डीएनए हिंदीः आज 2 जनवरी 2023 का दिन सिंह और कुंभ के लिए कुछ खास होगा. कई समस्याओं से मुक्ति मिलेगी तो कुछ सावधानी भी बरतनी होगी. चलिए इन दो राशियों का विस्तार से आज के दिन का हाल जानें.
सिंह | Leo (जिनका नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है)
आज लेन-देन के मामले को लेकर परेशान रह सकते हैं. परिवार के सदस्यों से झगड़ा करने से बचें. मन धर्म की ओर आकर्षित होगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. थकान रहेगी. शत्रु परास्त होंगे. बाधा दूर होकर लाभ होगा. आपके साथ के कुछ शरारती लोग आपके काम में दखलअंदाजी करने की कोशिश करेंगे. आज आपको परिवार वालों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आप उनके मन की बातों पर अपने मन की बातों को जान पाएंगे. आप कहीं घूमने फिरने भी जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे.
जीवनसाथी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. आज आपको किसी भी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा नहीं तो आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. जो लोग राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत अच्छा है उन्हें समाज में अपनी बेहतर छवि बनाने का मौका मिलेगा. इससे आप आने वाले समय में लाभ मिलेगा.
विद्यार्थी आज किसी ने विषय में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे, जो उन्हें आने वाले समय में काम आएगी. किसी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेहनत करेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को मन की बात बता सकते हैं और किसी रोमांटिक डिनर पर जाएंगे.
जहां प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. आज आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा, जिसके द्वारा आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती बनेगी.
कुंभ | Aquarius (जिनका नाम गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से शुरू होता है)
आज परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. आज आपके लिए खुशनुमा और शानदार दिन है. स्वास्थ्य व प्रतिष्टा के प्रति सचेत रहें. किसी आनंदोत्सव का निमंत्रण मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. शरीर कष्ट संभव है. समझदारी से काम लें और बातचीत कर मसले को सुलझाएं.आज आप कार्य क्षेत्र में पुरानी पहचान का लाभ उठाएंगे. सभी रुके हुए काम आसानी से पूरे होंगे यदि आप अपने बड़े भाई, बहनों की मदद से कोई काम शुरू करते हैं, तो उसमें आपको निश्चित तौर पर तरक्की मिलेगी.
आज आपका मन अध्यात्म की ओर अधिक रहेगा. आज आप किसी पार्टी पर जाएगी तो आपके किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूत बनाने में मदद करेंगे. परिवार में सभी लोग एक साथ मिलजुल कर रहेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.
आज आप अपने लिए कुछ खरीदारी करेंगे, और परिवार के लिए भी कुछ खरीदारी अवश्य करेंगे, लेकिन आपको अपने बजट को ध्यान में रखकर सभी कार्यों को करना होगा. नौकरी कर रहे जातक अपने नौकरी में खुश नजर आएंगे. व्यवसाय कर रहे जातकों को आज नए-नए अवसर प्राप्त होंगे.
आज आपको आय के निम्न स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमा पाएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ सुख भरे पल व्यतीत करेंगे. आज आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
संतान के भविष्य के लिए आप धन का निवेश करेंगे. अगर आप शेयर मार्केट में कुछ निवेश करना चाहते हैं, तो किसी से सलाह मशवरा करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2 January Leo-Aquarius Horoscope: सिंह और कुंभ राशि के लिए आज का दिन होगा बेहद खास, मिलेंगे कई लाभ