद थी, आज वो पूरा न हो तो तनाव में न आएं‌. आज आपको थोड़ा धैर्य रखना चाहिए‌. शांति से दिन निकाल लें‌. आपकी सेहत सामान्य रहेगी‌.

मकर : आपको नुकसान हो सकता है‌. दिखावे और आडंबर से दूर रहें‌. परिवार में आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ बहस हो सकती है‌. एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है‌. आज आपको पैसों के मामले में सावधान और चौकन्ना रहना होगा, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है‌. आप थोड़े परेशान भी रहेंगे‌. पार्टनर के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं‌. सेहत के लिहाज से सितारे कमजोर रहेंगे‌.

कुंभ : करियर संबंधी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है‌. दुश्मनों पर आप हावी रहेंगे‌. पुराने विवाद भी सुलझाने की कोशिश करेंगे और स्थिति अपने फेवर में कर लेंगे‌. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है‌. कुछ उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं‌. आज नए लोगों से मुलाकात होगी‌. आपको मदद भी मिल सकती है‌. बिजनेस में कुछ नया करने में सफल भी हो सकते हैं‌. सेहत के मामले में संभलकर रहें‌.

मीन : करियर से जुड़े संवेदनशील फैसले लेने में आज आप सावधानी रखें‌. सोच-समझकर निवेश करें‌. आज आप कोई खास काम भूल सकते हैं‌. आपके कामकाज में गलतियां हो सकती हैं‌. दूसरे लोग भी अपने हिस्से का काम आपको दे सकते हैं‌. आज आप जरूरत से ज्यादा थक भी सकते हैं‌. लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं‌. सेहत पर ध्यान दें, छोटी-छोटी परेशानियां बढ़ सकती हैं‌.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
25 december sunday Aaj ka rashifal Taurus Sagittarius Aries to Pisces horoscope prediction
Short Title
वृष और धनु को रहना होगा सतर्क, जानें मेष से मीन तक का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyotishacharya Pritika Majumdar
Caption

Jyotishacharya Pritika Majumdar

Date updated
Date published
Home Title

25 December Daily Horoscope: वृष और धनु को रहना होगा सतर्क, जानें मेष से मीन तक का हाल